मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं मे से एक हैं, जिन्होंने एक आउटसाइडर होने के बावजूद अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। उनके द्वारा निभाया गया हर किरदार यादगार है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने एक्ट्रेस शबाना रजा से अंतरधार्मिक शादी की हैऔर हाल ही में, उन्होंने अपनी इंटर रिलीजन शादी पर खुलकर बात की है।
मनोज बाजपेयी के इंटरव्यू पर चर्चा करने से पहले यह बता देते हैं कि मनोज बाजपेयी और शबाना रजा ने 2006 में शादी की थी। यह एक्टर की दूसरी शादी है। हालांकि, उनकी पहली शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि उन्होंने इस पर कभी ज्यादा बात नहीं की। शबाना और मनोज की बात करें, तो दोनों सालों पहले एक पार्टी में मिले थे। पार्टी में शबाना की सादगी एक्टर को भा गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने प्यार को एक कदम आगे ले जाते हुए शादी कर ली थी।
हाल ही में, 'मोजो स्टोरी' पर बरखा दत्त के साथ हुए इंटरव्यू में मनोज ने अपनी इंटर रिलीजन शादी के बारे में बात करते हुए कहा, "हम दोनों ही धार्मिक से ज्यादा आध्यात्मिक हैं। वह एक प्राउड मुस्लिम हैं, जैसे मैं एक प्राउड हिंदू हूं। इस मुद्दे पर हमारे बीच कभी क्लैश नहीं होता, क्योंकि हम धार्मिक से अधिक आध्यात्मिक हैं। अगर कोई मेरी पत्नी के धर्म के बारे में बात करता भी है, तो उनमें इतनी ताकत या हिम्मत नहीं होती कि वे मेरे सामने बात कर सकें, क्योंकि वे जानते हैं कि मैं इस तरह की बात बर्दाश्त नहीं करूंगा।''
मनोज एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं और शबाना एक मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन कभी भी एक्टर के परिवार ने इस बात का विरोध नहीं किया। इस पर बात करते हुए मनोज कहते हैं, "मैं एक ब्राह्मण परिवार से आता हूं, वह एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने इसका कभी भी विरोध नहीं किया।''
मनोज ने कहा कि अगर कोई दोस्तों के बीच भी समुदायों या धर्मों के बारे में गलत बात करता है, तो वह इसे सही नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गुस्सा आता था और लोग अब भी उनके टेंपर के बारे में बात करते हैं। मनोज बाजपेयी की पर्सनल लाइफ: एक्टर ने की है दो शादियां, जानें पत्नियों के बारे में
बता दें कि इससे पहले, मनोज ने अपनी बायोपिक 'मनोज बाजपेयी- कुछ पाने की जिद' में खुलासा किया था कि कैसे एक पार्टी में शबाना की सादगी ने उनका दिल जीत लिया था। किताब में एक्टर के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने शबाना को हंसल मेहता की एक पार्टी में देखा था। पार्टी में शबाना बिना मेकअप के थीं और उनके बालों में तेल लगा हुआ था। हालांकि, इतनी बड़ी पार्टी में भी इतनी सादगी से आना मनोज को भा गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, एक्टर के इन बयानों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।