'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) भारत को छोड़कर दुबई में शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि, काम के सिलसिले में वह भारत आती-जाती रहेंगी।
हाल ही में, 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में एरिका ने अपने भारत से दुबई में शिफ्ट होने पर खुलकर बात की और बताया कि अपनी ग्रोथ के लिए उन्होंने यह फैसला किया है। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं ग्रोथ की तलाश में थी। यह इस बारे में नहीं है कि आपने कितना काम किया है। यह इस बारे में है कि अब आगे क्या? मैं अपनी ग्रोथ को थोड़ा रुका हुआ सा महसूस कर रही थी। मैं कुछ और करना और पाना चाहती थी। इसलिए मुझे अगला कदम उठाने की जरूरत थी। इसलिए मैंने यह फैसला किया। यहां बहुत कुछ हो रहा है।'
दुबई को अपना घर बताते हुए एरिका आगे कहती हैं, “दुबई हमेशा घर रहा है। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि यह मेरे कंफर्ट जोन से बाहर है। मेरा परिवार यहां है, इसलिए यहां रहने के बारे में सोचने से मुझे डर नहीं लगा। हालांकि, मैं अपने वर्क कमिटमेंट्स के लिए इंडिया आती रहूंगी।”
30 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, "जब आप किसी दूसरे देश में जाते हैं, तो यह सीखने की एक प्रक्रिया होती है। दुबई कई वजह से एक खूबसूरत जगह है। यह एक वैश्विक केंद्र है, जहां हमारे पास एक ही छत के नीचे विभिन्न राष्ट्रीयताएं हैं। हमें एक देश में रहकर विभिन्न विश्व संस्कृतियों के बारे में जानने को मिलता है। इन्फ्रास्टक्चर बेहद शानदार है। एक रेजिडेंट के तौर पर पिछले कुछ महीनों का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है।"
अपने वर्क कमिटमेंट्स को ध्यान में रखते हुए एरिका का इंडिया आती-जाती रहती हैं। इस बारे में वह कहती हैं, "मैं अब तक आसानी से यह कर रही हूं और मुझे लगता है कि गोरेगांव से नायगांव की तुलना में दुबई से मुंबई तक सेट पर पहुंचना मेरे लिए तेज़ है।"
जब एरिका से यह पूछा गया कि दुबई में रहने की वजह से क्या वह लॉन्ग टर्म वाले प्रोजेक्ट लेने से परहेज करेंगी? तो जवाब में एरिका ने कहा, "कभी नहीं, लेकिन मैंने जानबूझकर कुछ लॉन्ग टर्म वाले प्रोजेक्ट्स को नहीं लिया, क्योंकि मैं अलग-अलग प्लेटफॉर्म का पता लगाना लगाना चाहती थी, जो कम समय के लिए हों।''
जानकारी के लिए बता दें कि एरिका को 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में शहीर शेख के साथ काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'प्रेरणा' का किरदार निभाया था, जिसमें पार्थ समथान के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी हिट साबित हुई थी। जब एरिका फर्नांडिस संग रिलेशनशिप पर पार्थ समथान ने तोड़ी थी चुप्पी, उन्होंने क्या कहा था, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, एरिका के दुबई सैटल होने पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।