Dipika Kakar ने बताई प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह, बोलीं- 'ब्लीडिंग देखकर उड़ गए थे होश'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह बताते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Dipika Kakar ने बताई प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह, बोलीं- 'ब्लीडिंग देखकर उड़ गए थे होश'

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने 21 जून 2023 को अपने बेटे के जन्म के साथ मदरहुड की जर्नी की शुरुआत की है। हालांकि, उनकी डिलीवरी प्री-मैच्योर थी और उनके बेबी का जन्म समय से एक महीने पहले हुआ है। हाल ही में, दीपिका ने मां बनने के बाद पहला व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी डिलीवरी वाली रात की पूरी कहानी बताई है, साथ ही प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह का भी खुलासा किया है।

दीपिका कक्कड़ ने बताई प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह

दीपिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बच्चे के समय से पहले जन्म की पूरी कहानी बताते हुए कहा, ''हम शोएब के जन्मदिन के डिनर के बाद लगभग 1.45 बजे घर लौट आए थे। मैं जब सोने जा रही थी, तब मुझे पीरियड जैसा दर्द महसूस हुआ, मुझे लगा ये नॉर्मल होगा, लेकिन बाद में मैं घबरा गई, क्योंकि यह असामान्य था। ब्लीडिंग देखकर मैं डर गई थी। मैंने शोएब से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा।''

dipika kakar

जब ब्लीडिंग देखकर डर गई थीं दीपिका कक्कड़

उन्होंने आगे कहा, ''फिर शोएब ने डॉक्टर को कॉल किया और पूरी स्थिति बताई, तो डॉक्टर ने कहा कि डिलीवरी हो सकती है। उन्होंने करीब 3 बजे हमें अस्पताल आने की सलाह दी। मुझे रोने का मन हो रहा था, मैं चिंतित थी और कई विचार मन में आ रहे थे। मुझे ब्लीडिंग हो रही थी। तब शोएब ने मुझे शांत रहने को कहा और फिर हम हॉस्पिटल के लिए निकल गए।''

हॉस्पिटल जाते वक्त बच्चे से बात कर रही थीं दीपिका

दीपिका कहती हैं कि जब वह हॉस्पिटल जा रही थीं, तब वह डरी हुई थीं और लगातार अपने बच्चे से बात कर रही थीं। उन्होंने याद करते हुए बताया, “मैं कार में बैठी और बच्चे से बात की और उससे मूवमेंट करने के लिए कहा। मैं बहुत डर गई थी और फिर वो थोड़ा सा हिला। फिर मैंने खुद को संभाला और सभी ने मुझसे कहा था कि डिलीवरी के दौरान घबराना नहीं चाहिए। मां के लिए शांत रहना बहुत ज़रूरी है, जिससे सब आसान हो जाता है।''

dipika kakar

हालांकि, दीपिका को रह-रहकर तेज दर्द महसूस हो रहा था, लेकिन वह खुद को संभाले हुए थीं। उन्होंने बताया, ''जब तक मैं ओटी पहुंची, दर्द 15 मिनट के अंतराल पर हो रहा था। बच्चे का ईसीजी किया गया और हमें पता चला कि वह सामान्य था। उसके बाद मुझे आराम महसूस हुआ। मेरे मन में कई विचार थे, लेकिन मैं शांत रही। सबा और सनी को देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई। मैं हमेशा चाहती थी कि वह मेरी डिलीवरी के वक्त मौजूद रहे और वे वहां मौजूद थे।''

दीपिका की प्री-मैच्योर डिलीवरी थी, ऐसे में वह चाहती थीं कि शोएब ऑपरेशन थिएटर में उनके साथ हों। उन्होंने बताया, ''दर्द को बढ़ता देख डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए कहा, तो हमें अस्पताल बदलना पड़ा, क्योंकि दूसरे अस्पताल में एनआईसीयू नहीं था। जब मुझे ओटी में ले जाया गया, तो मैं चाहती थी कि शोएब मेरे साथ रहें और डॉक्टर ने इसकी परमिशन दे दी थी।''

dipika kakar

दीपिका ने दी अपने बच्चे की हेल्थ अपडेट

इसी व्लॉग में एक्ट्रेस ने अपने बच्चे की हेल्थ अपडेट साझा करते हुए कहा कि अभी वह हॉस्पिटल में ही है और वह उसके लिए वहां रुकी हुई हैं। वह अपने छोटू से 4-5 बार मिलने जाती हैं और अगर वह घर होतीं, तो ऐसा नहीं कर पातीं, क्योंकि उनका घर हॉस्पिटल से काफी दूर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें अपने बच्चे को छूने की और सीने से लगाने (कंगारू टच) की परमिशन दे दी है। दीपिका ने इसे खूबसूरत भावना कहा, जिसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं। साथ ही उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर अल्लाह ने उन्हें सबसे अच्छी ईदी दी है। Shoaib Ibrahim की फैमिली ने Dipika Kakar और बेटे के साथ अस्पताल में मनाई ईद, खुश दिखीं एक्ट्रेस, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

dipika kakar

पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हमें उस पल का इंतजार है जब दीपिका का न्यूबोर्न बेबी ठीक होकर घर आ जाएगा। तो उनके इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.