बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) अपने फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह जो कुछ भी पहनती हैं, उसमें छा जाती हैं। हाल ही में, राधिका को बांद्रा में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
दरअसल, 16 दिसंबर 2022 को राधिका मर्चेंट अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में राधिका अपनी कार से निकलकर बांद्रा के पॉपुलर रेस्टोरेंट 'अकीना' की तरफ जाती नजर आ रही हैं। इस दौरान राधिका ने पैपराजी को कैमरे के लिए पोज भी दिया। वीडियो में हम देख सकते हैं कि राधिका ने पार्टी के लिए व्हाइट कलर का फॉक्स फर ट्यूब टॉप पहना था, जिसे उन्होंने ब्लू कलर की ब्लिंगी डेनिम पैंट के साथ पेयर किया था। मिनिमल मेकअप और अपनी प्यारी स्माइल के साथ राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
इससे पहले, राधिका ने रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे अरमान जैन की शादी में बेहद खूबसूरत और महंगा लहंगा पहना था। उन्होंने बैकलेस ब्लाउज के साथ क्रीम रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को एमराल्ड लेयर्ड नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया था। तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि राधिका मर्चेंट बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन ‘एनकोर हेल्थकेयर’ के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया है। राधिका एक टैलेंटेड इनफ्लुएंसर हैं, जो अपने क्लासिकल डांस से लेकर अपने स्टाइल स्टेटमेंट तक के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। इसके अलावा, वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। रिपोर्ट की मानें, तो वह बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ रिश्ते में हैं और जल्द ही इनकी शादी भी होने वाली है।
खैर, आपको राधिका का ये पार्टी लुक कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं।