Captain Vijaykanth के अंतिम दर्शन में गए Thalapathy Vijay संग हुई बदसलूकी, अनजान शख्स ने फेंकी चप्पल

दिवंगत अभिनेता व राजनेता कैप्टन विजयकांत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय के साथ बदसलूकी हुई। आइए आपको वीडियो दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Captain Vijaykanth के अंतिम दर्शन में गए Thalapathy Vijay संग हुई बदसलूकी, अनजान शख्स ने फेंकी चप्पल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और 'डीएमडीके' (देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम) पार्टी के संस्थापक विजयकांत (Vijaykanth) का 28 दिसंबर 2023 को निमोनिया और कोविड-19 की वजह से निधन हो गया। वह वेंटिलेटर पर थे। अभिनेता से राजनेता बने विजयकांत के अंतिम दर्शन करने कई हस्तियां पहुंचीं, जिनमें थलापति विजय (Thalapathy Vijay) भी शामिल थे। हालांकि, यहां उनके साथ एक अनजान शख्स ने बदसलूकी की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कैप्टन विजयकांत के अंतिम दर्शन के दौरान थलापति विजय पर फेंकी गई चप्पल

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने मेंटॉर के निधन से दुख के सागर में डूबे थलापति विजय भीड़ और सुक्षाकर्मियों से घिरे हुए विजयकांत के अंतिम दर्शन के लिए जा रहे हैं।कैप्टन विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने दिवंगत एक्टर के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। जैसे ही वह बाहर निकले, अभिनेता को बेरहमी से घेर लिया गया, जबकि पुलिस ने उन्हें वहां से निकलने में मदद की। हालांकि, इस दौरान किसी ने विजय पर चप्पल फेंक दी, लेकिन एक्टर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

vijay

vijay

vijay

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

अब जैसे ही यह वीडियो सामने आया, वैसे ही फैंस ने इस घटना की निंदा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया है। बता दें कि थलापति विजय और विजयकांत ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। विजयकांत ने फिल्म 'सेंथूरापंडी' में विजय के भाई की भूमिका निभाई थी। इससे पहले विजयकांत ने विजय के पिता एसए चंद्रशेखर की 17 फिल्मों में काम किया है। विजय एक्टर विजयकांत को अपना मेंटॉर भी मानते थे। 

बता दें कि 71 वर्षीय अभिनेता विजयकांत कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और निमोनिया व ‘कोविड-19’ से पीड़ित थे। थलापति विजय के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत भी उनके अंतिम संस्कार पर मौजूद थे। बता दें कि विजयकांत ने ‘चत्रियान’, ‘वल्लारासु’, ‘सत्तम ओरु इरुट्टाराई’, ‘रमाना’, ‘एंगल अन्ना’ और ‘पुलन विसारनई’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1991 में फिल्म ‘कैप्टन प्रभाकरन’ में काम किया था। इसी फिल्म की वजह से उन्हें ‘कैप्टन’ कहा जाने लगा।

vijaykanth

Thalapathy Vijay की Love Story: तारीफ करने आई फैन को ही दिल दे बैठे थे एक्टर, फिर धूमधाम से की शादी, पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

थलापति विजय का वर्क फ्रंट

थलापति विजय की बात करें, तो वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने 'थेरी', 'मास्टर विजय', 'बीस्ट' और 'वारिसु' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। लास्ट टाइम उन्हें 'लियो' फिल्म में देखा गया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

vijay

Thalapathy Vijay की नेट वर्थ: 80 करोड़ के घर से बेहद महंगी लग्जरी कारों तक, जानें सब कुछ

फिलहाल, विजय के साथ हुई इस घटना पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.