Rajpal Yadav ने बताया बेटी के जन्म के बाद पहली पत्नी की हो गई थी डेथ, दूसरी पत्नी ने संभाला परिवार

एक इंटरव्यू में एक्टर राजपाल यादव ने अपने जीवन की उस दुखद घटना के बारे में खुलासा किया, जब उन्होंने 20 साल की उम्र में अपनी पहली पत्नी करुणा को खो दिया था। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Rajpal Yadav ने बताया बेटी के जन्म के बाद पहली पत्नी की हो गई थी डेथ, दूसरी पत्नी ने संभाला परिवार

मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी परिचित हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका निजी जीवन काफी संघर्षमय रहा है। अभिनेता की पहली शादी करुणा नाम की महिला से हुई थी। हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी ज्योति को जन्म देते समय इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद, राजपाल ने 10 मई 2003 को कनाडाई महिला राधा से शादी की और बाद में कपल ने दो बेटियों हर्षिता और रेहांशी का वेलकम किया। अब, राजपाल ने एक इंटरव्यू में उस समय को याद किया, जब वह सिर्फ 20 साल के थे, तो कैसे उन्होंने अपनी पहली पत्नी की मौत से कैसे निपटा था और कैसे उनकी दूसरी पत्नी ने उनके बच्चों व उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा।

rajpal yadav

राजपाल यादव ने पहली पत्नी के निधन पर बयां किया दर्द

'द लल्लनटॉप' के साथ एक साक्षात्कार में राजपाल यादव ने याद किया कि जब वह सिर्फ 20 साल के थे और भावनाओं के बोझ को संभालने में असमर्थ थे, तब कैसे उन पर त्रासदी आई थी। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे ऑर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री में काम करने के लिए सेलेक्ट होने के बाद उनके पिता ने करुणा से उनकी शादी कर दी। हालांकि, करुणा ने अपनी बेटी ज्योति को जन्म देते समय इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दौरान राजपाल उनके साथ नहीं थे और अगले दिन करुणा से मिलने की योजना बना रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और उन्हें अपनी पहली पत्नी को कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा। 

rajpal

राजपाल ने कहा, ''उस समय में यदि आप 20 साल में नौकरी करने वाले व्यक्ति होते थे, तो लोग आपके परिवार से आपकी शादी करने के लिए कहते थे। तो मेरे पिता ने मेरी शादी कर दी, मेरी पहली पत्नी ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन उनका निधन हो गया। मुझे उनसे अगले दिन मिलना था, लेकिन तब मैं उनका शव अपने कंधों पर ले जा रहा था। हालांकि, मेरे परिवार, मेरी मां, मेरी भाभी को धन्यवाद। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि मेरी बेटी के पास उसकी मां नहीं है, वह बहुत प्यार से बड़ी हुई।''

राजपाल की उनकी दूसरी पत्नी राधा से कैसे हुई मुलाकात? 

बता दें कि 1991 में राजपाल की पहली पत्नी करुणा का निधन हो गया था और यह अभिनेता के लिए बहुत बड़ा झटका था। इस तरह इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित करने में उन्हें 13 साल लग गए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' से पढ़ाई की और कई टीवी शोज व फिल्मों में काम किया। आखिरकार, साल 2000 में अपनी फिल्म 'जंगल' रिलीज होने के बाद उन्हें कुछ अच्छा महसूस हुआ। फिर, 2003 में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी राधा के साथ शादीशुदा जीवन शुरू किया। 

rajpal

राधा के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए राजपाल ने खुलासा किया, ''मैं 31 साल का था और तब मेरी मुलाकात राधा से हुई। मैं 2001 में 'द हीरो' की शूटिंग के लिए गया था, जहां हम मिले और संपर्क में रहे। दोनों परिवारों की सहमति के बाद हमने 2003 में शादी कर ली।''

राजपाल ने की पत्नी राधा की तारीफ

उसी बातचीत में राजपाल ने अपने परिवार और संस्कृति को आसानी से अपनाने के लिए अपनी कनाडाई पत्नी राधा की तारीफ की। राजपाल ने ग्रामीण संस्कृति और रीति-रिवाजों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बिना किसी आपत्ति के उनका पालन करती थीं। 

rajpal yadav family

राजपाल ने आगे कहा, ''विश्वास करो, मैंने कभी अपनी पत्नी को साड़ी या कुछ भी पहनने के लिए नहीं कहा। जिस तरह मैं अपनी मां से बात करता हूं, मेरी पत्नी भी उनसे उसी तरह बात करती है। उन्होंने भाषा सीखी, एक दिन जब मैं गांव पहुंचा, तो मैंने देखा कि वो मुंह ढक के बैठी हुई है, क्योंकि गांवों में महिलाएं एक खास तरीके से रहती हैं। जब भी वह होली और दिवाली के दौरान गांव आती हैं, तो कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता कि वह पांच भाषाएं जानती हैं। इसमें मेरी तरफ से कोई प्रयास नहीं हुआ।''

राजपाल की दूसरी पत्नी राधा का उनकी सौतेली बेटी ज्योति के साथ रिश्ता

इसके अलावा, राजपाल ने उनके सपोर्टिव पिलर बनने और उनकी बड़ी बेटी की परवरिश व उनके परिवार की देखभाल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए राधा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे राधा ने ज्योति को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार किया और दोनों के बीच एक खूबसूरत बंधन है।

rajpal yadav family

उन्होंने कहा, ''मेरे गुरु, मेरे माता-पिता के बाद जिसने मुझे 100 प्रतिशत सपोर्ट किया, वह मेरी पत्नी हैं। राधा ने मेरी पहली पत्नी से हुई बेटी को भी अपनी बेटी की तरह पाला। वह (राजपाल की बड़ी बेटी ज्योति) आज लखनऊ में खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन इसका श्रेय मेरे परिवार और पत्नी राधा को जाता है। मैंने कुछ नहीं किया, मैं तो बस एक माध्यम था।''

फिलहाल, राजपाल के इस खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.