सलीम खान ने पहली शादी में ससुर के विरोध पर की बात, ससुराल से मिले हिंदू नाम का किया खुलासा

हाल ही में, फेमस लेखक सलीम खान ने अपनी पहली शादी के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनके हिंदू ससुर ने उनके धर्म को लेकर विरोध किया था। हालांकि, बाद में वह एक शर्त पर मान गए थे। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

सलीम खान ने पहली शादी में ससुर के विरोध पर की बात, ससुराल से मिले हिंदू नाम का किया खुलासा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर सलीम खान (Salim Khan) ने पहली बार अपनी पहली पत्नी सलमा खान संग अपने मुश्किल रिश्ते पर बात की है। सलीम ने अपने बेटे व एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) के नए टॉक शो में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पहली पत्नी सलमा के हिंदू परिवार के विरोध का सामना किया था। हालांकि, बाद में दोनों ने साल 1964 में शादी कर ली थी, जिसके बाद उनकी पत्नी, जिनका नाम सुशीला चरक था, उन्होंने उसे बदलकर अपना नाम सलमा खान रख लिया था। कपल के 4 बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और एक बेटी अलवीरा हैं। बाद में उन्होंने एक और बेटी अर्पिता को गोद लिया था।

salim khan

सलीम खान ने पत्नी सलमा के परिवार के विरोध का किया खुलासा

अनुभवी पटकथा लेखक सलीम ने अपने बेटे अरबाज खान के शो 'द इंविंसिबल्स विद अरबाज खान' (The Invincibles with Arbaaz Khan) में खुलासा किया कि उनका रिश्ता सबसे पहले सीक्रेटली शुरू हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने सलमा (सुशीला) के घरवालों से मिलने के बारे में इच्छा जाहिर की। सलमा के परिवार संग पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए सलीम ने कहा, "जब मैं उनसे मिलने गया, तो मुझे लगा कि देश के सभी महाराष्ट्रीयन एक जगह इकट्ठे हुए हैं। वहां बहुत सारे लोग थे। मैं कभी भी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना तब था। सब लोग मुझे देखने आए थे, जैसे मैं चिड़ियाघर में नया जानवर हूं। कई मेरे पक्ष में भी थे। मेरे ससुर ने कहा, 'हमने आपके बारे में पूछताछ की है। आप शिक्षित हैं और एक अच्छे परिवार से हैं। आजकल आप जैसे अच्छे लड़के नहीं मिलते। मगर धर्म स्वीकार्य नहीं है।'"

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

सलीम ने शादी के लिए सलमा के पिता को ऐसे किया था राजी

सलमा के पिता के धर्म वाली बात को सुनकर सलीम ने उन्हें जवाब दिया था कि उनके और सलमा के बीच 1760 समस्याएं (हजारों समस्याएं) हो सकती हैं, "लेकिन धर्म उनमें से एक नहीं होगा"। यह सुनकर शो के होस्ट और उनके बेटे अरबाज ने यह भी साझा किया कि उनकी मां का नाम मूल रूप से सुशीला था और सलीम से शादी के बाद उन्होंने इसे बदल लिया। वहीं, उन्होंने अपने पिता से यह सवाल किया कि परिवार में उनका नाम सलीम से बदलकर 'शंकर' कैसे हो गया? इसका जवाब देते हुए सलीम ने कहा, "उनकी (सलमा) दादी, जिन्हें अज्जी कहा जाता था, वे परिवार में एकमात्र व्यक्ति थीं, जो मेरे समर्थन में थीं। वह मेरा इंतजार करती थीं और कहती थीं, मेरा शंकर कब आएगा?" सलीम खान की लव लाइफ: बिना तलाक दो महिलाओं से रचाई शादी, दोनों पत्नियों संग कैसे जी रहे हैं खुशहाल जीवन, जानने के लिए यहां क्लिक करें।

salim khan

सलीम ने साल 1981 में हेलन से की थी दूसरी शादी

बता दें कि साल 1981 में सलीम ने एक्ट्रेस-डांसर हेलन से दूसरी शादी की थी। हालांकि, चार बच्चों के पिता होने के नाते सलीम के इस फैसले को स्वीकार कर पाना पहले तो उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल था, लेकिन बाद में उनके पूरे परिवार ने हेलन के साथ तालमेल बिठा लिया था और अब सभी बच्चे उन्हें 'हेलन आंटी' कहते हैं। अरबाज के शो की बात करें, तो इसमें वह हिंदी सिनेमा की कुछ दिग्गज हस्तियों जैसे हेलन, जावेद अख्तर, महेश भट्ट और वहीदा रहमान सहित कई सितारों का इंटरव्यू लेंगे। 

salim khan

salim khan

फिलहाल, सलीम द्वारा किए गए अपनी पहली शादी के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.