गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार ने सुनाया पापा के संघर्ष का किस्सा, चलाते थे जूस की दुकान

'टी-सीरीज़' के संस्थापक और बॉलीवुड फिल्म निर्माता गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार ने अपनी फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट पर अपने पापा के स्ट्रगल का एक किस्सा सुनाया। आइए आपको बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार ने सुनाया पापा के संघर्ष का किस्सा, चलाते थे जूस की दुकान

हाल ही में, 'टी-सीरीज़' के संस्थापक और भारतीय बॉलीवुड फिल्म निर्माता गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार (Khushalli Kumar) अपनी पहली फिल्म ‘धोखा- राउंड डी कॉर्नर’ के टीजर लॉन्च इवेंट में नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की एक दिल को छू लेने वाली कहानी का खुलासा किया। 

Khushali kumar

(यह भी पढ़ें : नागा चैतन्य ने एक्स वाइफ सामंथा से अलग होने पर की बात, कहा- 'अब मैं हैप्पी स्पेस में हूं')

पहले तो यह जान लीजिए, 'टी-सीरीज' संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की बेटी खुशाली कुमार एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं। उन्होंने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। अब तक खुशाली कई म्यूजिक वीडियोज में नज़र आ चुकी हैं और अब वह आर माधवन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

Khushali

अब आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने टीजर लॉन्च इवेंट में क्या कहा है। दरअसल, बीते दिन एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म ‘धोखा- राउंड डी कॉर्नर’ के टीजर लॉन्च इवेंट में नजर आई थीं, इस इवेंट में दर्शकों के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा, ''मेरे पिता एक अभिनेता बनने के लिए मुंबई आए थे, लेकिन तब परिस्थितियां बहुत अलग थीं और पैसे व अन्य सुविधाओं की कमी के कारण वह अपनी इच्छा पूरी नहीं कर सके और उन्हें दिल्ली वापस लौटना पड़ा था। तो यह वास्तव में मेरे पिता का सपना है, जिसे पूरा करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और इसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं।''

khushali

(यह भी पढ़ें : ईशा देओल अपनी बेटियों राध्या और मिराया को सिखा रहीं तमिल, इंटरव्यू में कही ये बात)

वाकई स्वर्गीय गुलशन कुमार ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है। एक वक्त में वह अपने पिता के साथ दिल्ली के दरियागंज मार्केट में जूस की दुकान चलाया करते थे। बचपन से ही उनका सपना था कि वह कुछ अलग करें और उन्हें पूरी दुनिया जाने। इसलिए उन्होंने जूस का काम छोड़कर दिल्ली में ही कैसेट्स बेचना शुरू कर दिया था। वह अपनी आवाज में गाने रिकॉर्ड करके कम दाम में यह कैसेट्स बेचा करते थे। काम अच्छा चला और फिर उन्होंने अपना खुद का 'सुपर कैसेट' इंडस्ट्री नाम से ऑडियो कैसेट्स ऑपरेशन खोला और फिर नोएडा में अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली। इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गए थे।

gulshan kumar

(यह भी पढ़ें : खुशी कपूर ने 70,000 रुपए की बोल्ड ड्रेस में दिए कातिलाना पोज, बढ़ाया इंटरनेट का पारा)

जहां खुशाली कुमार ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, वहीं गुलशन कुमार की बड़ी बेटी तुलसी कुमार ने सिंगिंग में अपना करियर बनाया। उन्होंने फिल्म 'चुप-चुप के' से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया था। आज वह कई हिंदी फिल्मों और एल्बम में गाना गाती हैं।

tulsi kumar

खुशाली की बात करें, तो वह फिल्म 'धोखा' में आर. माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार के साथ नज़र आएंगी। यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। खैर, आपको खुशाली के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट में बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो जरूर साझा करें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.