भारत की 8 सबसे महंगी शादियां: Isha Ambani की वेडिंग में खर्च हुए थे 700 करोड़, जानें सबके बारे में

यंग बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी की भव्य शादी से लेकर ब्राह्मणी रेड्डी की महंगी शादी तक, आइए एक नजर डालते हैं उन भारतीय शादियों पर जिनका बजट करोड़ों का था।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

भारत की 8 सबसे महंगी शादियां: Isha Ambani की वेडिंग में खर्च हुए थे 700 करोड़, जानें सबके बारे में

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अब तक की सबसे महंगी शादी आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कुछ अन्य लोग भी हुए हैं, जिन्होंने भी अपने बच्चों की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया है। वैसे भी, भारतीयों का शादियों के प्रति जुनून कभी ख़त्म नहीं हो सकता। महामारी हो या कुछ भी हो, भारतीय भव्य शादी की मेजबानी करने में विश्वास करते हैं, जिसे लोग वर्षों तक याद रखें।

भोजन से लेकर सजावट तक, हर परिवार एक ग्रैंड वेडिंग आयोजित करना चाहता है, ताकि उसमें शामिल होने वाले हर व्यक्ति को खुश किया जा सके और जब अमीर कारोबारी परिवारों की बात आती है, तो वे भव्य शादी के विचार को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं भारत की सबसे महंगी शादियों पर जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं।

1. 'GVK ग्रुप' के जीवी कृष्णा रेड्डी की पोती मल्लिका की 'इंदु ग्रुप' के वारिस सिद्धार्थ के साथ महंगी शादी

GVK Group's GV Krishna Reddy's granddaughter, Mallika's expensive wedding with Indu Group's heir, Siddharth

मल्लिका रेड्डी 'जीवीके ग्रुप्स' के संस्थापक जीवी कृष्णा रेड्डी की पोती हैं। उन्होंने जून 2011 में सिद्धार्थ से शादी की थी, जो इंदु ग्रुप के मालिक इंदुकुरी श्याम प्रसाद रेड्डी के बेटे हैं। इस कपल ने एक भव्य शादी की थी, जिसे वर्षों बाद भी याद किया जाता है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी शादी में 5000 से ज्यादा वेडिंग इनविटेशन कार्ड भेजे गए थे, जिनकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए थी। मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने न केवल इस कपल और उनके परिवार के आउटफिट डिजाइन किए थे, बल्कि उन्होंने सजावट भी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की कुल लागत 100 करोड़ रुपए थी।

2. बिजनेसमैन संजय हिंदू की अनु महतानी से शादी

Businessman Sanjay Hindu's wedding with Anu Mahtani

एक और मशहूर बिजनेसमैन संजय हिंदू की शादी ने भी उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं। संजय हिंदू साल 2015 में उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में अपनी गर्लफ्रेंड अनु महतानी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी का उत्सव सात दिनों तक चला था, जिसमें पॉप सेंसेशन जेनिफर लोपेज का परफॉर्मेंस हुआ था, जिन्होंने लगभग 54 लाख रुपए चार्ज किए थे।

दुल्हन अनु महतानी ने तरुण ताहिलियानी द्वारा डिज़ाइन किया गया एक सुंदर रेड एंड गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई थी। दूल्हा और दुल्हन के आउटफिट की कीमत 10 करोड़ से अधिक थी। कुल मिलाकर पूरी शादी का खर्च करीब 150 करोड़ रुपए आया था।

3. दुबई बेस्ड बिजनेसमैन एडेल साजन की सना खान के साथ क्रूज वेडिंग

Adel Sajan's Dil Dhadakne Do-inspired cruise wedding with Sana Khan

दूसरी सबसे महंगी शादी बिजनेसमैन एडेल साजन (Adel Sajan) की थी, जो 'डेन्यूब ग्रुप' के टाइकून रिजवान साजन के बेटे हैं। उन्होंने अप्रैल 2017 में ब्यूटी क्वीन सना खान से शादी की थी। उनकी शादी का मुख्य आकर्षण फिल्म 'दिल धड़कने दो' से इंस्पायर्ड क्रूज था, जो जेनोआ से बार्सिलोना तक भूमध्य सागर के बीच रवाना हुआ था।

पार्टी की सजावट में हॉलैंड से 100 ट्यूलिप, 20,000 लाल गुलाब और इक्वाडोर से 100 हाइड्रेंजिया फूल शामिल थे, जिससे वेन्यू काफी खूबसूरत लग रहा था। एक स्पेशल पार्टी के लिए 13-टियर वेडिंग केक तैयार किया गया था। कम ही लोग जानते हैं कि दुल्हन की शादी का जोड़ा नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया गया था और इसमें एक एलईडी ड्रेस भी शामिल थी, जो अंधेरे में चमकती थी। इस ग्रैंड वेडिंग की कुल लागत 200 करोड़ थी।

