जब रुपाली गांगुली के पिता को मजबूरी में बेचना पड़ा था अपना घर, एक्ट्रेस ने पति को बताया 'हीरो'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने पति अश्विनी के वर्मा और पिता अनिल गांगुली के बारे में बात की है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

जब रुपाली गांगुली के पिता को मजबूरी में बेचना पड़ा था अपना घर, एक्ट्रेस ने पति को बताया 'हीरो'

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सीरियल ‘अनुपमा’ के बाद लाखों लोगों की फेवरेट बन गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी और बच्चे के बाद टीवी से 7 सालों का ब्रेक लिया था और सीरियल ‘अनुपमा’ से वापसी की थी। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पति अश्विनी के वर्मा (Ashwini K Verma) को अपना ‘हीरो’ बताया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

Rupali Ganguly with hubby and Son

पहले ये जान लीजिए कि, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से प्रसिद्धि हासिल करने वाली रुपाली फिल्म निर्माता अनिल गांगुली की बेटी हैं। अनिल गांगुली ने साहेब (1985), मेरा यार मेरा दुश्मन (1987) और अंगारा (1997) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिसमें रुपाली ने भी काम किया है। रुपाली ने बिजनेसमैन अश्विनी के वर्मा के साथ शादी रचाई है, जिनसे उन्हें एक बेटा रूद्रांश है।

(ये भी पढ़ें- सारा ने अपने और इब्राहिम के अब्बू सैफ-मां अमृता संग समानता पर कहा- 'यह नॉर्मल नहीं है')

Rupali Ganguly with family

‘पिंकविला’ संग एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रुपाली ने उस पल को याद किया है, जब उनके पिता को मजबूरी में अपना घर बेचना पड़ा था। उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से एक मध्यवर्गीय घर जैसा था, क्योंकि मेरे पिता उस समय पैसे बनाने के बजाय फिल्में बनाने को लेकर जुनूनी थे। लोग फिल्में बनाने के लिए अपने घर बेचते थे। जब कोई फिल्म फ्लॉप होती है, तो आप घर बेचते हैं, जैसे यह हमारे साथ हुआ। पिताजी ने एक्टर धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म बनाई थी। जब इसे पूरा होने में तीन से चार साल लगे, तो इससे परिवार को भारी नुकसान हुआ। लेकिन यह ठीक है, जो ऊपर जाता है उसे नीचे भी आना पड़ता है।”

Rupali Ganguly's father Anil Ganguly

इसके आगे रुपाली गांगुली ने साझा किया कि, उनके पति अश्विनी उनके पिता की ही तरह हीरो हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपने पिता को नारीवादी नहीं कहूंगी, लेकिन उन्होंने मुझे बिना लिंग भेदभाव के पाला है। उन्होंने मुझे सभी उचित मूल्य दिए, लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी काम करने से नहीं रोका, क्योंकि मैं एक लड़की थी। मैं जो चाहती थी, उसे करने के लिए छूट मिली थी। मेरे पिता बहुत व्यापक सोच वाले थे और वह मेरे हीरो थे और अब मेरे पति ने वह भूमिका संभाली है।”

Rupali Ganguly with hubby

(ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर-आलिया भट्ट पंजाबी रीति-रिवाज से करेंगे शादी! प्री-वेडिंग फंक्शन इस दिन से होंगे शुरू)

रुपाली गांगुली ने ये भी बताया कि, उनके पति जितना उन्हें सपोर्ट करते हैं, काश उतना सपोर्ट ‘अनुपमा’ (सीरियल का पात्र) जैसी महिलाओं को भी मिल सकता। उन्होंने कहा, “मैं अपने पति की कमाई का आधा भी नहीं कमाती हूं। लेकिन उनका मेरे काम को सपोर्ट करना बहुत बड़ी बात है। काश हमारे पास ऐसे और पुरुष होते, तो महिलाएं वो हासिल कर पातीं, जो वह चाहती हैं, लेकिन बहुत सारी दुर्भाग्यपूर्ण महिलाएं हैं, जो रुकती हैं और पीछे हट जाती हैं क्योंकि उनके पास ‘अनुपमा’ की तरह परिवार का समर्थन नहीं है, इसलिए ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें हर चीज के लिए संघर्ष करना पड़ता है।”

Rupali Ganguly with hubby and Son

(ये भी पढ़ें- तेजस्वी प्रकाश ने खरीदी 1 करोड़ रुपये की शानदार 'ऑडी क्यू7' कार, सामने आईं तस्वीरें)

फिलहाल, रुपाली गांगुली अपने पति का सपोर्ट पाकर काफी खुश हैं। वैसे, इस बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.