बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान बेशक फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं। लेकिन वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। वह पिछले काफी दिनों से अपने पिता के फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। आइरा अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिताए गए स्पेशल मोमेंट की झलक अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ एक बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो।
पहले आप ये जान लीजिए, आइरा खान अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं। जून 2019 में उन्होंने म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था, लेकिन एक साल के अंदर ही अप्रैल 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। मिशाल से ब्रेकअप के कुछ ही महीनों बाद आइरा ने अपने पिता आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर नुपुर को डेट करना शुरू कर दिया था और फिर दोनों ने फरवरी 2021 के ‘वैलेंटाइन वीक’ में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था। तब से आइरा अक्सर अपने लविंग बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
(ये भी पढ़ें: अदिति मलिक ने शेयर किया बेटे को जन्म देने का अनुभव, मां बनने वाली महिलाओं को दी ये सलाह)
अब आइए आपको दिखाते हैं आइरा द्वारा शेयर किया गया लेटेस्ट वीडियो। दरअसल, आइरा खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 31 मई 2021 को एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो आइरा और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ बिताए खास लम्हों की तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है, जिसमें वेकेशन से लेकर वर्कआउट और पार्टी तक के फोटोज शामिल हैं। दोनों कई ईवेंट में एक साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर वीडियो देखकर ये कहा जा सकता है कि, इन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। यहां देखें आइरा द्वारा शेयर किया गया वीडियो।
(ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने मुंबई में खरीदा नया आलीशान बंगला, करोड़ों में है इसकी कीमत)
इस वीडियो को शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन में लिखा है, 'तुम मेरे सहारा हो। #love #dreamboy #hashtags फील स्टूपिड। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं क्यूटी!' आइरा और नुपर शिखरे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।
8 मई 2021 को आइरा ने अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस खास मौके पर आइरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने अपनी लेडीलव को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया था। नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड आइरा खान की दो क्यूट तस्वीरें शेयर की थीं। पहली फोटो आइरा के बचपन की है। इस तस्वीर में क्यूट आइरा कैमरे की तरफ देख रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी है। वहीं, दूसरी तस्वीर आइरा की कुछ समय पहले की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि, आइरा जमीन पर बैठी हुई हैं। इस दौरान आइरा खान के साथ उनका डॉग भी मौजूद है और वह उसे बड़े प्यार से निहार रही हैं। लुक की बात करें तो, वह हमेशा की तरह अपने कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ नुपुर ने लिखा था, ‘हाय आइरा खान, हैप्पी बर्थडे माय लव... बहुत कुछ है, जो मैं कहना चाहता हूं, लेकिन मैं इसे सिंपल रख रहा हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं। #birthday #love #bubs।’
(ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने नॉर्मल डिलीवरी व वजन बढ़ने पर की थी बात, बताया था आसान टिप्स)
फिलहाल, आइरा खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुशनुमा पलों को एंजॉय कर रही हैं। तो आपको आइरा द्वारा शेयर किया गया वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।