4. 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की ग्रैंड वेडिंग

Steel King, Lakshmi Mittal's daughter, Vanisha Mittal's grand wedding

ऐसे समय में जब डेस्टिनेशन वेडिंग्स इतनी फेमस नहीं थीं, उस समय स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल ने साल 2004 में पेरिस (फ्रांस) में अमित भाटिया के साथ शादी की थी। यह शादी अभी भी यादगार है। रिपोर्टों के अनुसार, इसमें लगभग 10,000 अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

शाहरुख खान, जूही चावला और ऐश्वर्या राय जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियों ने शादी में परफॉर्मेंस किया था और जावेद अख्तर ने परिवार के लिए एक ड्रामा लिखा था। जिस तरह से मिस्टर मित्तल ने अपनी संपत्ति का प्रदर्शन किया था, भारतीयों ने इसे दूसरी भव्य शादी माना था। शादी का कुल बजट 200 करोड़ रुपए था।

5. ललित तंवर और योगिता जौनापुरिया की लैविश वेडिंग

Lalit Tanwar and Yogita Jaunapuria's lavish wedding

दिग्गज बिजनेसमैन और राजनेता के बच्चों ललित तंवर और योगिता जौनापुरिया की शादी को 2011 की एक और सबसे महंगी शादी के रूप में बताया जाता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परिवारों ने इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की ए​क रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल सभी अतिथि को एक चांदी का बिस्किट, एक सफारी सूट और 40,000 नकद तोहफे में दिए गए थे। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को पांच सीटों वाला हेलिकॉप्टर तोहफे में दिया था, जिसकी कीमत 2011 में लगभग 33 करोड़ थी।

6. सृष्टि मित्तल और गुलराज बहल की शादी

Shrishti Mittal and Gulraj Behl's wedding

स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल की भतीजी सृष्टि मित्तल की शादी 2013 में बार्सिलोना में हुई थी। उन्होंने तीन दिन तक चले उत्सव में गुलराज बहल के साथ शादी रचाई थी। इस शादी को विदेशी फूलों की सजावट और फैंसी लाइटिंग वाली सबसे शानदार शादी के रूप में याद किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी का पूरा खर्च 500 करोड़ रुपए से ज्यादा था। 

(ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे 10 'खान' जिन्होंने हिंदू लड़कियों से की शादी, नहीं जानते होंगे आप) 

7. ब्राह्मणी रेड्डी और राजीव रेड्डी की ग्रैंड वेडिंग

Brahmani Reddy and Rajeev Reddy's grand wedding

खनन कारोबारी गालू जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी ने साल 2016 में राजीव रेड्डी के साथ एक भव्य शादी की थी। राजीव रेड्डी उद्योगपति विक्रम देव रेड्डी के बेटे हैं और ऐसा माना जाता है कि दूल्हे के परिवार के पास अफ्रीका में सोने और हीरे की खदानें हैं। दुल्हन की कांजीवरम साड़ी, जो उन्होंने शादी के दिन पहनी थी, उसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए थी।

Brahmani Reddy and Rajeev Reddy's grand wedding

दुल्हन ने हीरे, माणिक और अन्य कीमती स्टोन्स से जड़े महंगी ज्वेलरी पहनी थी और इसकी कीमत लगभग 90-98 करोड़ रुपए थी। उनकी डायमंड शीश पट्टी उनके पूरे लुक का मुख्य आकर्षण थी। पूरी शादी का खर्च 550 करोड़ रुपए था।

8. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की रॉयल वेडिंग

isha ambani

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर 2018 को मुंबई में आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उनकी शादी आज भी भारत की सबसे भव्य शादी मानी जाती है। आख़िरकार, सिंगिंग सेंसेशन बेयॉन्से ने इसमें परफॉर्मेंस दी थी। हमने बच्चन परिवार को मंच पर डांस करते और भोजन परोसते देखा था। कम ही लोग जानते हैं कि ईशा अंबानी की शादी का खर्च करीब 700 करोड़ करोड़ रुपए था।

इन सेलिब्रिटीज ने एक दो नहीं, तीन या चार बार रचाई हैं शादियां, यहां जानें इनके नाम

खैर, ये शादियां साबित करती हैं कि भारतीयों की शादी के लिए दीवानगी नेक्स्ट लेवल की है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.