बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाने के बाद यंग एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अब साउथ फिल्मों में भी डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा जान्हवी अपने फैशन गेम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बात चाहे उनके बोल्ड आउटफिट्स की हो या फिर एयरपोर्ट पर उनका देसी अवतार, फैंस उनके हर लुक के दीवाने हैं। हालांकि, साड़ी के लिए जान्हवी का प्यार जगजाहिर है। इस बीच, हमें हाल ही में जान्हवी की एक फोटो मिली, जिसमें वह एक बेहद खूबसूरत और महंगी साड़ी में नजर आ रही हैं।
बीते दिनों, जान्हवी कपूर ने अपनी साउथ डेब्यू फिल्म के लॉन्च इवेंट से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह फिल्म में अपने को-स्टार और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में उनके सामने एक क्लैपबोर्ड भी देखा जा सकता है। इस दौरान, ग्रीन कलर की कांंजीवरम साड़ी में जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा, वह थी साड़ी की कीमत, जो बहुत ज्यादा है।
'the_tollywood_closet' नाम के एक फैशन इंस्टा पेज से शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, जान्हवी की यह ग्रीन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी 'Ekaya' ब्रांड से पिक की गई थी। उनकी इस साड़ी की खासियत यह है कि यह हाथ से बुनी गई है, जिसकी कीमत 60,375 रुपए है। तो अगर आप भी जान्हवी की इस साड़ी को ट्राई करना चाहती हैं, तो जाहिर तौर पर आपको अपनी जेब हल्की करनी पड़ेगी। जब Janhvi Kapoor ने ब्लैक हॉट गाउन के साथ पहनी 1.61 लाख की क्रिस्टल स्टडेड हील्स, दिखीं 'Sexy', तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जान्हवी को वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ साड़ियां भी बेहद पसंद हैं। उदाहरण के लिए, मई 2022 में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल से साड़ी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ उन्होंने एक मैचिंग ब्लाउज पेयर किया था। अपने लुक को चांदबालियों और खुले बालों के साथ पूरा करते हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी ये साड़ी फेमस फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन से थी, जिसकी कीमत 74,232 रुपए थी।
जान्हवी कपूर के साउथ डेब्यू फिल्म की बात करें, तो वह जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' से अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। पहले इसका नाम अस्थायी रूप से 'एनटीआर 30' रखा गया था। हालांकि, फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही नाम का भी खुलासा कर दिया गया था। कोरताला शिवा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें एनटीआर और जान्हवी की फ्रेश जोड़ी के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
फिलहाल, आपको जान्हवी कपूर की साड़ी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।