बॉलीवुड में हमने कई रिलेशनशिप में आए उतार-चढ़ावों के किस्से सुने हैं। जहां कुछ रिश्तों में समय के साथ प्यार और बढ़ जाता है, वहीं कुछ स्टार्स अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला ले लेते हैं। एक्टर सलमान खान (Salman Khan) एक ऐसे ही व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कई सुंदरियों को डेट किया, लेकिन फिर भी वो आज 55 की उम्र में सिंगल हैं। एक्टर की डेटिंग लिस्ट में एक नाम संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का भी है, जिनके साथ सलमान का काफी लंबे समय तक रिश्ता रहा। हाल ही में, संगीता ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान के बारे में बात की है।
पहले ये जान लीजिए कि, सलमान और संगीता ने एक-दूसरे को करीब 10 सालों तक डेट किया, लेकिन कपल के बीच चीजें खराब होने के चलते दोनों अपना रिश्ता शादी तक नहीं ले जा पाए। इसके बाद ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया की मुलाकात क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से एक एड शूट के दौरान 1985 में हुई। दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे और कपल ने 1996 में शादी कर ली। हालांकि, ये रिश्ता 14 साल ही टिक पाया, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे।
(ये भी पढ़ें: सलीम खान ने बेटे सलमान के ब्रेकअप पर दिया था रिएक्शन, ऐश्वर्या व संगीता बिजलानी के लिए कही थी ये बात)
अब आपको बताते हैं संगीता के इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में संगीता बिजलानी ने सलमान के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात करते हुए बताया है कि, वो दोनों अभी भी जुड़े हुए हैं और वो एक्टर के खिलाफ मन में चीजें रखने में विश्वास नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा, “कनेक्शन कभी नहीं टूटते हैं। आपके पार्टनर, स्कूल फ्रेंड के बीच में प्यार कभी नहीं जाता है। लोग आएंगे और जाएंगे। कोई भी जिंदगी में परमानेंट नहीं रहेगा।”
संगीता ने उस टाइम को भी याद किया, जब वो बच्ची थीं और बेवकूफ थीं, लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं और अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ कोई मनमुटाव नहीं रखना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “इसका मतलब ये नहीं कि, आपको गुस्सा या अजीब नहीं लगेगा। एक पॉइंट के बाद आप आगे बढ़ते हो। मेरी जिंदगी में एक ऐसा टाइम था, जहां मैं बच्ची और बेवकूफ थी, लेकिन मैं अब बड़ी हो गई हूं। लाइफ अनुभवों से भरी है।”
(ये भी पढ़ें: जब भाग्यश्री ने सलमान खान को दी थी दूर रहने की चेतावनी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया था खुलासा)
इसी इंटरव्यू में, संगीता बिजलानी ने वेब शोज में कमबैक करने के अपने प्लांस के बारे में बात की और कहा, “मैं वेब शोज एक्सप्लोर करना चाहूंगी। मैं वो ऑफर ले लूंगी, अगर ये मेरी समझ में आता है। मुझे जो मिल रहा है, मैं उसमें खुश नहीं हूं। जिस तरीके का काम नए डायरेक्टर्स ऑडियंस के सामने प्रेजेंट कर रहे हैं, मैं उसको देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मुझे कुछ रेगुलर और चलाऊ काम करने की जगह कुछ गहरा और दिलचस्प काम करना है।”
इससे पहले, करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में सलमान ने बताया था कि, कैसे उनके ज्यादातर रिलेशनशिप वर्क आउट नहीं कर पाए और कैसे संगीता बिजलानी से उनकी शादी टूट गई थी। उन्होंने कहा था, “एक ऐसा टाइम था, जब मैं वास्तव में शादी करना चाहता था और फिर वो वर्क आउट नहीं कर पाया। मैं हमेशा काफी क्लोज आ गया था। लोगों के पास दिल नहीं है। उनका मानना है कि, ‘ठीक है, बॉयफ्रेंड है, इसको जिंदगी भर झेलना पड़ेगा क्या।’ संगीता के साथ तो कार्ड्स भी प्रिंट हो चुके थे।” अगर संगीता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस ने कई मूवीज जैसे ‘कातिल’, ‘त्रिदेव’, ‘हथियार’, ‘जुर्म’ आदि में काम किया है।
(ये भी पढ़ें: सलमान खान की प्रेमिका सोमी अली 16 साल की उम्र में पाकिस्तान से आई थीं भारत, ऐसी है स्टोरी)
फिलहाल, ये तो साफ है कि, अब संगीता और सलमान दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। तो आपकी एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।