Nita Ambani ने 'पटोला' दुपट्टे के साथ पहना 87,000 रुपए का हैंड एम्ब्रॉयडर्ड सिल्क 'मरोडी' सूट

हाल ही में, 'रिलायंस दृष्टि' की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर बिजनेसवुमेन नीता अंबानी ने हाथ से कढ़ाई किए हुए 'मरोडी' सूट और पटोला 'दुपट्टे' में सभी को चौंका दिया। आइए आपको इसकी कीमत बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Nita Ambani ने 'पटोला' दुपट्टे के साथ पहना 87,000 रुपए का हैंड एम्ब्रॉयडर्ड सिल्क 'मरोडी' सूट

बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) सुंदरता और दयालुता का प्रतीक हैं और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि उन्होंने अपने परोपकारी कार्यों से लाखों लोगों को प्रेरित किया है। हाल ही में, 'रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि' ने नेत्रहीनों की सेवा करते हुए अपने 20 साल पूरे किए हैं और फाउंडेशन ने मराठी में 'ब्रेल दृष्टि' अखबार लॉन्च करके अपने इस दिन को यादगार बनाया।

nita

कढ़ाई वाले सूट और 'पटोला दुपट्टे' में दिखीं नीता अंबानी

'रिलायंस फाउंडेशन' की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इवेंट के लिए नीता अंबानी हाथ से कढ़ाई किया हुआ सिल्क सूट पहने बहुत खूबसूरत लग रही थीं। मरोडी वर्क वाले क्रीम कलर के सूट की नेक और स्लीव्स पर बारीक कढ़ाई का काम किया गया था। उन्होंने सूट को नीले, सफेद, पीले और कई अन्य कलर्स के पटोला दुपट्टे के साथ जोड़ा था।

nita

नीता अंबानी ने बड़े स्टड इयररिंग्स, एक चूड़ी और एक नीलम की अंगूठी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। सूट के फैब्रिक की कीमत 45,000 रुपए है, जबकि दुपट्टा 42,000 रुपए की कीमत के साथ आता है। आउटफिट की कुल कीमत 87,000 रुपए है।

nita

पटोला आउटफिट में नीता अंबानी

हमने नीता अंबानी को अक्सर गुजराती पटोला आउटफिट पहनकर अपनी विरासत को संजोते हुए देखा है। एक कार्यक्रम के लिए नीता ने डिजाइनर नवदीप टुंडिया द्वारा डिजाइन की गई नीले और लाल रंग की पटोला साड़ी पहनी थी। साड़ी की कीमत 1.70 लाख रुपए थी और मिसेज अंबानी ने अपने लुक को एक साधारण सुंदर मोती के हार व चूड़ियों से सजाया था।

nita

कुछ दिन पहले, नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी, बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता और पोते पृथ्वी आकाश अंबानी के साथ ईशा अंबानी के वर्ली स्थित आवास पर पहुंची थीं। इस दौरान नीले और हरे रंग की पटोला साड़ी में नीता अंबानी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और एक चूड़ी सहित स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ अपने लुक को निखारा था।

nita

नीता अंबानी की प्रोफेशनल अचीवमेंट्स

मुंबई में एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में जन्मीं नीता ने 'नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स' से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री पूरी की है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद नीता एक स्कूल टीचर बन गईं। मुकेश अंबानी के साथ अपनी शादी के बाद नीता अपने पति मुकेश अंबानी के साथ पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गईं।

nita

आज वह 'रिलायंस फाउंडेशन', 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' की अध्यक्ष, 'मुंबई इंडियंस' (इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम) की मालकिन और 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' की एक गैर-कार्यकारी निदेशक भी हैं। लोकप्रिय बिजनेसवुमेन नीता अंबानी का नाम भी 'फोर्ब्स' की 'एशिया की सबसे प्रभावशाली महिला व्यापारिक नेताओं' की सूची में शामिल हो चुका है।

nita

फिलहाल, पारंपरिक गुजराती पटोला के लिए नीता अंबानी के प्यार के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.