बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान इन दिनों अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में अपनी दूसरी वाइफ किरण राव के साथ आपसी सहमति से तलाक की घोषणा की थी। इस बीच एक्टर की बेटी आइरा खान (Ira Khan) भी उनके फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। आइरा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ओपन माइंडेड हैं और रिश्ते पर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में, आइरा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
पहले तो ये जान लीजिए कि, आइरा खान जून 2019 में म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन एक साल के अंदर ही अप्रैल 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। मिशाल से ब्रेकअप के कुछ ही महीनों बाद आइरा ने अपने पिता आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर नुपुर को डेट करना शुरू कर दिया था और फिर दोनों ने फरवरी 2021 के ‘वैलेंटाइन वीक’ में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था। तब से आइरा अक्सर अपने लविंग बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
(ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य और दिशा परमार का वेडिंग एल्बम: बारात से सात फेरों तक प्यार में डूबा दिखा कपल)
अब आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें। दरअसल, आइरा खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 जुलाई 2021 को ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। फोटोज में दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार भी साफ झलक रहा है।
तस्वीरों में आइरा कैजुअल लुक में हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'यह कितना ड्रामेबाज है।' आइरा के द्वारा शेयर की गई इन फोटोज पर फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं, नूपुर ने आइरा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ड्रामेबाज? कौन? मैं? नो.. नो.. नोओओ.. मैं? नो ओओ.. नो.. ठीक है शायद हो सकता है, लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूं ना।‘ इसके साथ नूपुर ने हार्ट की इमोजी भी बनाई है।
(ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य-दिशा परमार का रिसेप्शन एल्बम: अली-जैस्मिन की मस्ती से कपल डांस तक की देखें झलकियां)
आइरा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसके पहले, आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 31 मई 2021 को एक वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो आइरा और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ बिताए खास लम्हों की तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है, जिसमें वेकेशन से लेकर वर्कआउट और पार्टी तक के फोटोज शामिल हैं। दोनों कई ईवेंट में एक साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन में लिखा था, 'तुम मेरे सहारा हो। #love #dreamboy #hashtags फील स्टूपिड। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं क्यूटी!'
यहां आपको बता दें कि, आइरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। उनका एक भाई जुनैद खान है। करियर की बात करें तो, आइरा एक्ट्रेस नहीं, बल्कि निर्देशक बनना चाहती हैं।
फिलहाल, आइरा इन दिनों अपने खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं। तो आपको आइरा द्वारा शेयर की गई तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।