इस बात में कोई दोराय नहीं है कि घर जैसा आराम कहीं नहीं मिलता है। तभी तो आम हो या फिर खास लोग, हर कोई सुंदर-सुंदर जगह घूमने के बाद भी अपने घर ही लौटकर आते हैं। इतना ही नहीं, बॉलीवुड स्टार्स तो अपने घर को सुंदर और स्टाइलिश बनाने के लिए लाखों-करोड़ों रूपये खर्च करते हैं, जिस वजह से उनके साथ-साथ उनका घर भी चर्चाओं में रहता है। आज हम आपको इस स्टोरी में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान (Sussanne Khan) के घर की तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखकर आपको पता चलेगा कि कैसे सुजैन ने अपने घर को एक क्लासी लुक दिया हुआ है।
पहले तो ये जान लीजिए कि, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2000 में शादी रचाई थी। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे, लेकिन उस वक्त दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था। हालांकि, ऋतिक रोशन ने जब सुजैन खान को ट्रैफिक सिग्नल पर देखा था, तब ही वह उन पर अपना दिल हार बैठे थे। शादी के बाद दोनों ऋहान और ऋदान के माता-पिता बने। शादी के 14 साल बाद सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। दोनों तलाक के बाद भी अपने बच्चों की वजह से मिलते हैं और एक फ्रेंड के तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। (ये भी पढ़ें: सपना चौधरी का घर है बेहद खूबसूरत और आलीशान, देखें अंदर की तस्वीरें)
सुजैन खान का घर मुंबई के जुहू में एक ऊंची इमारत की 15वीं मंजिल पर स्थित है। बीते साल ही उन्होंने ‘आर्किटेक्चर डाइजेस्ट’ के साथ मिलकर फैंस को अपने घर की एक सैर करवाई थी। सुजैन खान ने दो अपार्टमेंट मिलाकर अपना आलीशान घर बनाया है, जिसमें उनके साथ उनके दो बेटे ऋहान और ऋदान और उनके तीन डॉग रहते हैं। (ये भी पढ़ें: दूसरे बेबी के जन्म के बाद सैफ और करीना ने खरीदी रॉयल कार, कीमत इतनी कि बन जाए आलीशान घर)
सुजैन खान ने अपने घर को एंटीक लुक देने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया है। खास बात ये है कि उन्होंने अपने घर को मॉडर्न, ट्रेडिशनल और थोड़ा सा आदिवासी लुक दिया है, जिस वजह से उनका घर सबसे यूनिक है। सुजैन खान ने अपने सपनों के घर में फोटोज के कलेक्शन के लिए एक सुंदर कॉर्नर बनाया हुआ है। उनके घर में एक टेबल पर उनके परिवार की खूब सारी तस्वीरें रखी हुई हैं और इन फोटोज को अच्छा लुक देने के लिए इन पर सिल्वर कलर के फ्रेम चढ़ाए हुए हैं। (ये भी पढ़ें: 247 एकड़ में फैला है नताशा पूनावाला का शानदार फार्महाउस, किसी सपने से नहीं है कम, देखें फोटोज)
सुजैन खान ने घर के लिविंग रूम को बेहद ही लग्जरी स्टाइल में बनाया है। उनके लिविंग रूम में एक कंफर्टेबल सोफा है, जो हाथी के दांत से बना हुआ है और उनके लिविंग रूम में कांच की दीवार है, जिससे उनके लिविंग रूम को क्लासी लुक मिल रहा है। इन कांच की दीवारों से ऐसा लगता है कि उनके इस रूम में कोई दीवार नहीं है, जिससे बाहर की हरियाली साफ नजर आती है। उनके घर के लिविंग रूम से ये नजारा काफी अद्भुत लगता है।
अब सुजैन खान के किचन एरिया की एक झलक आपको दिखाते हैं। सुजैन के घर का किचन बेहद सिंपल है, लेकिन उनके इस किचन में हर लग्जरी आइटम को शामिल किया गया है, जहां पर पूरे परिवार का एक साथ खाना बनता है। उनके किचन को पूरा सिल्वर लुक दिया गया है और किचन में ऑटोमेटिक स्लाइड दरवाजे लगे हैं।
सुजैन खान ने अपने घर में डाइनिंग एरिया को काफी सुंदर बनाया हुआ है, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगता है। उनके घर में 12 सीटर डाइनिंग टेबल है, जो ग्रे मिस्ट स्टोन और लेदर का है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि डाइनिंग टेबल के सामने एक सफेद दीवार है, जिस पर कई सारे सुंदर शो पीस रखे हुए हैं।
इन सबके बीच सुजैन खान ने अपने घर में एक ऐसा कॉर्नर भी बनाया हुआ है, जहां पर बैठकर वह अपना सारा काम करती हैं।
फिलहाल, ये तो सच है कि सुजैन खान अपने घर का भी एक बच्चे की तरह ध्यान रखती हैं। तो आपको उनके घर की तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।