बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में उन्होंने अपनी रोमांटिक लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने अरबाज खान के साथ अपने तलाक के बारे में विस्तार से बात की और यहां तक कि अर्जुन कपूर से शादी करने की संभावना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शो में जब फराह खान ने अभिनेत्री से पूछा कि क्या उनकी फिर से शादी करने की कोई योजना है, तो मलाइका ने चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि भविष्य में मेरे लिए क्या है।" और जब फराह ने 'और बच्चे' होने की बात कही। तो मलाइका ने कहा, "ये ऐसी चीजें हैं जो बहुत ही काल्पनिक हैं। ये ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में आप अपने साथी के साथ चर्चा करते हैं। बेशक आप इन चीजों पर चर्चा करते हैं।" मलाइका अरोड़ा ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि, ''मैं एक रिलेशनशिप में ज्यादा बेहतर हूं। मैंने आज जो भी फैसले लिए हैं, वह इसलिए लिए क्योंकि मैं खुश रहना चाहती थी और आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है, मुझे खुश रखता है, इसके बारे में दुनिया क्या कहती है, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बेहद रोमांटिक हूं, मैं सिर्फ एक ऐसे रिश्ते में रहना चाहती हूं, जहां मैं अपने साथी को खुश कर सकूं और जहां हम एक साथ खुश रह सकें, जहां हम वास्तविक हो सकें, एक साथ बढ़ें और एक साथ जीवन का आनंद लें।" मलाइका अरोड़ा ने अपने शो में ट्रोलर्स को दिया जवाब, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने अपने जीवन के प्यार को अपना 'दोस्त और सबसे बड़ा आलोचक' बताया। अपने से उम्र में छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करने के सवाल से मलाइका कैसे डील करती हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'ये आसान नहीं रहा है। मैं रोज किसी ना किसी बात का सामना करती हूं, जबकि एक मर्द अगर अपने से 20-30 साल छोटी लड़की को डेट करता है, तो उसकी तारीफ की जाती है, उन्हें ऐसा महसूस करवाया जाता है जैसे वो दुनिया के राजा हैं, लेकिन औरत अपने से छोटे लड़के के साथ रिश्ते में हो, तो उसे फूहड़ और मां-बेटे की जोड़ी बुलाया जाता है। ये बातें रोजाना कही जाती हैं। इनमें से बहुत-सी बातें तो बाहरवालों ने नहीं बल्कि मेरे अपनों ने मुझसे कही हैं और उन्हीं की बातों से मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है।' जब मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़क गए थे BF अर्जुन कपूर। उन्होंने क्या था? जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मलाइका अरोड़ा का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर स्ट्रीम हो चुका है। तो एक्ट्रेस की इन बातों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।