Manisha Koirala ने 52 की उम्र में जीवनसाथी ढूंढने पर की बात, मां बनने की प्लानिंग का भी किया खुलासा

हाल ही में, एक साक्षात्कार में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने 52 साल की उम्र में मदरहुड को अपनाने और जीवनसाथी खोजने की अपनी प्लानिंग के बारे में खुलासा किया। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Manisha Koirala ने 52 की उम्र में जीवनसाथी ढूंढने पर की बात, मां बनने की प्लानिंग का भी किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। कैंसर का पता चलने के बाद वह कुछ समय के ब्रेक पर चली गई थीं और अब जब वह अभिनय के गेम में वापस आ गई हैं, तो वह इसे धीमी गति से करना चाहती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया कि कैंसर से जूझने के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया और उन्होंने परिवार शुरू करने व मदरहुड अपनाने के बारे में भी अपने विचार शेयर किए।

मनीषा कोइराला ने फिल्मों में कमबैक करने पर दी प्रतिक्रिया

जहां मनीषा कोइराला  के समय की एक्ट्रेसेस सुष्मिता सेन, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर वुमेन-बेस्ड वेब शो कर रही हैं, वहीं अभिनेत्री भी अपने ब्रेक के बाद अभिनय में वापस आ गई हैं। 'बॉम्बे टाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में मनीषा से पूछा गया कि क्या वह भी अपने द्वारा दिए गए टाइटल वाले प्रोजेक्ट में काम करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह इनसिक्योरिटी से प्रेरित नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह एक रोमांचक प्रोजेक्ट करना चाहती हैं।

Manisha Koirala

उनके शब्दों में, "कौन सा अभिनेता ऐसा नहीं करना चाहेगा? एक अच्छे प्रोजेक्ट में लीड किरदार निभाना रोमांचक है, लेकिन मेरे लिए यह मायने रखता है कि मैं किसके साथ काम कर रही हूं। मेरे कैंसर से उबरने के बाद (जो कि मृत्यु के निकट का अनुभव था) मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जीवन का आनंद लेना और हर दिन मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभारी होना। मैं उस फेज को पार कर चुकी हूं, जहां मुझे काम करते रहना है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं 52 साल की हूं और मैंने लगभग 100 फिल्में की हैं, इसलिए अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगातार फिल्में बनाने की जरूरत महसूस नहीं होती। मैं इनसिक्योरिटी से प्रेरित नहीं हूं। मैं केवल रोमांचक काम से प्रेरित हूं और इस प्रक्रिया में मैंने जो पहले किया है, उससे बेहतर करने की कोशिश कर रही हूं।"

कैंसर के बाद मनीषा कोइराला की जिंदगी

कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद अपना जीवन जीने के बारे में बात करते हुए मनीषा ने बताया कि इसने उन्हें बेहतरी के लिए बदल दिया। हालांकि, अभिनेत्री अब कैंसर-मुक्त है, लेकिन वह जानती हैं कि एक दिन उन्हें सभी को अलविदा कहना होगा और इसलिए, उन्होंने उन चीज़ों पर ध्यान देना शुरू कर दिया, जिनका वह आनंद लेती थीं। यह साझा करते हुए कि उनकी बकेट लिस्ट में बहुत कुछ है। 

Manisha Koirala

मनीषा ने कहा, "मैं हमेशा कैंसर की आभारी रहूंगी, क्योंकि इसने मुझे बेहतर के लिए बदल दिया। इसने मुझे दिखाया कि हर किसी के समय की तरह मेरा भी समय सीमित है। मैं कैंसर मुक्त हूं, लेकिन कभी ना कभी मुझे भी अलविदा कहना होगा। मैंने उन चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है, जो मुझे पसंद हैं, जैसे अपने परिवार के साथ समय बिताना और क्वालिटी वाले काम करना। अब, मैं आसमान, पहाड़ियां देखना, नई जगहों की खोज करना और किताबें पढ़ना चाहती हूं। मैं इसे कठिन बनाना चाहती हूं, ट्रेकिंग करने के लिए शारीरिक रूप से फिट रहना चाहती हूं। मैं कुछ साल पहले अपने स्कूल के दोस्तों के साथ एवरेस्ट बेस कैंप गई थी। मेरी बकेट लिस्ट में बहुत कुछ है।"

मनीषा कोइराला ने पार्टनर को लेकर शेयर किए अपने विचार

मनीषा कोइराला की लव लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही और उसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने लिए पार्टनर ढूंढने के बारे में भी बात की। उसी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें परिवार शुरू करने में देर हो गई है और उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पार्टनर होने से उन्हें लगेगा कि उनका जीवन पूरा हो गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी उन्हें लगता है कि एक जीवनसाथी होना अच्छा रहेगा।

Manisha Koirala

उन्होंने कहा, "परिवार बनाने में अब थोड़ी देर हो गई है। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि अगर मेरा जीवनसाथी होता, तो क्या जीवन बेहतर होता? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि मेरा जीवन पूरा हो गया है और मेरे बच्चे मेरे डॉगी, मेरी बिल्ली मोगली व सिम्बा हैं। साथ ही मेरे पास अद्भुत माता-पिता और एक अद्भुत मित्र मंडली है। फिर भी कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है... क्या यह अच्छा होता, यदि मेरा कोई जीवनसाथी होता।"

मनीषा कोइराला ने मदरहुड को अपनाने के बारे में की बात

मनीषा कोइराला ने मां बनने पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि बच्चे की परवरिश करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्हें सिंगल मदर बनने का आत्मविश्वास मिलेगा, वह ऐसा करेंगी। हालांकि, अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनकी हेल्थ सिचुएशन और कई चॉइसेस उन्हें मदरहुड अपनाने की अनुमति नहीं देती हैं। 

Manisha Koirala

यह कहते हुए कि उन्हें अपनी स्वतंत्रता का त्याग करना होगा, मनीषा ने कहा, "मैं जानती हूं कि इस दुनिया में एक बच्चे का पालन-पोषण करने के लिए आपको कितना जिम्मेदार होना पड़ता है। जिस दिन मुझे एक सिंगल मॉम के रूप में यह आत्मविश्वास मिलेगा कि मैं यह कर सकती हूं, मैं यह करूंगी, लेकिन मेरी हेल्थ, मेरी कई चॉइसेस को ध्यान में रखते हुए मैं उस स्वतंत्रता की भावना को आगे बढ़ाना चाहती हूं, जिसका मैं अभी आनंद ले रही हूं.. अगर मैं वह सब त्याग कर सकती हूं और पैरेंट होने पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं, तो मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा।"

2 साल में ही टूट गई थी मनीषा कोइराला की शादी, फेसबुक से शुरू हुई थी एक्ट्रेस की लव स्टोरी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, मनीषा कोइराला के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.