Mukesh Ambani फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में हासिल किया 9वां स्थान

हाल ही में, 'फोर्ब्स' ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के चेयरमैन मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर आए हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Mukesh Ambani फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में हासिल किया 9वां स्थान

'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 'फोर्ब्स' द्वारा जारी की गई बिलेनियर्स लिस्ट 2023 में मुकेश अंबानी ने 9वां स्थान हासिल किया है, जबकि 'अडानी ग्रुप' के मुखिया गौतम अडानी की नेट वर्थ में आई गिरावट की वजह से उन्हें इस लिस्ट में 24वें पायदान पर रखा गया है। वहीं, 'LVMH' के बर्नार्ड अरनॉल्ट अरबपतियों की इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 

मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

'फोर्ब्स' के मुताबिक, 65 वर्षीय मुकेश अंबानी 83.4 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में नौवें स्थान पर हैं और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर सामने आए हैं। पिछले साल मुकेश इस लिस्ट में 10वें स्थान पर थे और तब उनकी टोटल नेट वर्थ 90.7 अरब डॉलर थी। इस साल की लिस्ट में मुकेश अंबानी 'माइक्रोसॉफ्ट' के स्टीव बाल्मर, 'गूगल' के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, 'फेसबुक' के मार्क जुकरबर्ग और 'डेल टेक्नोलॉजीज' के माइकल डेल से आगे हैं।

mukesh ambani

Mukesh और Nita Ambani ने 'NMACC' गाला में मेहमानों को 500 रुपए की नोटों के साथ परोसा था हलवा

गौतम अडानी को हुआ नुकसान

गौतम अडानी इस साल की शुरुआत में दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति बनकर उभरे थे। हालांकि, 'हिंडनबर्ग' की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी फर्मों के शेयरों के मूल्य में 100 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह से गौतम अडानी की रैंकिंग में भी गिरावट आई है। इस बारे में 'फोर्ब्स' ने कहा, "अडानी 24 जनवरी 2023 को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे, जब उनकी संपत्ति करीब 126 अरब डॉलर थी। उस दिन बाद में यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा जारी एक रिपोर्ट ने उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की।"

gautam adani

(गौतम अडानी की सबसे महंगी चीजें: 400 करोड़ रुपये के घर से एयरक्राफ्ट तक के मालिक हैं बिजनेसमैन)

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में इन भारतीयों ने बनाई जगह

'फोर्ब्स' की इस अरबपतियों की लिस्ट में जहां मुकेश अंबानी 83.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं गौतम अडानी 47.2 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दूसरे सबसे अमीर इंडियन हैं। इनके अलावा, 'एचसीएल टेक्नोलॉजीज' के शिव नादर 25.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस ग्लोबल लिस्ट में 55वें वैश्विक रैंक के साथ सबसे अमीर भारतीयों में तीसरे स्थान पर हैं।

'फोर्ब्स' के अनुसार, इस बार दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में भारतीयों की संख्या बढ़ी है। 'फोर्ब्स' की विश्व के अरबपतियों की 2023 की लिस्ट में भारतीयों की रिकॉर्ड संख्या कुल मिलाकर 169 हो गई है, जो पिछले साल 166 थी। नेट वर्थ की गणना करने के लिए फोर्ब्स ने 10 मार्च 2023 से स्टॉक की कीमतों और एक्सचेंज का इस्तेमाल किया है। 

ये हैं दुनिया के टॉप 3 अमीर बिजनेसमैन

'फोर्ब्स' की इस ग्लोबल रिचेस्ट बिजनेसमैन की लिस्ट में 211 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ फ्रांसीसी लक्ज़री गुड्स टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले, 180 बिलियन डॉलर के साथ 'टेस्ला' के एलन मस्क दूसरे और 'अमेजन' के जेफ बेजोस 114 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे अमीर व्यक्ति हैं।

top 3 richest man

'फोर्ब्स' के मुताबिक अमेरिका में हैं सबसे ज्यादा अरबपति

'फोर्ब्स' के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका अभी भी सबसे अधिक अरबपतियों का दावा करता है, जिसका 735 सूची सदस्यों के साथ सामूहिक राशि 4.5 ट्रिलियन डॉलर है। 2 ट्रिलियन डॉलर मूल्य के 562 अरबपतियों के साथ चीन (हांगकांग और मकाऊ सहित) दूसरे स्थान पर है, इसके बाद भारत 675 बिलियन डॉलर मूल्य के 169 अरबपतियों के साथ तीसरे पायदान पर है। 

फिलहाल, मुकेश अंबानी को फिर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर ढेर सारी बधाई। तो इस लिस्ट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.