नताशा सूरी ने एग्स को फ्रीज करने पर दिया बयान, कहा- 'किसी भी उम्र में मां बनने का ये अच्छा ऑप्शन'

हाल ही में, एक्ट्रेस-मॉडल नताशा सूरी ने अपने एग्स को फ्रीज करने के फैसले पर बयान दिया है। उन्होंने इसे कामकाजी महिलाओं को किसी भी उम्र में मां बनने के लिए अच्छा ऑप्शन बताया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

नताशा सूरी ने एग्स को फ्रीज करने पर दिया बयान, कहा- 'किसी भी उम्र में मां बनने का ये अच्छा ऑप्शन'

मॉडल-एक्ट्रेस नताशा सूरी (Natasha Suri) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपने एग्स को फ्रीज करने के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब उन्होंने खुद अपने इस फैसले पर खुलकर बात की है। 

natasha suri

पहले ये जान लीजिए कि नताशा सूरी ने साल 2006 में 'फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म 'किंग लियार' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'डेंजरस', 'वर्जिन भानुप्रिया' और 'इनसाइड एज' जैसी वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके अलावा, वह तरुण तहिलियानी, रोहित बल और नीता लुल्ला जैसे डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।

natasha suri

नताशा सूरी ने अपने काम को देखते हुए अपने एग्स को फ्रीज करने का फैसला लिया है ताकि, भविष्य में जब वह मां बनना चाहें, तो उन्हें कंसीव करने में कोई समस्या न हो। इस बारे में उन्होंने 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ हुए इंटरव्यू में खुलकर बात की है। नताशा ने कहा, "जब मुझे पहली बार यह विचार आया, तो यह मुझे बहुत अच्छा लगा। यह लाइफ में किसी भी उम्र में मां बनने की संभावनाओं को मजबूत करता है। जब आप मां बनने के लिए तैयार हों, तो उसके लिए अपने एग्स को सुरक्षित रखना एक अच्छा फैसला है। एक कामकाजी महिला के रूप में, जब आप मां बनने के लिए तैयार नहीं है, तो एग्स को फ्रीज करने का फैसला आपको आराम देता है व राहत देता है और भविष्य की चिंताओं को दूर करता है।''

natasha suri

(ये भी पढ़ें- मीरा राजपूत ने बहन नूर वाधवानी संग शेयर की क्यूट तस्वीर, लिखा- 'सोल सिस्टर')

उसी बातचीत में, नताशा ने सुझाव दिया कि यह उन सभी महिलाओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो कामकाजी हैं और वर्तमान में यदि वे अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार और दोस्तों ने उनके फैसले का बहुत समर्थन किया। इस बारे में वह कहती हैं, "जो महिलाएं अभी तक मानसिक या भावनात्मक रूप से तैयार नहीं हैं या करियर पर फोकस कर रही हैं, उनके लिए एग्स को फ्रीज करना एक अच्छा ऑप्शन है। (मेरे निर्णय के अनुसार) हर कोई बहुत उत्साहजनक और सहायक था।”

natasha suri

(ये भी पढ़ें- सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन ह्यूरेल ने अपनी पत्नी से की दूसरी बार शादी, बताई इसकी वजह)

33 साल की नताशा ने कहा कि फ्रीजिंग एग्स ने मां बनने के सामाजिक दबाव को कम कर दिया है। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं हर महिला को इस चिकित्सा प्रक्रिया को एक संभावना के रूप में मानने की सलाह दूंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपने जीवन में कभी भी, समय के किसी भी दबाव को महसूस किए बिना बाइलॉजिकल मदरहुड अपने का फैसला ले सकती हैं। बच्चे को गोद लेना भी एक सुंदर तरीका है और मैं इसके लिए भी तैयार हूं, लेकिन महिलाओं के लिए यह सबसे अच्छा है कि वे मां बनने के हर विकल्प को खुला रखे और भविष्य के लिए समझदारी से योजना बनाने का प्रयास करें।”

natasha suri

(ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर गैल गैडोट और उनके पति ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'यह एक अच्छा शगुन है')

फिलहाल, नताशा के इस फैसले पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.