बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ब्यूटीफुल वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) एक सोशल मीडिया क्वीन हैं, जिनके पोस्ट्स और फोटोज पर फैंस हमेशा अपना प्यार लुटाते हैं। मीरा हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग 2 मिलियन के करीब है, जिसका क्रेडिट उनके अक्सर शेयर किये जाने वाले मजाकिया पोस्ट्स को भी जाता है। हाल ही में, मीरा ने पति शाहिद के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
पहले ये जान लीजिए कि, एक्टर शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत संग साल 2015 में शादी रचाई थी। शादी के बाद कपल के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम मीशा और बेटे का नाम जैन है। जहां एक तरफ शाहिद अपनी एक्टिंग से फिल्मों में धमाल मचा देते हैं, तो वहीं मीरा भी किसी से कम नहीं हैं। मीरा राजपूत अपने फैशन सेंस की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। मीरा अक्सर अपने पति व बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें उनकी खुशी साफ देखने को मिलती है। (ये भी पढ़ें: 'ससुराल सिमर का' फेम मेघना नायडू ने अपने बेबी प्लानिंग पर कहा- 'ये हमारे लिए एक आशीर्वाद होगा')
अब आपको दिखाते हैं वो पोस्ट। दरअसल, मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पति शाहिद कपूर को भी टैग किया है। इस पोस्ट में मीरा ने शाहिद को बताने की कोशिश की है कि उनका गुस्सा कैसे शांत होता है। इस पोस्ट में लिखा है, “जब महिलाएं कहती हैं, “मैं गुस्सा नहीं हूं”, उससे उनका ये मतलब होता है कि 'उस टॉपिक को अब छोड़ दो, वरना बात ज्यादा बिगड़ सकती है, अब हम उससे आगे निकल चुके हैं।' दरअसल, इस पोस्ट में मीरा ने एक इंग्लिश का मुहावरा शेयर किया है, जिसका सामान्य अर्थ वो होता है, जो हमने यहां बताया है। इस पोस्ट पर मीरा ने शाहिद को टैग करते हुए लिखा है, “मिस या।”
इससे पहले, 29 मार्च यानी होली के दिन मीरा राजपूत और शाहिद कपूर दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सेम वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में कपल गालों पर अबीर गुलाल लगाए हुए रोमांटिक होता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए जहां शाहिद कपूर ने 'हैप्पी होली' लिखा था। वहीं, मीरा राजपूत ने लिखा था, 'हैप्पी होली। इस बार मुझे असली शाहिद कपूर मिले।' (ये भी पढ़ें: जब श्वेता तिवारी ने पति अभिनव पर लगाया था बेटी संग यौन उत्पीड़न का आरोप, सुसाइड करना चाहते थे एक्टर)
वहीं, 1 अप्रैल 2021 को शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से खुद का एक मजाकिया वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक पंजाबी गाना तेज से गाते हुए नजर आ रहे थे और एक्टर ने अपने फेस पर फनी फ़िल्टर लगाया हुआ था। इस वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा था, “हम रिमिक्सेस के लिए ओपेन हैं.” इस पोस्ट पर शाहिद के भाई ईशान ने करते हुए लिखा था, “क्या धरती पर?” और कई सारे लाफिंग इमोजी बनाए थे। ईशान के कमेंट पर मीरा ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, “मेरे भी यही विचार हैं।”
शाहिद और मीरा एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। दोनों की शादी को भले ही करीब 6 साल हो चुके हैं। लेकिन दोनों आज भी किसी न्यूली मैरिड कपल की तरह अपनी लाइफ को एंजॉय करते हैं। इसके पहले, 26 फरवरी 2021 को शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी लविंग वाइफ मीरा संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में मीरा अपने प्यारे पति शाहिद कपूर को किस करती हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'प्यार में महसूस करो।' (ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस रेखा ने नेहा कक्कड़ को दिया शादी का तोहफा, सिंगर बोलीं- 'खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती')
फिलहाल, मीरा राजपूत पति शाहिद के साथ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करके लाइमलाइट में आने का मौका नहीं मिस करती हैं। तो आपको मीरा द्वारा शेयर किया गया पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।