बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। रानी की फिल्म ने तीन दिनों में कुल 18.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। यशराज स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं चारों तरफ से फिल्म के लिए वाहवाही लूट रहीं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो पर पहुंची, जहां उन्होंने अपने और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की।
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई थी। रानी ने नेहा के शो पर पति आदित्य और बेटी अदीरा को लेकर एक मजेदार खुलासा किया। रानी ने बताया कि उनकी और आदित्य की लड़ाई अक्सर अदीरा को लेकर होती है। रानी ने बताया कि बेटी की परवरिश कैसी होनी चाहिए, इसको लेकर दोनों में लड़ाई हो जाती है। रानी मुखर्जी ने नेहा धूपिया को बताया कि अदीरा की परवरिश को लेकर उनके और आदित्य के अलग-अलग विचार हैं, जिनको लेकर दोनों के बीच अलग-अलग मत भी हैं। इस दौरान हुई लड़ाई में जिसको लगता है कि वो गलत था वो फोन पर मैसेज करके सामने वाले से पहले माफी मांग लेता है। (ये भी पढ़ें: मां के हाथ का खाना खाने के लिए घर पहुंचे कार्तिक आर्यन, वीडियो पोस्ट कर दिया ये मैसेज)
अदीरा की बात करते हुए रानी ने नेहा को बताया कि अदीरा उनको आसानी से मना लेती हैं। वहीं, नेहा धूपिया ने जब रानी से सवाल किया कि उनके लिए एक ऐसे में वातावरण में बच्चे की परवरिश करना कितना मुश्किल है, जब रेप जैसे गंभीर जुर्म हमारे समाज में काफी बढ़ गए हैं? इस पर रानी मुखर्जी ने बेहतरीन जवाब देते हुए कहा कि मैं उसको हमेशा यही सिखाती हूं कि वो काफी बहादुर और स्ट्रांग है। रानी ने आगे कहा कि मैं उसके दिमाग में अभी से ये सब बातें डाल रही हूं ताकि उसको बाद से ज्यादा समझाने की जरुरत ना पड़े। अपनी बात को जारी रखते हुए रानी ने ये भी बताया कि मैं नहीं चाहती कि कोई अदीरा को ये बताए कि वो बहादुर या स्ट्रांग नहीं है। (ये भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी की खुशी के लिए सड़क पर ही डांस करने लगे पति विवेक, वायरल हुआ वीडियो)
रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी से मैनेज करना जानती हैं। रानी इस बात का भी खास ख्याल रखती हैं कि कोई अदीरा की तस्वीरें ना क्लिक करे। दरअसल रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि अदीरा एक नॉर्मल लाइफ जियें और उस पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ना चाहिए कि उसके पेरेंट्स क्या करते हैं या क्या नहीं। वैसे रानी अक्सर ही अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को शेयर करती रहती हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि रानी के लिए महिला सशक्तीकरण का मुद्दा बेहद अहम है। यही वजह है कि वो अपनी अधिकतर फिल्मों में सशक्त महिला किरदारों को निभाती आई हैं। (ये भी पढ़ें: दूसरी शादी को लेकर श्वेता तिवारी का छलका दर्द, कहा- मेरे परिवार ने 5 साल में केवल एक बार पूछा)
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी रॉय के शानदार किरदार में नजर आ रही हैं। रानी 'मर्दानी 2' में सीरियल रेपिस्ट और किलर को धूल चटाती दिख रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने बीते शुक्रवार को ओपनिंग 3.75 करोड़ रुपए से की थी, वहीं इसने सोमवार को करीब 3 करोड़ की कमाई कर डाली है। वीक डेज़ के हिसाब से 'मर्दानी 2' की यह कमाई शानदार है। यह 2014 में आई 'मर्दानी' का सीक्वल है, मगर 'मर्दानी 2' में पाशविक बलात्कार और हिंसा के पीछे छिपी मानसिकता को दिखाया गया है। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी ये भी बताना न भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।