सिद्धार्थ शुक्ला से दीपिका कक्कड़ तक: जानें 'बिग बॉस' 1 से 16 तक के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में

यहां हम आपको ​फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 1 से 16 तक के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

सिद्धार्थ शुक्ला से दीपिका कक्कड़ तक: जानें 'बिग बॉस' 1 से 16 तक के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में

फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने पहले सीजन से ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए ​हुए है। इस शो को लाखों दर्शक हैं, जो पूरी शिद्दत के साथ इसे देखते हैं। इसके सभी सीजन अभी तक सुपरहिट रहे हैं। फैंस 'बिग बॉस' के घर से लेकर विनर्स की फीस तक के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। तो आइए यहां हम आपको सीजन 1 से 16 तक के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में बताते हैं।

राहुल रॉय और आशुतोष कौशिक

rahul roy

राहुल रॉय और आशुतोष कौशिक क्रमशः 'बिग बॉस' 1 और 2 के विजेता थे और उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में 1 करोड़ रुपए की राशि मिली थी।

विंदू दारा सिंह और श्वेता तिवारी

shweta

विंदू दारा सिंह और श्वेता तिवारी ने 'बिग बॉस' सीजन 3 और 4 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। दोनों को प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे।

जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया

urvashi

जूही परमार ने 'बिग बॉस' सीजन 5 की ट्रॉफी जीती थी और इसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि सीजन 6 की विजेता उर्वशी ढोलकिया को 50 लाख रुपए मिले थे।

गौहर खान व गौतम गुलाटी

gauhar

'बिग बॉस' सीजन 7 और 8 के विजेता गौहर खान व गौतम गुलाटी ने 50-50 लाख रुपए जीते थे। राखी सावंत-डॉली बिंद्रा से स्वामी ओम तक, ये हैं 'बिग बॉस' के सबसे ड्रामेटिक कंटेस्टेंट्स। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रिंस नरूला और मनवीर गुर्जर

prince and manveer

प्रिंस नरूला ने 'बिग बॉस' 9 की ट्रॉफी जीती थी और मनवीर गुर्जर ने 'बिग बॉस' 10 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। दोनों को बतौर प्राइज मनी 50-50 लाख रुपए मिले थे।

शिल्पा शिंदे और दीपिका ​कक्कड़

shilpa dipika

हमारी पसंदीदा 'भाबीजी' यानी शिल्पा शिंदे ने 'BB 11' की ट्रॉफी जीती थी और 50 लाख रुपए की इनामी राशि हासिल की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 12' की विनर रहीं 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस को पुरस्कार राशि के रूप में 30 लाख रुपए मिले थे।

सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना दिलैक

sid rubina

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के विजेता थे और उन्हें इस जीत के लिए 40 लाख रुपए मिले थे। वहीं, 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक को 36 लाख रुपए मिले थे। कहां है 'बिग बॉस' का घर, कौन है इसका मालिक और क्या है इसकी कीमत? यहां जानें सबकुछ

तेजस्वी प्रकाश

teja

हमारी पसंदीदा तेजस्वी प्रकाश को 'बिग बॉस 15' में विनिंग प्राइस के तौर पर 40 लाख रुपए मिले थे। वहीं, अभी तक 'BB 16' की इनामी राशि 21 लाख 80 हजार रुपए है। इसका फिनाले 12 फरवरी 2023 को होगा।

फिलहाल, आपको 'बिग बॉस' के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में ये जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.