बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। वह सोशल मीडिया की एक्टिव यूजर हैं। सुजैन अक्सर अपने दोनों बेटो संग क्यूट तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं। आज यानी 28 मार्च 2021 को सुजैन व ऋतिक के बेटे ऋहान अपना 15वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर सुजैन खान ने अपने बेटे को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसे सुजैन ने ऋहान की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरों को जोड़कर बनाया है। आइए आपको दिखाते हैं वो खास वीडियो।
पहले तो ये जान लीजिए कि, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2000 में शादी रचाई थी। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे, लेकिन उस वक्त दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था। हालांकि, ऋतिक रोशन ने जब सुजैन खान को ट्रैफिक सिग्नल पर देखा था, तब वह अपनी लेडीलव पर दिल हार बैठे थे। शादी के बाद दोनों ऋहान और ऋदान के माता-पिता बने। शादी के 14 साल बाद सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। दोनों तलाक के बाद भी अपने बच्चों की वजह से मिलते हैं और एक फ्रेंड के तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। (ये भी पढ़ें: सौतेली बेटी समायरा संग मालदीव के समुद्र में मस्ती करती दिखीं दीया मिर्जा, देखें तस्वीरें)
आइए अब आपको वो वीडियो दिखाते हैं। दरअसल, सुजैन खान ने 28 मार्च 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए सुजैन ने अपने बेटे ऋहान को बर्थडे विश किया है। इस वीडियो की खास बात ये है कि इसे सुजैन ने ऋहान के 15वें बर्थडे की केक कटिंग के मौके की तस्वीरों को जोड़कर बनाया है। इस दौरान ऋहान ने बेहद ही स्पेशल केक काटा था, जिसकी झलक वीडियो में दिखाई गई है। इस वीडियो की शुरुआत सुजैन और ऋहान की तस्वीरों से होती है, जिसमें सुजैन अपने बेटे को खूब प्यार करती हुई नजर आ रही हैं। इसके आगे वीडियो में बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ और तस्वीरों को शामिल किया गया है, जिसमें सुजैन व ऋहान के अलावा ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, पिंकी रोशन और ऋदान नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में सुजैन के भाई जायेद खान और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे समेत कई लोग दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के आखिर में ऋहान के बर्थडे केक की तस्वीर को शामिल किया गया है। इस चॉकलेट केक पर एक प्यारा नोट नजर आ रहा है और साथ में 15 नंबर की कैंडल भी लगी हुई है। (ये भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक की बहन आरती ने खरीदी शानदार जीप, खुशी से गदगद कॉमेडियन बोले- 'मुझसे एक रुपए नहीं लिए')
इस वीडियो के साथ सुजैन ने एक प्यारा कैप्शन दिया है, जिसके जरिए उन्होंने ऋहान के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। सुजैन ने लिखा है, ‘मेरे जीवन के प्यार के लिए, रोशनी की मेरी किरण... तुम मेरे सब कुछ हो। मेरी सबसे हैपिएस्ट स्माइल सिर्फ तुम्हारी वजह से है।’ (ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट को किस करती आईं नजर, एक्टर ने शेयर की तस्वीरें)
ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी एक स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। एक्टर ने 10 जनवरी 2021 को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर सुजैन खान ने अपने एक्स हसबैंड को स्पेशल तरीके से विश किया था। सुजैन ने एक स्लाइड शो वीडियो बनाया था, जिसमें ऋतिक की उनके दोनों बेटों ऋहान और ऋदान के साथ अनदेखी तस्वीरें थीं। वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे रे, आपको आगे लाइफ के सबसे अच्छे और सबसे खूबसूरत हिस्सों की कामना करती हूं...2021 आपके लिए अच्छा रहे #bestdadintheworld #love #prosperity #joy #bigsmiles #manylaughoutlouds।’
ऋतिक रोशन से तलाक के करीब 7 साल बाद लगता है कि सुजैन खान ने अब मूव ऑन करने का मन बना लिया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि सुजैन खान ‘बिग बॉस 14’ फेम एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं। ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुजैन खान अली गोनी के भाई व एक्टर अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उनकी अभी तक इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
फिलहाल, हम भी ऋहान को उनके बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको सुजैन खान द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।