इस कपल ने की 'रामायण' थीम्ड वेडिंगः धनुष तोड़ने से जटायु के वरमाला लाने तक, सब कुछ था यूनिक

हाल ही में, एक कपल ने 'रामायण' थीम पर प्रभु राम और माता सीता की तरह शादी की। आइए आपको झलकियां दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

इस कपल ने की 'रामायण' थीम्ड वेडिंगः धनुष तोड़ने से जटायु के वरमाला लाने तक, सब कुछ था यूनिक

भारत संस्कृतियों और उत्सव का देश है, जहां शादी भी किसी जश्न और बड़े उत्सव से कम नहीं होती। लोग अपने स्पेशल डे को हमेशा के लिए यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। ऐसी ही एक जोड़ी है जश वीरा (Jash Vira) और निकिता शाह (Nikita Shah) की, जिन्होंने 28 जनवरी 2024 को 'रामायण' थीम पर ग्रैंड वेडिंग की, जिसकी झलकियां देखने लायक हैं।

निकिता शाह और जश वीरा की 'रामायण' थीम्ड वेडिंग

हाल ही में, एक पैपराजी इंस्टा पेज ने निकिता और 'वीरा ग्रुप' के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर जश वीरा की शादी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हम सजावट से लेकर वरमाला तक, सब कुछ रामायण के अंदाज में देख सकते हैं। दरअसल, ये शादी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 6 दिन बाद मुंबई में 28 जनवरी 2024 को सांताक्रूज़ में संपन्न हुई, जिसमें हमारी समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिली। शादी प्रभु राम और माता सीता की शादी जैसे थी, जिसमें दूल्हे को राम भगवान की तरह धनुष तोड़ते हुए भी देखा गया। 

ramayana theme wedding

ramayan theme wedding

कपल ने थार रेगिस्तान में की म्यूजिक-फेस्टिवल थीम वेडिंग, यूनिक डायमंड ज्वेलरी ने खींचा ध्यान, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा, जिस तरह से 'रामायण' में उल्लेख मिलता है कि श्रीराम और माता जानकी की शादी में सभी देवी-देवता शामिल हुए थे। ठीक उसी तरह निकिता और जश वीरा की शादी में भी हनुमान, विष्णु-लक्ष्मी जी, शिव-पार्वती और अन्य देवी देवताओं के रूप में सजे लोगों को देखा गया, जिसकी वजह से पूरा माहौल दैवीय लग रहा था। 

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

MA Yusuff Ali की भतीजी Fathima की UAE में हुई रॉयल वेडिंग, वेन्यू से सजावट तक, सबकुछ था बेहद खास

दुल्हन की ब्राइडल एंट्री की बात करें, तो यह भी काफी खास और यूनिक थी। वीडियो में हम देख सकते हैं कि बड़े राजसी गेट खुलते हैं और हमें गोल्डन लहंगे में सजी दुल्हन की झलक मिलती है, जिसके दोनों तरफ 'लक्ष्मी चरण' थे। जहां जटायुजी द्वारा वरमाला लाई गई और हनुमानजी का आशीर्वाद भी लिया गया। इस तरह शादी में पूरी रामायण को दोहराया गया था। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के पीछे हम अयोध्या राम मंदिर की तरह बनाया हुआ प्रॉप भी देख सकते हैं। 

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

जश वीरा और निकिता शाह का वेडिंग लुक

कपल के वेडिंग लुक की बात करें, तो दोनों रॉयल अंदाज में सजे हुए थे। जहां अपने स्पेशल डे के लिए दुल्हन ने गोल्डन लहंगा चुना था, वहीं दूल्हे राजा भी क्रीम कलर की शेरवानी में जच रहे थे। दुल्हन निकिता ने अपने लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और डबल दुपट्टे कैरी किए थे, जिनमें से एक उनके कंधे पर ड्रेप किया गया था। वहीं, दूसरे को उन्होंने वेल की तरह यूज किया था। उनका यह दुपट्टा काफी लंबा था, जो उनके लुक में रॉयल टच एड कर रहा था। 

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

निकिता ने अपने लुक को पन्ना ज्वेलरी के साथ निखारा था, जिसमें हैवी चोकर, मैचिंग इयररिंग्स, माथा-पट्टी, मांग-टीका और मैचिंग चूड़ा व कड़े शामिल थे। सटल मेकअप और बालों से बने बन में निकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, दूल्हे राजा क्रीम शेरवानी, मैचिंग दोशाला और पगड़ी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।

ramayana theme wedding

ramayana theme wedding

दुबई में 70 किलो सोने की ईंटों से तौली गई पाकिस्तानी दुल्हन, रेड एंड ग्रीन लहंगे में दिखी गॉर्जियस, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, हमें निकिता और जश की 'रामायण' थीम वेडिंग बेहद खूबसूरत लगी। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.