कबीर बेदी ने मानसिक बीमारी की वजह से खो दिया था अपना बेटा, इंटरव्यू में बयां किया दर्द

हाल ही में, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने अपने बेटे सिद्धार्थ बेदी के आत्महत्या से मानसिक बीमारी तक के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कहा है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

कबीर बेदी ने मानसिक बीमारी की वजह से खो दिया था अपना बेटा, इंटरव्यू में बयां किया दर्द

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के द्वारा 19 अप्रैल 2021 को लॉन्च हुई दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) की ऑटोबायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन एक्टर’ (Stories I Must Tell: The Emotional Life Of An Actor) ने उनके जीवन के कई ऐसे राज खोले थे, जिसने लोगों को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस परवीन बाबी के लिए उनके प्यार से लेकर हॉलीवुड में दिवालिया घोषित होने तक कबीर बेदी की जिंदगी किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं है।

Kabir Bedi

हालांकि, कबीर बेदी की जिंदगी का एक और दुखद चैप्टर है, जिसके बारे में उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बात की है, और वो चीज है मानसिक बीमारी, जिसकी वजह से उन्होंने अपने बेटे सिद्धार्थ बेदी (Siddharth Bedi) को खो दिया है। एक्टर ने अपनी जिंदगी के दुखद पलों को साझा किया और मानसिक बीमारी के बारे में अपने विचार बताए।

(ये भी पढ़ें- कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में की थी शादी, तो बेटी पूजा बेदी ने नई मां को कहा था 'दुष्ट सौतेली मां')

Kabir Bedi With His Sons

‘Brut India’ के साथ बातचीत में कबीर बेदी ने अपने जीवन के सबसे दर्दनाक चैप्टर के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, कैसे वो इस मुश्किल घड़ी से उबरे। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने बेटे सिद्धार्थ बेदी की बीमारी के बारे में भी बात की, जिन्होंने साल 1997 में सिज़ोफ्रेनिया (मानसिक बीमारी) से पीड़ित होने और इससे लंबी लड़ाई लड़ने के बाद महज 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। यही नहीं, कबीर बेदी हॉलीवुड में दिवालिया भी हो गए थे। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं अपने बेटे की आत्महत्या और हॉलीवुड में दिवालिया होने के साथ दर्दनाक अनुभवों से गुज़रा हूं।’

Kabir Bedi

जब इंटरव्यू में कबीर बेदी से पूछा गया कि, उन्होंने अपने जीवन के मुश्किल फेज का कैसे सामना किया? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने बताया कि, उन्होंने कैसे खुद को बार-बार स्थापित किया है। उन्होंने कहा, ‘एक सेलिब्रिटी के लिए दिवालिया होना बहुत अपमानजनक है। लेकिन आपको खुद को ऊपर उठाने और पुनर्जीवित करने के तरीके खोजने होंगे। अपने पूरे जीवन में मैंने खुद को फिर से खोजा है।’

Kabir Bedi

जब एक्टर से उनके बेटे सिद्धार्थ बेदी के बारे में बताने के लिए कहा गया, तब कबीर बेदी ने कहा, ‘मेरा बेटा एक युवा तकनीकी विशेषज्ञ था, जो इंटरनेट की दुनिया में अपार कामयाबी पाने के कगार पर था। उसने कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय (Carnegie Mellon University) से पढ़ाई की थी।’ वहीं, अपने बेटे की मानसिक बीमारी के बारे में बात करते हुए कबीर बेदी ने इससे पीड़ित लोगों के लिए अपनी सांत्वना दिखाई। कबीर बेदी ने कहा, ‘मैंने इसे व्यक्तिगत रूप से महसूस किया है। और मैं न केवल उन लोगों के लिए गहराई से महसूस करता हूं, जो इस बीमारी से पीड़ित हैं, बल्कि उनके लिए भी महसूस करता हूं, जो पीड़ित की देखभाल करते हैं।’

(ये भी पढ़ें- रोहमन शॉल ने GF सुष्मिता सेन का उठाया बैग, तो भड़के यूजर ने कहा- 'आदमी बनो')

Kabir Bedi With Son Siddharth And Pooja

कुछ महीने पहले, ‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ बातचीत में कबीर बेदी ने अपने बेटे सिद्धार्थ की मानसिक बीमारी के बारे में बात की थी। एक्टर ने अपने बेटे की मानसिक बीमारी के शुरुआती चरण के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘अचानक एक दिन, वो कुछ सोच नहीं पा रहा था। हमने पहले ये पता लगाने की बहुत कोशिश की कि, आखिर उसके साथ क्या गलत चीज है और तीन साल तक हम ये पता लगाते रहे।’

Kabir Bedi

इसके आगे कबीर बेदी ने अपनी जिंदगी के सबसे भयानक घटना को याद किया, जब 8 पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित कर दिया था। एक्टर ने कहा था, ‘मॉन्ट्रियल की सड़कों पर उसके साथ बेहद हिंसक ब्रेकआउट हुआ था और उसे पकड़ने के लिए 8 पुलिसकर्मी आए थे। फिर मॉन्ट्रियल में उसे डॉक्टरों के द्वारा सिज़ोफ्रेनिक (मानसिक रूप से बीमार) घोषित कर दिया गया था।’

(ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता...' के नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक कैंसर से हुए पीड़ित, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस)

Kabir Bedi

फिलहाल, इसमें कोई दो-राय नहीं है कि, कबीर बेदी अपनी जिंदगी में कई दर्दनाक पलों से गुजरे हैं। खैर! अब वह इससे उबर चुके हैं। तो हम उन्हें उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामना देते हैं।

(फोटो क्रेडिट- कबीर बेदी)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.