बॉलीवुड में इस समय दिवाली पार्टी का दौर चल रहा है। कई सेलेब्स व फिल्ममेकर दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हो रहे हैं। वहीं, अब फिल्ममेकर आनंद पंडित के बाद 'टीवी क्वीन' के नाम से मशहूर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में कई सितारे पहुंचे, जिनमें कंगना रनौत (Kangna Ranaut) से लेकर दिशा पाटनी के लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
दरअसल, 22 अक्टूबर 2022 को निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने मुंबई में एक भव्य दिवाली पार्टी की मेजबानी की।पार्टी होस्ट एकता कपूर की बात करें, तो उन्होंने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया। पार्टी के लिए एकता ने एक बेहद खूबसूरत बेज रंग का लहंगा पहना था, जिसमें बूटी-वर्क और एक कलरफूल बॉर्डर था। इसे उन्होंने मैचिंग नेट के दुपट्टे के साथ पेयर किया था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एकता ने ग्लॉसी लिप्स, स्मोकी आईज, ब्लश्ड चीक्स और ओपन हेयरडू को चुना।
(ये भी पढ़ें : बिपाशा बसु ने पति करण संग अयाज खान की पत्नी जन्नत की गोद भराई में की शिरकत, शेयर कीं झलकियां)
इस पार्टी में बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी शामिल हुए थे। जहां रकुल ग्रे कलर के प्रिंटेड लहंगा चोली सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनके बॉयफ्रेंड जैकी ने अपनी लेडीलव को ऑल-ब्लैक अवतार में मैच किया था।
(ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन फैमिली फंक्शन में EX बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल व जुड़वा बेटियों संग आईं नजर, वायरल हुई तस्वीर)
इस पार्टी में राजकुमार राव और पत्रलेखा ने भी शिरकत की थी। अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से यह कपल सभी का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहता है। पार्टी में पत्रलेखा जहां लाल रंग की सीक्विन वर्क वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनके पति व एक्टर राजकुमार राव काले रंग के कुर्ता-पायजामा में काफी हॉट लग रहे थे।
तेजस्वी प्रकाश ने एकता कपूर की दिवाली पार्टी में करण कुंद्रा संग इस अंदाज में एंट्री मारी कि पूरी लाइमलाइट वही बटोर ले गईं। पार्टी में जहां करण ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना था, वहीं उनकी लेडीलव तेजस्वी ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि इन दिनों तेजस्वी, एकता के टीवी शो 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं।
(ये भी पढ़ें- सुहाना खान-न्यासा देवगन ने दिवाली बैश के लिए की ट्विनिंग, गोल्डन आउटफिट में दिखीं खूबसूरत)
एकता कपूर की इस दिवाली पार्टी में और भी कई सेलेब्स नजर आए। इनमें तापसी पन्नू, अनन्या पांडे, चंकी पांडे, नेहा धूपिया, जितेन्द्र, कृति सैनन, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह आदि शामिल हैं। इनके अलावा टीवी की दुनिया के कई सितारों ने भी पार्टी में शिरकत की। आप भी देखिए ये तस्वीरें।
फिलहाल, एकता कपूर की इस दिवाली पार्टी में आपको किस सेलेब का लुक सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें।