टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला (Jyothsna Channdola) ने टीवी डायरेक्टर नितेश सिंह संग शादी करने के 5 साल बाद 26 जून 2021 को अपने घर में एक बेबी बॉय का वेलकम किया। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने बेटे के संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके बेटे के नाम की जानकारी दी है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पहले ये जान लीजिए कि, ज्योत्सना चंदोला को अपने जीवन का प्यार टीवी शो ‘हांटेड नाइट्स’ के सेट्स पर टीवी डायरेक्टर नितेश सिंह के रूप में मिला था। इस सीरियल में ज्योत्सना ने लीड रोल निभाया था। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ज्योत्सना और नितेश हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए थे। वहीं, शादी के 5 साल बाद 1 मार्च 2021 को ज्योत्सना ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज एक तस्वीर शेयर करके अनाउंस की थी। इस फोटो में एक्ट्रेस हसबैंड नितेश के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “हां हम प्रेग्नेंट हैं @its.niteshsingh हम लाइफ की इस नई जर्नी के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। ये नया फेज मुझे ताकत दे रहा है और जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि, मैं आपको फील कर सकती हूं (पापा), हां मेरे पापा मेरे पास आ रहे हैं।”
(ये भी पढ़ें- तैमूर अली खान ने अपनी मां करीना कपूर को छोड़ा पीछे, पैपराजी को दिए स्टाइलिश पोज, दंग रह लोग)
अब आइए आपको ज्योत्सना के बेटे के नाम के बारे में बताते हैं। दरअसल, ज्योत्सना ने 28 जून 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बॉय की एक झलक शेयर करते हुए अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “जय गुरुजी और हां हमारा जॉनी बेबी। आप सभी को प्यार और आपके आशीर्वाद और गुड विशेज के लिए शुक्रिया, ये एक लड़का है। जॉनिट्स का बेबी (जॉनी)।” बता दें कि, बच्चे का नाम ज्योत्सना और नितेश दोनों के नाम को मिलाकर रखा गया है।
बेबी के जन्म के बाद ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ से हुई बातचीत में ज्योत्सना ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा था, “मैं बेहद खुश हूं, ये फीलिंग बयां नहीं की जा सकती। हम दोनों सही हैं। एक और दिलचस्प संयोग ये है कि, मेरे पिता की तरह वो भी जून में पैदा हुआ है।” ज्योत्सना ने इसके आगे अपनी प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था, “चूंकि जॉनी को मैंने महामारी के दौरान कंसीव किया, तो जाहिर है कि मैं वो रेगुलर चीजें नहीं कर पा रही थी, जो एक प्रेग्नेंट महिला करती है। मुझे एक बेबी शावर होस्ट करना था और मैं चाहती थी कि जब बेबी का जन्म हो, तो मेरी फैमिली आसपास हो, जो कि मौजूदा परिस्थितियों की वजह से मुमकिन नहीं था।”
(ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट गीता बसरा की बेटी हिनाया को बड़ी बहन बनने की है एक्साइटमेंट, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक)
ज्योत्सना ने ब्रेन कैंसर के चलते अपने पिता को नवंबर 2020 में खो दिया था। एक्ट्रेस का मानना है कि, उनके पिता उनकी जिंदगी में उनके बच्चे के रूप में लौट आए हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान शांत थी और मुझे लगता है कि, वो मेरे गाइडिंग स्टार थे। मेरे पापा मुझे ताकत दे रहे थे। मुझे एहसास होता है कि, वो हमारी जिंदगी में वापस आ गए हैं।”
फ़िलहाल, अब ज्योत्सना अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। तो आपको एक्ट्रेस के बेटे का नाम कैसा लगा? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।