90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपने हुस्न और अभिनय का जादू चलाने वाली खूबसूरत अदाकारा और मॉडल महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को भला कौन नहीं जानता। महिमा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी प्रॉब्लम्स फेस करने की वजह से उनके करियर का ग्राफ लगातार गिरता चला गया। खैर! एक्ट्रेस की एक बेटी अरियाना हैं, जोकि अपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। हाल ही में महिमा को उनकी बेटी के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया, जिसके बाद से ही मां-बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है और अरियाना की खूबसूरती की चर्चा चारों तरफ हो रही है। आइए आपको दिखाते हैं अरियाना की खूबसूरत फोटोज।
पहले आइए महिमा चौधरी की निजी लाइफ पर एक नजर डाल लेते हैं। साल 2006 में महिमा की मुलाकात आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से हुई, जो उनके भाई के क्लोज फ्रेंड थे। यही वजह थी कि इन दोनों की मुलाकात पार्टियों या सार्वजनिक समारोहों में होती रहती थी। वहीं, बॉबी मुखर्जी ने भी हाल ही में अपनी पत्नी से तलाक लिया था और सिंगल लाइफ जी रहे थे। इसी दरमियान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। इस कपल ने 19 मार्च 2006 को अमेरिका स्थित एक शहर 'लास वेगास' के एक होटल में बेहद ही गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। इसके बाद 23 मार्च 2006 को इस कपल ने बंगाली रस्मों-रिवाज में भी शादी रचाई और इस वेडिंग को भी काफी सीक्रेट रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिमा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके कारण उन्होंने गुपचुप तरीके से बॉबी के साथ शादी रचाई थी। कहा जाता है कि जब महिमा के बेबी बंप साफ दिखने लगे थे, तभी उन्होंने अपने रिलेशनशिप को शादी में तब्दील करने का फैसला किया था। (ये भी पढ़ें: अंकिता भार्गव से भारती सिंह तक इन 11 टीवी एक्ट्रेसेस ने रोका सेरेमनी में सिंपल लुक से बिखेरे जलवे)
शादी के कुछ महीनों बाद ही महिमा ने साल 2007 में अपनी बेटी अरियाना को जन्म दिया था। इस कपल के बीच के रिश्ते 2007 तक बिल्कुल सही थे, लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे से दूरियां बना लीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी की पूर्व पत्नी के साथ कानूनी अड़चनों के कारण इस कपल के रिश्ते में दरार आनी शुरू हुई थी। इसके बाद महिमा ने 2011 में अपने पति बॉबी का घर छोड़ दिया था।
अब आइए आपको दिखाते हैं मां-बेटी का लेटेस्ट वीडियो। दरअसल, हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट की गईं। इस दौरान पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में ब्लैक ड्रेस, कैप और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए महिमा से ज्यादा उनकी बेटी अरियाना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अरियाना वाइट टी-शर्ट, कारगो और व्हाइट स्नीकर्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (ये भी पढ़ें: करीना कपूर के दूसरे बेबी के जन्म के दौरान ऐसा था बड़े भाई तैमूर और कजिन इनाया का रिएक्शन)
अरियाना की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई अरियाना को उनकी मां की कार्बन कापी बता रहा है, तो कोई उन्हें क्यूट और कोई कांच की गुड़िया कह रहा है। यहां देखें लोगों के कमेंट के स्क्रीनशॉट।
बीते दिनों, ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए अपने साक्षात्कार में महिमा ने बताया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में इश्यूज की वजह से एक्ट्रेस के दो मिसकैरेज भी हुए। उन्होंने ये भी कहा था कि बच्चे की कस्टडी के लिए खींचतान जैसी स्थिति आ गयी थी। एक्ट्रेस ने बताया था, "आप अपने पैरेंट्स या दोस्तों को कुछ नहीं बताते। आप सोचते हो कि अरे ये तो एक दिक्कत है, क्या किसी को बताना और फिर आप पीछे हट जाते हैं। फिर एक और दिक्कत हो जाती है। उन्होंने कहा था कि, ''मैं एक और बच्चा एक्सपेक्ट कर रही थी, लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया और उसके बाद एक और मिसकैरेज हो गया। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस शादी से खुश नहीं थी।'' (ये भी पढ़ें: काजोल की बेटी न्यासा ने अपने स्कूल में मां के गानों पर जमकर किया डांस, देखें ये प्यारा वीडियो)
फिलहाल, ये तो साफ है कि महिमा चौधरी की बेटी अरियाना अपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। तो इस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सलाह हो तो अवश्य दें।