बॉलीवुड और टीवी के गलियारों से रिश्ते बनने और बिगड़ने की अफवाहें आती रहती हैं। लेकिन कभी-कभी ये अफवाहें सच भी होती हैं। ऐसी ही एक खबर आई है 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर और मशहूर टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की लाइफ को लेकर। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा तन्ना का टीवी सीरियल 'नागिन 3' के लीड एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) के साथ ब्रेकअप हो गया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा तन्ना और पर्ल ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया। इसी वेबसाइट के मुताबिक, करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी का 2 महीने पहले ही ब्रेकअप हुआ है। इसकी वजह के बारे में बताया जा रहा है कि 36 वर्षीया करिश्मा तन्ना जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं, लेकिन पर्ल इसके लिए तैयार नहीं है। ऐसे में इस रिश्ते का कोई भविष्य न दिखने की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। (इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे, जिन्होंने किसी फेसम स्टार से नहीं की शादी, जानें इनके बारे में)
दरअसल, करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी एक-दूसरे को पिछले पांच साल से जानते हैं। दोनों ही एकता कपूर के शो 'नागिन 3' का हिस्सा रह चुके हैं। इसी दौरान दोनों के रिश्ते की खबरों ने जोर पकड़ा था। हालांकि, दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया है।
10 जुलाई 2020 को पर्ल के जन्मदिन के अवसर पर, करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ तीन तस्वीरें साझा की थीं। इसे शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा था, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे @pearlvpuri न जाने कैसे शुरू करें, क्या लिखें। मैं कुछ ही शब्दों में सब कह सकती हूं, तुम सच में एक खूबसूरत आत्मा हो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पापा के जैसे चेहरे वाले, मेरे एंकर। मैं अपने जीवन में तुम्हारे जैसा दोस्त पाकर मैं वास्तव में धन्य हूं। एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं।" (इसे भी पढ़ें: विनिता जोशी की लव लाइफ: एक्ट्रेस को ऐसे मिला जीवन का सच्चा प्यार और फिर कर ली दूसरी शादी)
वहीं, 21 दिसंबर 2019 को पर्ल ने करिश्मा तन्ना के बर्थडे पर उन्हें बधाई देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक लंबा नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था, "यह 4 साल का हो गया है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे हम बचपन से ही पृथ्वी को जानते हैं। जिस तरह से आप मुझे समझती हैं मुझे नहीं लगता कि कोई भी मुझे बेहतर समझ सकता है। यह मेरे स्वभाव में नहीं है कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करके कुछ मागूं। जो उसने मुझे दिया है इसके लिए मैं हमेशा ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। लेकिन आप इतनी सुंदर आत्मा हैं कि जब भी मैं प्रार्थना करता हूं मैं आपकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं हमेशा तुम्हारी तरह प्यार करने वाली आत्मा देने के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं। आपके लिए इस दिन कई कई खुशियां भरे, ईश्वर आपको इस साल सभी खुशियों और हर चीज के साथ खुश रखे। प्यार और आशीर्वाद की शुभकामनाएं @karishmaktanna आप थे और हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहोगे। हैप्पी बर्थडे #hbdkt।'' (इसे भी पढ़ें: टीवी के इन 10 फेमस स्टार्स ने 'कम उम्र' में रचाई शादी, एंजॉय कर रहे हैं हैप्पी मैरिड लाइफ)
फिलहाल, फैंस को पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, और अभी तक इस बारे में दोनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। तो आपको क्या लगता है कि क्या इन दोनों के बीच जैसा भी रिश्ता रहा हो उसमें कोई बदलाव आया है या फिर नहीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।