हरभजन सिंह करेंगे बच्चों की देखभाल, पत्नी गीता बसरा 6 साल बाद फिल्मों में कर रहीं वापसी

हाल ही में, क्रिकेटर व राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने बताया है कि वह एक बार फिर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। आइए विस्तार से बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

हरभजन सिंह करेंगे बच्चों की देखभाल, पत्नी गीता बसरा 6 साल बाद फिल्मों में कर रहीं वापसी

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जहां क्रिकेट में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत चुके हैं। वहीं, उनकी पत्नी व एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) भी किसी मामले में कम नहीं हैं। एक्ट्रेस गीता बसरा ने अपनी पहली फिल्म 'दिल दिया है' से धमाल मचा दिया था। अब गीता बसरा एक बार फिर फिल्मों में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान गीता बसरा ने 6 साल बाद फिल्मों में वापसी और अपने जीवन से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों पर खुलकर बात की है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं। 

Harbhajan Singh Geeta Basra

(ये भी पढ़ें : श्वेता बच्चन की खूब पिटाई करती थीं जया बच्चन, कहा- 'मुझे बहुत मार पड़ती थी, भाई अभिषेक को नहीं')

पहले तो ये जान लीजिए कि हरभजन सिंह और गीता लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 29 अक्‍टूबर 2015 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधने में बंधे थे। शादी के एक साल बाद साल 2016 में कपल की बेटी हिनाया का जन्म हुआ था। इसके बाद 10 जुलाई 2021 को गीता बसरा और हरभजन सिंह ने अपने बेटे का स्वागत किया था। वहीं गीता के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो आखिरी बार उन्हें साल 2016 में फिल्‍म 'लॉक' में देखा गया था और अब वह 6 साल बाद फिर से फिल्मों में वापसी कर रही हैं। ऐसे में उनके फैंस उन्‍हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्‍साइटेड हैं।

Harbhajan Singh Geeta Basra

(ये भी पढ़ें : काजल अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर नहीं छिपाया बेटे नील का चेहरा, फैंस ने विराट-अनुष्का पर कसा तंज)

अब आपको बताते हैं गीता ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा है। दरअसल, 'जूम डिजिटल' से एक खास बातचीत में जब गीता से यह पूछा गया कि लंबे समय के बाद इंडस्ट्री में वापस आने के बारे में वह कैसा महसूस करती हैं, तो गीता ने बताया, "बहुत अच्छा लग रहा है। मैं काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं और साथ ही साथ थोड़ी चिंता भी है, क्योंकि मैं अपनी बेटी को पहली बार कुछ हफ़्ते के लिए अकेले छोड़ रही हूं, लेकिन मेरे पति वहां होंगे, इसलिए मुझे पता है कि मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।"

Harbhajan Singh Geeta Basra

वहीं, जब गीता से पूछा गया कि मां बनने के बाद उनके जीवन में कैसा बदलाव आया है, तो गीता ने कहा, "जीवन बहुत बदल गया है और यह मेरा काम नहीं करने का नया निर्णय था। मैं तैयार नहीं थी। मेरी बेटी साढ़े 6 साल की है और अब तक मैं हर एक दिन उसके साथ रही हूं। बस इसलिए मैंने इंडस्ट्री छोड़ी थी, क्योंकि यही वह समय था, जो मुझे अपनी बच्ची को देना था और ये मेरा खुद का फैसला था, क्योंकि उस समय भज्जी हमेशा यात्रा पर रहते थे और वह आसपास नहीं थे। इसलिए मैंने तय कर लिया था कि घर पर कोई तो होना ही चाहिए।"

Harbhajan Singh Geeta Basra

(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर-करीना की किसिंग फोटो ने मचा दिया था बवाल, EX कपल ने दी थी ऐसी प्रतिक्रिया)

गीता ने आगे बताया, "एक समय ऐसा आता है, जब आपको काम पर वापस जाने की आवश्यकता होती है और आपको वह करने की आवश्यकता होती है, जो आपको पसंद है। मुझे लगता है कि जब तक आप दोनों को संतुलित कर सकते हैं, तब तक आप काम कर सकते हैं। मेरा मानना है कि महिलाओं को इसके बारे में दोषी महसूस नहीं करना चाहिए।'' हरभजन के बारे में बात करते हुए गीता ने बताया, "हरभजन एक अच्छे पिता हैं और मेरी बेटी अब थोड़ी बड़ी हो गई है। सोमवार से शुक्रवार स्कूल है, तो स्कूल में रहेगी और हां हरभजन बच्चों के साथ बहुत अच्छे हैं। मुझे कोई चिंता नहीं है। ऐसा कुछ तनाव लेने वाली बात नहीं है, क्योंकि मुझे पता है कि हरभजन हैं।"  बता दें कि गीता फिल्म 'नोटरी' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में गीता बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी के साथ नजर आएंगी। परमब्रत चटर्जी फिल्म 'कहानी' में विद्या बालन और वेब सीरीज 'आरण्यक' में रवीना टंडन के साथ काम कर चुके हैं। बात करें गीता बसरा की कमबैक फिल्म 'नोटरी' की, तो इसे पवन वाडेयर डायरेक्ट करेंगे। इसकी शूटिंग अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकती है।

परमब्रत चटर्जी

खैर, हम भी गीता को फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्‍साइटेड हैं। फिलहाल, आपकी गीता के इस इंटरव्यू पर क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.