शाहरुख खान 'KKR' की हार से कैसे करते थे डील? बोले- 'दुख होने पर बच्चों की तरह रोता था'

हाल ही में, एक्टर शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि जब उनकी 'आईपीएल' टीम 'केकेआर' मैच हारती थी, तो वह बच्चों की तरह रोते थे। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

शाहरुख खान 'KKR' की हार से कैसे करते थे डील? बोले- 'दुख होने पर बच्चों की तरह रोता था'

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ शाहरुख खान एक्ट्रेस जूही चावला के साथ 'कोलकाता नाइट राइडर्स' नामक 'आईपीएल' टीम के मालिक भी हैं। हाल ही में, एक्टर ने खुलासा किया है कि जब उनकी टीम मैच हारती थी, तो वह इससे कैसे निपटते थे। 

SRK

'केकेआर' की हार पर बोले शाहरुख खान

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से बात की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि जब उनकी टीम 'केकेआर' मैच हारती थी, तो वह कैसा महसूस करते थे। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब हमने 2014 में शुरुआत की, तो यह अबू धाबी में था और हम सभी मैच हार रहे थे। मुझे याद है कि मैं वहां अपने बच्चों के साथ बैठा करता था। हम होटल के कमरे में अकेले बच्चों की तरह रोते थे, 'अरे, ये फिर हार गए', बड़ा दुख होता था।''

SRK

उसी बातचीत में, शाहरुख ने खुलासा किया कि जब मैच भारत में रखे जाने लगे, तो टीम ने सभी मैच जीते और फाइनल भी। अपनी टीम से इंस्पायर होते हुए एक्टर ने बातचीत में कहा, “जब टूर्नामेंट भारत में स्थानांतरित हुआ, तो सभी युवा खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेलना शुरू कर दिया। वे सभी एक के बाद एक बेहतर खेलने लगे। जीवन ऐसा ही है। मैं वास्तव में हमारे केकेआर के मैचों से प्रेरित होता हूं और कभी-कभी उदास भी होता हूं, लेकिन ज्यादातर प्रेरित होता हूं।”

SRK

इंटरव्यू को खत्म करते हुए शाहरुख खान ने साझा किया कि जब किसी की टीम हार जाती है, तो हमेशा दुख होता है, चाहे कोई कितना भी दार्शनिक क्यों न हो जाए। उनके शब्दों में, “कुछ भी कह लो, दुख तो होता है। कितना भी ज्ञान क्यों न दे लो कि जिंदगी में ऐसा होता है, वैसा होता है, लेकिन जब हारते हैं, तब अच्छा नहीं लगता है।”

एक्टिंग से ब्रेक लेने पर क्या बोले शाहरुख खान?

SRK

बता दें कि शाहरुख खान ने साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' के असफल होने के बाद से एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, हाल ही में वह सऊदी अरब में 'रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल हुए और एक्टिंग से ब्रेक लेने का कारण बताया था। शाहरुख ने खुलासा किया था कि वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते थे, जो उन्हें कभी नहीं मिलता। इसे अपने जीवन का सबसे सुखद फेज बताते हुए शाहरुख ने खुलासा किया था कि उन्होंने और उनके छोटे बेटे अबराम ने इस क्वालिटी टाइम में इटैलियन फूड बनाना सीखा है। हाल ही में, शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के किए थे दर्शन, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

SRK

करीब 4 सालों से पर्दे से दूर शाहरुख अब सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक दमदार फिल्म है, जिनमें से दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके बाद वह एटली की फिल्म 'जवान' में नयनतारा के साथ और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ दिखाई देंगे। 

JAWAAN

फिलहाल, शाहरुख के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.