किसी भी लड़की के लिए अपनी शादी का दिन सबसे खास होता है। यह उसके नए जीवन की शुरुआत होती है और इसलिए उसे हर मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना होता है। हालांकि, होने वाली दुल्हन के लिए इससे अच्छा कोई और मौका नहीं हो सकता, जब वो अपनी इच्छा से तैयार होती है। जैसे ही शादी की तारीख तय होती है, हर लड़की अपने ब्राइडल लहंगे की तलाश शुरू कर देती है।
(ये भी पढ़ें: सब्यसाची दुल्हन शेफाली सिंह ने चुना पारंपरिक लाल रंग का लहंगा, दिखीं बेहद खूबसूरत)
आजकल की शादियों में एक बड़ा बदलाव आ गया है। कोरोना महामारी की वजह से अब शादियां पहले जैसे भव्य तरीके से नहीं हो रही हैं। कम से कम मेहमानों को बुलाकर ही फंक्शन कर दिए जाते हैं। लेकिन होने वाली दुल्हनें अब और भी ज्यादा अपडेट हो गई हैं। वो अपने इस स्पेशल दिन के लिए डिजाइनर लहंगों का चुनाव कर रही हैं। तो, हमारी 'ब्राइड ऑफ द वीक' ने अपने 'आनंद कारज' समारोह के लिए एक सुंदर डिजाइनर लहंगा पहना था, जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह! ये दुल्हन हैं प्रभलीन कौर, जो अपने सपनों के राजकुमार के साथ आनंद कारज सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधी थीं। हालांकि, इस दुल्हन के कपड़े ने सबका दिल जीत लिया, जिन्होंने अपनी शादी के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से एक सुंदर गुलाबी अनारकली लहंगा चुना था।
(ये भी पढ़ें: संजय गगनानी ने मंगेतर पूनम प्रीत संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें और वीडियोज आए सामने)
प्रभलीन के लहंगे को गुलाबी रंग, जरदोजी की मिलावट और जगमगाते स्वारोवस्की से सजाया गया था। उन्होंने अपने लुक को डायमंड चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, नथ और मांग टीका से कंप्लीट किया था। मेकअप आर्टिस्ट ने उनके लुक को हाईलाइट किए हुए गालों, पूरी तरह से लाइन की गई आंखों और लो बन के साथ उभारा था। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
दूसरी ओर, उनके दूल्हे ने कढ़ाई वाली स्लीवलेस जैकेट के साथ एक पेस्टल ग्रे कलर की शेरवानी पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को स्कैल्प्ड स्टाइल गुलाबी रंग की दोशाला और मैचिंग पगड़ी से स्टाइल किया था। इस लुक में वो काफी हैंडसम लग रहे थे।
फिलहाल, हमें इस दुल्हन का पिंक लहंगा काफी पसंद आया। तो, आपका इस नए अनारकली लहंगे के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।