'कलियों का चमन' म्यूजिक वीडियो से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मेघना नायडू (Meghna Naidu) इस समय अपने पुर्तगाली टेनिस खिलाड़ी-पति लुइस मिगुएल रीस (Luis Miguel Reis) के साथ अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं। कपल ने साल 2016 में शादी की थी और तब से दोनों एक साथ अपने इस सफर के हर पल को यादगार बना रहे हैं। मेघना को अपने पति के साथ नई-नई जगहों पर घूमना बेहद पसंद है, जिसके बारे में अब एक्ट्रेस ने बात की है।
'ईटाइम्स टीवी' से हुई एक बातचीत में मेघना नायडू ने अपनी हालिया यात्रा के बारे में बात की और बताया कि वह समय-समय पर अपने पति लुइस के साथ घूमना-फिरना और वक्त बिताना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, "लुइस और मैं साल में कम से कम दो छुट्टियां ज़रूर लेते हैं। लुइस दुबई की गर्मी में घंटो टेनिस खेलते हैं। इसलिए उन्हें कोर्ट से आराम पाने के लिए समय निकालने की ज़रूरत होती है। हम गर्मियों में लॉन्ग ट्रैवल करते हैं, जबकि सर्दियों में छोटी यात्रा होती है।"
छुट्टियां बिताने के लिए गोवा मेघना की पसंदीदा जगह है। ऐसे में जब गोवा में उनकी फेवरेट जगह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "गोवा में समुद्र तट के साथ कोई भी रेस्टोरेंट हमारी पसंदीदा जगह है। बहुत सारे नए रेस्तरां और बार हैं, जो हाल ही में खुले हैं और 'मायान' उन जगहों में से एक है, जिन्हें हम पसंद करते हैं।"
मेघना और उनके पति लुइस, दोनों ही यात्रा करने के शौकीन हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि ट्रैवलिंग के लिए उनके जुनून ने उन्हें और करीब ला दिया है और उनके रिश्ते को और मजबूत बना दिया है। इस बारे में मेघना कहती हैं, "प्यार के अलावा दुनिया घूमने के हमारे जुनून ने हमें और करीब व मजबूत बना दिया है। हम ट्रैवलर बनना पसंद करते हैं न कि टूरिस्ट। इसलिए हम जहां भी जाते हैं, वहां बहुत समय बिताना सुनिश्चित करते हैं। हम वहां स्थानीय जगहों को ढूंढते हैं और स्थानीय लोगों से मिलते हैं।"
मेघना ने गोवा में अपनी सबसे पसंदीदा चीज के बारे में भी बात की, जिसका वह और उनके पति दोनों आनंद लेते हैं। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया, "हमें फिश थाली और चिकन कैफेरियल व लोकल कुजिन्स जैसे- मछली झींगे, केकड़े और सेलफिश जैसे फूड पसंद हैं।"
मेघना नायडू के टीवी सीरियल्स के बारे में बात करें, तो वह 'ससुराल सिमर का', 'जोधा अकबर', 'अम्मा' और 'फना' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
फिलहाल, ट्रैवल के प्रति मेघना और उनके पति लुइस के जुनून पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।