ट्विंकल खन्ना बोलीं- 'बच्चे पैदा करने से पहले मां-बाप को है ट्रेनिंग की जरूरत', परवरिश पर भी की बात

हाल ही में, एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने बच्चों की परवरिश पर खुलकर बात की है। बातचीत में उन्होंने कहा कि मां-बाप बनने से पहले कपल को भी ट्रेनिंग की जरूरत है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

ट्विंकल खन्ना बोलीं- 'बच्चे पैदा करने से पहले मां-बाप को है ट्रेनिंग की जरूरत', परवरिश पर भी की बात

पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू में पैरेंटिंग के बारे में बात करती हैं। उन्होंने अपने एक नए साक्षात्कार में बच्चों आरव और नितारा के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

twinkle

ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों नितारा और आरव की पैरेंटिंग पर की बात

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया कि कैसे अधिकांश माता-पिता पैरेंटिंग को 'हल्के में लेते हैं'। ट्विंकल, जिनकी शादी अभिनेता अक्षय कुमार से हुई है, उन्होंने कहा कि माता-पिता बनने से पहले 'पूर्व प्रशिक्षण की आवश्यक' है, जिस तरह से लोगों को ट्रेंड करना पड़ता है और टेस्ट पास करने के बाद ही उसे गाड़ी चलाने का लाइसेंस मिलता है। ट्विंकल ने पालन-पोषण के बारे में भी अपने दृष्टिकोण के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश का सही तरीका 'उदाहरण के द्वारा नेतृत्व करना' है। पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि वह अपने बच्चों नितारा और आरव की शिक्षा के लिए पेमेंट करती हैं और पति अक्षय के साथ उनका कभी भी जॉइंट बैंक अकाउंट नहीं था।

Akshay Kumar Family

ट्विंकल खन्ना ने कहा- 'माता-पिता बनने से पहले लेनी चाहिए ट्रेनिंग'

जब ट्विंकल से पूछा गया कि बेटियों की सही परवरिश पर इतना ध्यान दिया जा रहा है और बेटों को सही तरीके से पालने के लिए पर्याप्त ध्यान नहीं है, तो ट्विंकल ने हाल ही में एक साक्षात्कार में 'हार्पर्स बाज़ार इंडिया' को बताया, "मैंने बेटियों को सही तरीके से पालने के बारे में एक कॉलम लिखा था, तो ये नहीं कि बस हमारी बेटियों की परवरिश पर ध्यान दें। अगर आप मुझसे पूछें, जिस तरह से आपको ट्रेनिंग देनी होती है और टेस्ट पास करने के बाद गाड़ी चलाने का लाइसेंस मिलता है, उसी तरह माता-पिता होने के नाते भी कुछ पूर्व प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। हम सभी बस इस हवा में उड़ा देते हैं और उम्मीद कर रहे हैं इसमें कुछ अच्छा है।"

Twinkle Khanna Aarav Kumar

ट्विंकल खन्ना ने बच्चों की परवरिश पर दी सलाह

आगे उनके अनुसार, बच्चों की परवरिश के सही तरीके के बारे में पूछे जाने पर ट्विंकल ने कहा कि 'उदाहरण के द्वारा लीड करना' ये वह तरीका है, जो उन्होंने सुझाया है। यह पूछे जाने पर कि समाज में बदलाव लाने के लिए अगली पीढ़ी को अलग तरह से कैसे तैयार किया जा सकता है? इस पर ट्विंकल ने कहा, "आप मुझसे ये सवाल ऐसे पूछ रहे हैं जैसे कि मैं एक विशेषज्ञ हूं। शायद यह बेहतर होगा कि मैं इंतजार करूं और देखूं कि मेरे सामने मेरे बच्चे कैसे बनते हैं। मैं सलाह देना शुरू कर रही हूं।" ट्विंकल खन्ना के पैर छूते हैं अक्षय कुमार, 'कॉफी विद करण 7' में किया था खुलासा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Akashay

ट्विंकल खन्ना का ​करियर

ट्विंकल ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। साल 2001 की उनकी फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' के बाद उन्होंने अपना अभिनय करियर छोड़ दिया। 2015 में ट्विंकल ने 'मिसेज फनीबोन्स' के साथ एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत की। उन्होंने 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नामक कहानियों के संकलन के साथ इसका अनुसरण किया, जिसे 2017 में रिलीज़ किया गया था और फिक्शन उपन्यास 'पजामा आर फॉरगिविंग' जल्द ही रिलीज होगा।

twinkle

फिलहाल, ट्विंकल के इस स्टेटमेंट पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.