'बिग बॉस' के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले प्रतियोगी: Sumbul Tauqeer से Dipika Kakar तक हैं इसमें शामिल

यहां हम आपको रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अब तक के सभी सीजन में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें दीपिका कक्कड़ से सुंबुल तौकीर तक का नाम शामिल है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

'बिग बॉस' के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले प्रतियोगी: Sumbul Tauqeer से Dipika Kakar तक हैं इसमें शामिल

पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) कई सालों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। शो में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अपनी अलग कहानी और जर्नी होती है, जिससे फैंस उनके घर में रहने के दौरान रूबरू होते हैं। अपने ऐशो-आराम की लाइफ को छोड़कर महीनों तक कंटेस्टेंट घर के अंदर अजनबियों के साथ वक्त बिताते हैं, जो निश्चित तौर पर आसान नहीं होता, लेकिन इसके लिए उन्हें मोटी रकम अदा की जाती है। 

वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि 'बिग बॉस' को लोग कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए भी देखते हैं, जिनकी होस्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आती है। तभी तो सलमान कई सालों से इसे होस्ट कर रहे हैं और उन्हें इसके हर एपिसोड़ के लिए करोड़ों रुपए बतौर फीस दिए जाते हैं। 

salman khan

खैर, यहां हम आपको 'बिग बॉस' के इतिहास के टॉप 10 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें करण कुंद्रा से लेकर दीपिका कक्कड़ और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला तक का नाम शामिल है।

बिग बॉस के सभी सीजन के टॉप 10 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

1. पामेला एंडरसन

pamela

'बिग बॉस' के इतिहास में अब तक कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में कनेडियाई एक्ट्रेस, मॉडल, राइटर और फिल्ममेकर पामेला एंडरसन का नाम शामिल है, जिन्हें 'बिग बॉस 4' में सिर्फ तीन दिनों के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए थे।

2. श्रीसंत

sreesanth

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है पूर्व इंडियन क्रिकेटर श्रीसंत का, जो 'बिग बॉस सीजन 12' का हिस्सा रहे थे। उन्हें प्रति सप्ताह 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया था।

3. दलीप सिंह राणा उर्फ खली

khali

इंडियन रेसलर द ग्रेट खली भी 'बिग बॉस' में आ चुके हैं। वह सीजन 4 में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्हें हर सप्ताह 50 लाख बतौर फीस दिए गए थे।

4. करणवीर बोहरा

karanveer bohra

टीवी के जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा 'बिग बॉस सीजन 12' में देखे गए थे, जिन्होंने एवरी वीक 20 लाख रुपए बतौर फीस लिए थे।

5. दीपिका कक्कड़

dipika

'बिग बॉस 12' की विनर रहीं दीपिका कक्कड़ भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने एक सप्ताह के लिए 15 लाख रुपए चार्ज किए थे। कहां है 'बिग बॉस' का घर, कौन है इसका मालिक और क्या है इसकी कीमत? यहां जानें सबकुछ

6. सुंबुल तौकीर खान

SUMBUL TAUQEER

'इमली' फेम टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर 'बिग बॉस 16' की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने प्रति सप्ताह 12 लाख रुपए बतौर फीस लिए थे।

7. करिश्मा तन्ना

KARISHMA TANNA

टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने सीजन 8 में 10 लाख रुपए प्रति सप्ताह चार्ज किए थे। 

8. सिद्धार्थ शुक्ला

SIDHARTH SHUKLA

'बिग बॉस 13' की जान और विनर रहे दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक थे, जिन्हें पूरे शो के दौरान दर्शकों का खूब प्यार और सपोर्ट मिला था। उन्हें 9 लाख रुपए प्रति सप्ताह बतौर फीस दिए गए थे। 

9. करण कुंद्रा

KARAN

करण कुंद्रा टीवी के रॉकस्टार कहे जाते हैं, जिन्होंने 'बिग बॉस सीजन 15' से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उन्हें पूरे सीजन के लिए 4.5 करोड़ रुपए दिए गए थे। सिद्धार्थ शुक्ला से दीपिका कक्कड़ तक: जानें 'बिग बॉस' 1 से 16 तक के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में

10. रिमी सेन

RIMI SEN

सबसे ज्यादा फीस पाने वाले प्रतियोगियों की इस लिस्ट में सबसे आखिर में नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन का, जिन्हें शो में उनके पूरे कार्यकाल के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए थे। 

फिलहाल, आपको 'बिग बॉस' के सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में ये जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.