बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हमेशा एक प्राइवेट पर्सन रही हैं, जो अपनी निजी जिंदगी की झलकियां बहुत कम ही शेयर करती हैं। एक्ट्रेस ने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपने रिलेशनशिप को उस वक्त तक छुपाए रखा था, जब तक उन्होंने शादी नहीं कर ली। बीते कुछ दिनों से कैटरीना कैफ दिखाई नहीं दे रही हैं। ऐसे में उनके फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में अपने प्यार विक्की से शाही अंदाज में शादी की थी। शादी के बाद कई बार एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह लाइमलाइट से दूर हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस 25 मई 2022 को फिल्म मेकर करण जौहर के 50वें बर्थडे की पार्टी में पति विक्की कौशल के साथ देखा गया था। इस दौरान सफेद रंग की मिडी ड्रेस में कैटरीना बेहद सुंदर लग रही थीं। वहीं, ब्लैक कलर के टक्सीडो में विक्की काफी हैंडसम लग रहे थे।
(ये भी पढ़ें- न्यासा देवगन की स्विट्जरलैंड से तस्वीरें आईं सामने, ग्रीन टॉप में स्टनिंग दिखीं काजोल की बेटी)
पार्टी के बाद से ही न कैटरीना कैफ को किसी पार्टी, इवेंट में देखा गया, ना ही एयरपोर्ट पर। यही नहीं, पिछले कुछ समय से उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कुछ भी पोस्ट नहीं किया है। ऐसे में जहां एक तरफ उनके फैंस लाइमलाइट से दूर रहने पर कैटरीना की चिंता कर रहे हैं, तो वहीं कुछ नेटिजंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं। हाल ही में, ‘ई-टाइम्स’ ने सोशल मीडिया पर ये सवाल उठाया, तो उनके फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। नीचे देखें कि, कैटरीना की अनुपस्थिति पर फैंस कैसे कमेंट्स कर रहे हैं।
भले ही कैटरीना लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन पति विक्की कौशल के साथ वह सोशल मीडिया पर मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देती हैं। 30 मई 2022 को कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने को-एक्टर ऋतिक रोशन का एक रील वीडियो रीशेयर किया था, जो ब्रांड ‘बियर्डो’ द्वारा शेयर किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने ऋतिक के दाढ़ी वाले लुक की ओर इशारा किया था और अपने पति विक्की कौशल को टैग करते हुए लिखा था “हम्म्म” और एक सोचने वाली इमोजी भी बनाई थी। इस पर विक्की ने मजेदार रिएक्शन देते हुए कहा था, “@beardo.official हमें बात करने की जरूरत है।”
(ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर के बर्थडे की अनदेखी तस्वीरें कीं शेयर, झील में मस्ती करता दिखा कपल)
फिलहाल, कैटरीना की अनुपस्थिति पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।