Thalapathy Vijay से Sanjay Dutt तक, जानें फिल्म 'Leo' स्टार्स की फीस के बारे में

यहां हम आपको 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'लियो' स्टार्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Thalapathy Vijay से Sanjay Dutt तक, जानें फिल्म 'Leo' स्टार्स की फीस के बारे में

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'लियो' के साथ वापस आ गए हैं। साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'लियो' लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 'मास्टर' (2021) की अपार सफलता के बाद य​ह अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की दूसरी कोलैबोरेशन है। 'लियो' के साथ यह जोड़ी नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद कर रही है।

जानें फिल्म 'लियो' के बारे में

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लियो' ने पहले ही अच्छी शुरुआत कर दी है और अमेरिका में 'जवान', 'जेलर', 'थुनिवु' और 'पठान' की प्री-रिलीज़ सेल्स को पीछे छोड़ते हुए 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, विजय-स्टारर फिल्म ने डोमेस्टिक सर्किट में पहले ही तमिल शो के लिए 29 करोड़ रुपए के टिकट बेच दिए हैं।

leo

300 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'लियो' में अपनी भूमिकाओं के लिए इन टैलेंटेड स्टार्स द्वारा ली गई फीस को जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

फिल्म 'लियो' के लिए संजय दत्त की फीस

संजय दत्त, जिन्होंने 'केजीएफ: चैप्टर 2' (2022) में मुख्य विलेन 'अधीरा' की भूमिका निभाई, वह 'लियो' के साथ अपनी तमिल फिल्म की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'ABPLive' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 64 वर्षीय अभिनेता ने लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म में मुख्य खलनायकों में से एक 'एंटनी दास' की भूमिका निभाने के लिए 8 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

sanjay

एक्शन थ्रिलर का हिस्सा बनने के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए संजय ने 'सेवन स्क्रीन स्टूडियो' (प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाला स्टूडियो) को बताया, "जब मैंने थलापति का वन-लाइनर सुना, तो ठीक उसी क्षण मुझे इसका हिस्सा बनना था, यह फिल्म और मैं इस जर्नी को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं।"

फिल्म 'लियो' के लिए अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन और प्रिया आनंद की फीस

'गिल्ली' (2004), 'थिरुपाची' (2005), 'आथी' (2006) और 'कुरुवी' (2008) के बाद 'लियो' विजय और तृषा के बीच पांचवां कोलैबोरेशन है। रिपोर्ट के अनुसार, तृषा को 'लियो' में 'पार्थिबन' की पत्नी सत्या की भूमिका के लिए 5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। तमिल एक्शन थ्रिलर में अर्जुन सरजा और प्रिया आनंद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जिसके लिए उन्होंने क्रमशः 1 करोड़ रुपए और 50 लाख रुपए लिए हैं।

leo

फिल्म 'लियो' के लिए थलापति विजय की फीस

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के सबसे अमीर दक्षिण भारतीय अभिनेताओं में से एक विजय, जिनकी कुल संपत्ति 56 मिलियन डॉलर (लगभग 466 करोड़ रुपए) है, उन्होंने 'लियो' के लिए 120 करोड़ रुपए बतौर फीस ली है। वह रजनीकांत के बाद कॉलीवुड में दूसरे सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाले अभिनेता बन गए हैं।

vijay

Thalapathy Vijay की Love Story: तारीफ करने आई फैन को ही दिल दे बैठे थे एक्टर, फिर धूमधाम से की शादी। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

'लियो' ने रिलीज से पहले ही कर ली थी 200 करोड़ की कमाई

'इंडिया टुडे' के मुताबिक, 'लियो' के निर्माता पहले ही फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स की बिक्री से 200 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। 'नेटफ्लिक्स' ने 120 करोड़ रुपए का भुगतान करके डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं, जबकि 'सन टीवी' ने 80 करोड़ रुपए में सैटेलाइट अधिकार खरीदे हैं।

फिल्म 'लियो' की स्टोरी

'लियो' एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति की कहानी है, जिसका जीवन तब उलट-पुलट हो जाता है, जब दो गैंगस्टर उसके पीछे आते हैं, उन्हें उन पर अपना बिछड़ा हुआ भाई होने का संदेह होता है। कहानी अपने परिवार को आगामी हिंसा से बचाने के उनके प्रयासों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो एआर रहमान, अमित त्रिवेदी और अन्य जैसे संगीतकारों को पीछे छोड़कर देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले संगीत निर्देशक बन गए हैं।

thalapati

Thalapathy Vijay की नेट वर्थ: 80 करोड़ के घर से बेहद महंगी लग्जरी कारों तक, जानें सब कुछ

फिलहाल, 'लियो' के स्टार्स की फीस के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.