Shikhar Dhawan-Aesha Mukerji का हुआ तलाक, कोर्ट ने मानी क्रूरता और मानसिक पीड़ा की बात

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की एक फैमिली कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को उनकी अलग रह रही पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक यह स्वीकार करते हुए दे दिया कि वह क्रूरता और मानसिक पीड़ा का शिकार थे।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Shikhar Dhawan-Aesha Mukerji का हुआ तलाक, कोर्ट ने मानी क्रूरता और मानसिक पीड़ा की बात

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पर्सनल लाइफ बिल्कुल भी सुखद नहीं रही है। अब आख़िरकार उन्हें अपनी अलग रह रही पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक मिल गया है। बता दें कि शिखर और आयशा ने 2012 में शादी की थी और 2014 में अपने बेटे जोरावर का स्वागत किया था। इसके अलावा, आयशा की पहली शादी से भी उनकी दो बेटियां हैं। साल 2020 में शिखर व आयशा की शादी में समस्याएं आईं और उन्होंने सितंबर 2021 में तलाक के लिए अर्जी दी थी।

शिखर धवन को आखिरकार आयशा मुखर्जी से मिला तलाक

दिल्ली के पटियाला फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन को तलाक दे दिया है। तलाक को मंजूरी देते हुए अदालत ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर को उनकी अलग रह रही पत्नी आयशा मुखर्जी ने मानसिक पीड़ा और क्रूरता का शिकार बनाया, जिससे उन्हें वर्षों तक अपने इकलौते बेटे जोरावर से अलग रहना पड़ा। इससे क्रिकेटर को मानसिक पीड़ा हुई। जज हरीश कुमार ने तलाक की याचिका में शिखर द्वारा आयशा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया और दूसरी ओर क्रिकेटर की अलग रह रही पत्नी अपना बचाव करने में फेल रहीं।

shikhar dhawan

जब शिखर धवन करीब तीन साल बाद अपने 9 साल के बेटे जोरावर से करने वाले थे मुलाकात

तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर कानूनी कार्यवाही के बीच आयशा ऑस्ट्रेलिया चली गईं और अपने बेटे जोरावर को अपने साथ ले गईं। दुर्भाग्य से इसके कारण शिखर लगभग तीन वर्षों तक अपने बच्चे से नहीं मिल सके और वह उसे एक बार देखने के लिए बेचैन थे। ऐसे में 8 जून 2023 को दिल्ली की एक फैमिली कोर्ट ने उनकी अलग हो चुकी पत्नी आयशा को आदेश दिया था कि वह अपने बेटे को पारिवार से मिलाने के लिए भारत लाएं।

shikhar

फैमिली कोर्ट ने यह भी कहा था कि अकेले मां के पास बच्चे पर सभी अधिकार नहीं होते हैं। जज हरीश कुमार ने कहा था कि एक पिता को भी अपने बेटे से मिलने का अधिकार है, खासकर इतने लंबे ब्रेक के बाद। कोर्ट ने बच्चे को उसके दादा-दादी से मिलने की इच्छा को भी उचित माना था।

शिखर धवन और आयशा की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

जब शिखर धवन ने दूसरी शादी करने के बारे में की थी बात

इससे पहले, 'इंडिया टुडे' के साथ एक साक्षात्कार में शिखर धवन ने स्वीकार किया था कि वह अपने रिश्ते में रेड फ्लैग को पहचानने में फेल रहे। उन्होंने कहा था कि अगर वह दोबारा कभी शादी के बंधन में बंधेंगे, तो वह समझदारी भरा चुनाव करेंगे। 

shikhar

शिखर ने कहा था, "मैं फेल हुआ, क्योंकि अंतिम निर्णय व्यक्ति का अपना होता है। मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता। मैं असफल हुआ, क्योंकि मुझे उस क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं थी। मैं आज क्रिकेट के बारे में जो बातें करता हूं, मुझे इसके बारे में 20 साल पहले जानकारी नहीं होती। यह अनुभव के साथ आता है। अभी मेरा तलाक का मामला चल रहा है। कल, अगर मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं, तो मैं उस क्षेत्र में अधिक समझदार हो जाऊंगा। मुझे पता चल जाएगा कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए, कोई ऐसा जिसके साथ मैं अपना जीवन साथ बिता सकता हूं।"

अपनी बेटी से महज 15 साल बड़े हैं शिखर धवन, शेयर करते हैं खूबसूरत रिश्ता, देखें झलकियां

'विश्व कप 2023' में नहीं खेलेंगे शिखर धवन

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो शिखर धवन 'विश्व कप 2023' में नहीं खेलेंगे। 5 सितंबर 2023 को बीसीसीआई द्वारा 'WC 2023' के लिए पूरी टीम के नामों की घोषणा की गई थी और शिखर का नाम लिस्ट से गायब था। अनाउंसमेंट के तुरंत बाद शिखर ने अपने 'एक्स' (पहले ट्विटर) हैंडल पर टीम इंडिया और अपने सहयोगियों को देश में कप लाने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

shikhar dhawan

खैर, हमें उम्मीद है कि शिखर अब जल्द ही अपने बेटे को देख पाएंगे। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.