Rajesh Khanna के निधन के वक्त उनके सामने थीं एक्स Ex-GF Anju Mahendru, एक्टर के दोस्त ने किया खुलासा

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना अपने अंतिम दिनों में अपनी सुपरहिट फिल्म 'आनंद' के किरदार को जी रहे थे, जिसके बारे में उनके जिगरी दोस्त भूपेश रसीन ने बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Rajesh Khanna के निधन के वक्त उनके सामने थीं एक्स Ex-GF Anju Mahendru, एक्टर के दोस्त ने किया खुलासा

हिंदी सिनेमा के 'पहले सुपरस्टार' कहे जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज यानी 18 जुलाई 2023 को 11वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके सबसे अच्छे दोस्त भूपेश रसीन ने उनके आखिरी दिनों और उस दिन को याद किया, जब वह कैंसर से अपनी लड़ाई हार गए थे।

कैंसर का पता चलने के बाद राजेश खन्ना की मानसिक स्थिति क्या थी?

'ज़ूम टीवी' के साथ एक बातचीत में 'काका' के सबसे अच्छे दोस्त भूपेश रसीन ने उस समय को याद किया, जब दिवंगत एक्टर को कैंसर का पता चला था। उन्होंने बताया, ''कुछ दिनों तक वह भावुक हो जाते थे और कहते थे, 'बहुत जल्दी हो रहा है सबकुछ', लेकिन फिर उन्होंने इस पर काबू पा लिया था। और मानें या न मानें, इसके बाद उन्होंने अपनी यादगार फिल्म 'आनंद' में अपने किरदार 'आनंद सहगल' की तरह जिंदगी जीना शुरू कर दिया था। वह मजाक में अपने डॉक्टर डॉ. जगन्नाथ से पूछते थे कि उनका वीज़ा कब समाप्त होने वाला है।''

rajesh khanna

कौन सी ऐसी चीज थी, जिसे राजेश खन्ना पूरा करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर सके?

इस सवाल पर खन्ना के दोस्त भूपेश बताते हैं कि वह ऋषिकेश/हरिद्वार में एक घर बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी कई कोशिशों के बाद भी ऐसा नहीं हुआ। वह कहते हैं, ''वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जो अपनी जड़ों से बहुत जुड़े हुए थे। वह ऋषिकेश/हरिद्वार में एक घर बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।''

और विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि 2011 में अस्वस्थ होने के बावजूद, वह पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार के लिए यात्रा करना चाहते थे। मैंने उनसे पूछा कि यह इतना जरूरी क्यों है। उन्होंने कहा था कि वहां जाने का मतलब होगा कि वह अमृतसर जा रहे हैं, जहां उनका जन्म हुआ था। वह कहते थे, 'अमृतसर को सलाम करके आना है।' और हम कैंपेन पर गए!''

भूपेश ने राजेश खन्ना के गुजरने के दिन पर की बात

जब राजेश खन्ना के दोस्त भूपेश से पूछा गया कि क्या उन्हें एक्टर के निधन का दिन याद है, तो इसे अपनी लाइफ का सबसे दुखद दिन बताते हुए उन्होंने कहा, ''हां वह मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन था। मुझे याद है कि अक्षय कुमार और मैं उनके पैरों के पास थे, जब उनकी नब्ज धीमी हो रही थी। उनकी दूसरी तरफ ट्विंकल और रिंकी थीं। डिंपल अपनी बेटियों के पास थीं। घर में कमरे के दरवाजे के पास अंजू महेंद्रू (एक्ट्रेस और काका की एक्स गर्लफ्रेंड) भी थीं।'' बता दें कि अंजू-राजेश का रिश्ता बी-टाउन के गलियारों में काफी चर्चित था। दोनों बचपन के दोस्त थे और लिव-इन में रहते थे। हालांकि, बाद में दोनों के बीच कई चीजों को लेकर बहस और लड़ाई हेने लगी थी, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

akshaya kumar with kaka

राजेश खन्ना के स्टारडम के बारे में बात करते हुए भूपेश कहते हैं, ''यहां कई सारे लेजेंड हैं। कई सारे सुपरस्टार्स हैं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वह फिनोमिनल थे। मेल लीड की रफ-एंड-टफ पर्सनैलिटी और स्टाइल के बीच, एक जेंटल फेस वाला अभिनेता आया, जिसने 1969-1974 के बीच लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दीं। एक शर्मीली मुस्कान, एक सिर हिलाना और डायलॉग डिलीवरी, जिसमें छेड़खानी का एक अचूक लहजा था, वह राजेश खन्ना थे, जिनपर महिलाओं की एक पूरी जनरेशन फिदा थी। मुझे नहीं पता कि लोग जानते हैं या नहीं, लेकिन राजेश खन्ना काफी इंट्रोवर्ट थे। नारियल की तरह - बाहर कठोर, अंदर नरम।''

अपने इंटरव्यू के अंत में उन्होंने कहा, ''हम आपस में भाई-भाई थे और हमारा रिश्ता खून के रिश्ते से कहीं बढ़कर था। हमने 22 साल से अधिक समय एक साथ बिताया। हम चर्चा करते थे, बहस करते थे या लड़ते भी थे। मैं उन्हें हर दिन, हर पल याद करता हूं।'' जब डिंपल कपाड़िया ने पति राजेश खन्ना संग अपने रिश्ते पर की थी बात, कहा था- 'उन्हें गलत समझा गया', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

rajesh khanna

बता दें कि राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई 2011 में हुआ था। फिलहाल, उनके दोस्त के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.