Mukesh-Isha Ambani 300-350 करोड़ में खरीदेंगे एक्ट्रेस Alia Bhatt का चाइल्डवियर ब्रांड 'Ed-a-Mamma'

अगस्त 2022 में मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल का नया लीडर नामित किया था। अब कंपनी को विस्तार देते हुए पिता-पुत्री एक्ट्रेस आलिया भट्ट के चाइल्डवियर ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' को खरीदने जा रहे हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Mukesh-Isha Ambani 300-350 करोड़ में खरीदेंगे एक्ट्रेस Alia Bhatt का चाइल्डवियर ब्रांड 'Ed-a-Mamma'

बिजनेस इंडस्ट्री के 'बादशाह' मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं। वह इसके लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं। खबर है कि मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी 'रिलायंस ब्रांड्स', जो कि 'रिलायंस रिटेल वेंचर्स' का एक हिस्सा है, वह बहुत जल्द ही मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के चाइल्डवियर ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' को खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

आलिया भट्ट के चाइल्डवियर ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' को खरीदेंगे अंबानी

'द इकोनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी आलिया भट्ट के ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' को 300 से 350 करोड़ रुपए की बड़ी डील में खरीदने की योजना बना रहे हैं। आलिया भट्ट ने अक्टूबर 2020 में 'एड-ए-मम्मा' लॉन्च किया था और तब से ब्रांड को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 'एड-ए-मम्मा' ज्यादातर ऑनलाइन क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है और यह ज्यादातर डिजिटल मार्केटप्लेस पर उपलब्ध है।

ambani

खरीदार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आलिया भट्ट के ब्रांड की रेंज का भी पता लगा सकते हैं। रिपोर्ट बताती है कि 'एड-ए-मम्मा' के अधिग्रहण से मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी को चाइल्डवियर फील्ड में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

माना जाता है कि इस साल की शुरुआत में आलिया भट्ट के ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' का मार्केट वैल्यू 150 करोड़ रुपए से अधिक था। मुकेश और ईशा अंबानी जिस ब्रांड को खरीदने के लिए इंटरेस्टेड हैं, वह 2-14 वर्ष के बच्चों के कपड़ों के लिए काम करती है। 'एड-ए-मम्मा' पूरी तरह से घरेलू है और अपने लॉन्च के बाद से डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) बिजनेस मॉडल पर काम कर रहा है।

alia

'रिलायंस रिटेल' की मार्केट वैल्यू

'रिलायंस रिटेल' कंपनी के मौजूदा मार्केट वैल्यू की बात करें, तो यह 91,8000 करोड़ रुपए से अधिक है और इस तरह के अधिग्रहण से ब्रांड को और भी तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी। वैल्यूएशन के मामले में यह पहले ही 'ITC' और 'Hindustan Unilever' जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुकी है।

ambani

अगस्त 2022 में मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल का नया लीडर नामित किया था। उस समय कंपनी 2 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल करने में सफल रही थी। 'जिमी चू', 'जॉर्जियो अरमानी', 'ह्यूगो बॉस', 'वर्साचे', 'माइकल कोर्स', 'ब्रूक्स ब्रदर्स', 'अरमानी एक्सचेंज', 'बरबेरी और कई अन्य ग्लोबल ब्रांड्स भारत में रिलायंस रिटेल पार्टनर ब्रांड के रूप में उपलब्ध हैं।

जब मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदी 1,350 करोड़ की हवेली

'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुबई के 'पाम जुमेराह द्वीप' पर 163 मिलियन डॉलर (अनुमानित 1,349.60 करोड़ रुपए) में एक भव्य हवेली खरीदी है। यह डील बेहद निजी थी, जिसकी जानकारी अक्टूबर 2022 में सामने आई थी। 'ब्लूमबर्ग' की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने अक्टूबर 2022 में कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया के परिवार से हवेली खरीदी थी, जिनके बिजनेस ग्रुप के पास 'स्टारबक्स', 'H&M' और 'Victoria's Secret' जैसे खुदरा ब्रांड्स के लिए स्थानीय फ्रेंचाइजी हैं। 

ambani

मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गई 'कासा डेल सोल' नाम की इस हवेली में 8 बेडरूम और 18 बाथरूम हैं। इसमें एक जिम, एक मूवी थियेटर, बॉलिंग एली, जकूज़ी और बेसमेंट में 15 कार पार्किंग की सुविधा है। इसके पहले, अगस्त 2022 में मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए दुबई में 640 करोड़ रुपए का एक आलीशान घर खरीदा था।

(ये भी पढ़ें-  मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में खरीदा था यूरोप का स्टोक पार्क, देखें लग्जीरियस रिजॉर्ट की फोटोज)

फिलहाल, ये बात तो साफ है कि करीब 100 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी और उनके बच्चे अपनी फैमिली बिजनेस को लगातार ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.