जब Dharmendra की मां ने एक्टर को अपने नौकर से दिलवाई थी गाली, Sunny Deol ने बताया किस्सा

हाल ही में, अभिनेता सनी देओल ने अपनी दादी सतवंत कौर के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की और एक घटना को याद किया, जब उन्होंने उनके पिता धर्मेंद्र को हाउस हेल्पर के साथ मिसबिहेव के लिए डांटा था।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

जब Dharmendra की मां ने एक्टर को अपने नौकर से दिलवाई थी गाली, Sunny Deol ने बताया किस्सा

फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी उम्मीदें थीं और लोग 11 अगस्त 2023 को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन जाएगी। सनी देओल की 'गदर 2' ने डोमेस्टिक (घरेलू) बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 475 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

सनी देओल ने अपनी दादी सतवंत कौर के साथ स्पेशल बॉन्डिंग पर की बात

रक्षा बंधन ने फिल्म के कलेक्शन को बूस्ट कर दिया है और उम्मीदें हैं कि यह फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के लाइफटाइम कलेक्शन को छू सकती है या उससे आगे निकल सकती है, जो कि 510.99 करोड़ रुपए है। 'गदर 2' की सफलता के बीच सनी देओल कई शोज, इवेंट और पॉडकास्ट में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ 'दिल से दिल की बातचीत' में सनी देओल ने अपनी दिवंगत दादी सतवंत कौर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।

sunny deol

अभिनेता ने खुलासा किया कि वह अपनी दादी सतवंत कौर के काफी करीब थे और 'दानी' होने के लिए उनकी तारीफ की, क्योंकि वह हमेशा लोगों को दान देती और मदद करती थीं। उनकी पर्सनैलिटी के बारे में और अधिक बताते हुए सनी ने कहा कि वह परिवार के सदस्यों और घर के सहायकों के साथ समान व्यवहार करती थीं, जो उनके कैरेक्टर के बारे में सबसे खूबसूरत चीजों में से एक थी। 

जब धर्मेंद्र को अपने नौकर से खानी पड़ी थी गाली!

एक घटना को याद करते हुए सनी ने बताया कि कैसे उनके पिता धर्मेंद्र अपने एक घरेलू नौकर को डांट रहे थे और उनकी दादी ने यह सुन लिया था। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र और हाउस हेल्पर दोनों को ऊपर अपने कमरे में बुलाया और वर्कर से ठीक से बात न करने के लिए एक्टर को डांटा था। उन्होंने वर्कर से अपने बेटे धर्मेंद्र के लिए भी ऐसे ही अपशब्दों का प्रयोग करवाया था। वह अपने से जुड़े सभी लोगों के साथ इसी तरह व्यवहार करती थीं। 

Sunny Deol

अपनी दादी की तारीफ करते हुए सनी देओल ने कहा, "मैं अपनी दादी से बहुत जुड़ा था। वह बहुत दान करने वाली महिला थीं। वो अपने बच्चों को भी डाट देती थीं, अगर वो गलत करते थे तो। मुझे याद है पापा (धर्मेंद्र) घर पर हम लोग के साथ थे, पापा गुस्से में थे और उन्होंने नौकर को कुछ कहा होगा, जो काम कर रहा था। तो बीजी (दादी सतवंत कौर) ने सुना, तो उन्हें बड़ा गुस्सा आया। उन्होंने उनको ऊपर बुलाया और उससे (हाउस हेल्पर) से कहा कि 'चल अब तू भी गाली दे।' तो ये थे उनके विचार कि जो गलत है वो गलत है, जो सही है वो सही है।"

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

सनी देओल ने खुलासा किया कि उन्हें बचपन में था 'डिस्लेक्सिया' 

पॉडकास्ट में आगे सनी देओल ने 'डिस्लेक्सिया' से अपनी लड़ाई के बारे में भी बताया। अभिनेता ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि जब वह बच्चे थे, तो उन्हें डिस्लेक्सिया था। जब अभिनेता से डिस्लेक्सिया से उनकी लड़ाई के बारे में अधिक जानकारी साझा करने के लिए कहा गया, तो सनी देओल ने खुलासा किया कि उस समय किसी को भी उनकी स्थिति के बारे में पता नहीं था। 

Sunny Deol

सनी देओल ने कहा कि लोगों को 'डिस्लेक्सिया' शब्द के बारे में जानकारी नहीं थी। डिस्लेक्सिया के कारण उन्हें होने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने खुलासा किया कि वह ठीक से पढ़ नहीं पाते थे और इस वजह से उन्हें एग्जाम में कम अंक मिलते थे। उन्होंने कहा, "मैं डिस्लेक्सिक था, पर उस वक़्त किसी को क्या पता कि डिस्लेक्सिक क्या होता है? उस समय थप्पड़ पड़ते थे, 'डफ़र है पढ़ाई नी आंदी' ये सब सुनने को मिलता था।"

Sunny Deol

इसके अलावा, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उसी बातचीत में सनी देओल ने यह भी स्वीकार किया कि जब उन्हें सार्वजनिक भाषणों के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर से बोलने के लिए कहा गया, तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। अभिनेता ने कहा कि हालांकि उनकी बढ़ती उम्र के साथ डिस्लेक्सिया का प्रभाव कम होने लगा, लेकिन डिस्लेक्सिया से अपनी लड़ाई के कारण वह माइक्रोफोन पर बोलते समय अक्सर ठिठक जाते थे। उन्होंने साझा किया, "अभी भी मैं लिखने पढ़ने में वो हो जाता हूं, जैसे शब्द मेरे को कुछ और दिखते थे। मैं कितनी बार बोलता हूं मुझे टेलीप्रॉम्प्टर मत दो, मुझे बता दो मैं कोशिश करूंगा बात करने की।"

Sunny Deol ने Esha Deol संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं पहले बहुत दर्द से गुजर चुका हूं..' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल,सनी देओल की दादी द्वारा अपने बेटे धर्मेंद्र को हाउस हेल्पर से माफी मंगवाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.