गुजरे जमाने की अभिनेत्री विजयता पंडित (Vijayta Pandit) 1981 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म 'लव स्टोरी' से रातोंरात स्टार बन गई थीं। विजयता शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के प्रतिष्ठित संगीत परिवार से हैं। उनकी बड़ी बहन सुलक्षणा पंडित एक अभिनेत्री से सिंगर बनी हैं, जबकि उनके भाई जतिन पंडित और ललित पंडित हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिष्ठित संगीतकार हैं।
विजयता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 की फिल्म 'लव स्टोरी' से की थी। विजयता को इस फिल्म के मिलने का किस्सा भी बड़ा रोचक है। दरअसल, हुआ ये था कि फिल्म के निर्देशक और दिग्गज एक्टर राजेंद्र कुमार अपने बेटे कुमार गौरव की डेब्यू फिल्म की हीरोइन के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में थे। ऐसे में उनकी नजर विजयता पर पड़ी और वह इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुनी गईं।
फिल्म रिलीज हुई और इसे जबरदस्त सफलता मिली। ऐसे में कुमार गौरव और विजयता को भी रातोंरात स्टारडम हासिल हुआ। फिल्म में गौरव और विजयता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वहीं, उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी गॉसिप का हॉट टॉपिक बन गई थी।
फिल्म की रिलीज के बाद धीरे-धीरे कुमार गौरव और विजयता पंडित के सीरियस रिलेशनशिप में होने की खबरें जोर पकड़ने लगीं और लगभग सभी को यकीन था कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। दरअसल, कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार, विजयता के साथ अपने बेटे के रिश्ते के बिल्कुल खिलाफ थे।
ये तो सभी जानते हैं कि राजेंद्र अपने बेटे कुमार गौरव और विजयता के रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि, किसी को ये यकीन नहीं था कि पिता के विरोध के सामने हार मानकर कुमार गौरव, विजयता के साथ अपने रिश्ते को तोड़ देंगे। कहा जाता है कि कुमार गौरव संग रिश्ते में होने के दौरान विजयता ने अपने लिए आए कई प्रपोजलों को ठुकरा दिया था, क्योंकि वह बेसब्री से कुमार के प्रपोज़ करने का इंतज़ार कर रही थीं। हालांकि, उनकी उम्मीद तब टूट गई, जब कुमार ने उनके साथ अपने रिश्ते को तोड़ दिया।
वर्षों बाद 'ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में विजयता ने कुमार गौरव के साथ अपने बहुचर्चित लिंक-अप और रिश्ते की अफवाहों पर कमेंट करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, “देखो, अब मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं। जो बीत गया वह बीत गया और मैं वास्तव में इसके बारे में बात नहीं करना चाहती।''
प्यार में इतना बड़ा दर्द झेलने के बाद उन्होंने करियर पर फोकस किया और 'मोहब्बत', 'मिसाल' और 'जीते हैं शान से' जैसी फिल्मों से शानदार कमबैक किया। तब तक कुमार गौरव दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी कर चुके थे। उसके बाद जब विजयता प्यार में अपना विश्वास खो चुकी थीं, तब उनकी लाइफ में एंट्री हुई उनकी फिल्म 'कार थीफ' के निर्देशक समीर मलकान की, जिन्होंने विजयता को प्यार में विश्वास दिलाया। साल 1986 में उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी ये शादी सफल नहीं रही और कुछ समय बाद ही वे दोनों अलग हो गए थे।
पहले पति समीर मलकान से अलग होने के चार साल बाद विजयता पंडित ने प्यार को एक और मौका दिया और साल 1990 में फेमस म्यूजिशियन आदेश श्रीवास्तव से शादी रचाई। दिलचस्प बात यह है कि आदेश से शादी के बाद उन्होंने सिंगिंग में अपने करियर को फिर से शुरू किया। ऐसे में उन्होंने 2007 में अपना कमबैक पॉप एल्बम 'प्यार का इज़हार' रिलीज़ किया, जिसमें उन्होंने फेमस सिंगर सोनू निगम के साथ अपनी आवाज़ दी थी और इसका निर्देशन उनके पति आदेश ने किया था। आदेश और विजयता को दो बेटों अवितेश और अनिवेश श्रीवास्तव का आशीर्वाद मिला।
अधूरे प्यार और असफल शादी के बाद विजयता अपने दूसरे पति आदेश श्रीवास्तव के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही थीं, लेकिन ईश्वर को शायद ये मंजूर नहीं था। दरअसल, साल 2015 में विजयता की हंसती-खेलती जिंदगी तब उजड़ गई थी, जब उनके पति आदेश की मृत्यु हो गई थी। आदेश कथित तौर पर कैंसर से जूझ रहे थे। उनके इलाज में पूरे परिवार की सारी संपत्ति और पैसा सब खर्च हो गया था। पति के निधन के बाद विजयता के सामने फाइनेंशियल दिक्कत भी आ गई थी।
पति के जाने के बाद अपने बुरे दौर के बारे में बात करते हुए विजयता ने कहा था, “उनके (आदेश) निधन के बाद मैं बहुत अकेली और उदास हो गई थी। फाइनेंशियल दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन किसी से मदद नहीं मांगी। मेरे पति ने भी बीमार होने पर भी कभी आर्थिक मदद नहीं मांगी थी। आदेश बहुत लविंग और केयरिंग पति थे। वह मेरे साथ एक राजकुमारी की तरह व्यवहार करते थे। उन्होंने मुझे जीवन की सारी सुख-सुविधाएं दीं। हमारी शादी हमारे लिए भाग्यशाली साबित हुई, शादी के बाद आदेश नंबर 1 संगीतकार बन गए।''
उन्होंने आगे कहा था, ''दुर्भाग्य से वह बीमार पड़ गए और उन्होंने जो भी पैसा कमाया था, वह उनके इलाज पर खर्च हो गया। आदेश ने अपनी महंगी कार भी 1 करोड़ रुपए में बेच दी, ताकि हम उनके इलाज के लिए लंदन, अमेरिका और कनाडा जा सकें। बाद में मुझे वह कार भी बेचनी पड़ी, जो आदेश ने मुझे मेरे जन्मदिन पर उपहार में दी थी। मेरे पति ने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे और उनकी पत्नी होने के नाते मैं उनका सम्मान रखूंगी। मेरे लिए सौभाग्य से मुझे आदेश के सभी म्यूजिक वर्क से रॉयल्टी के पैसे मिलने लगे, इसलिए मैं अपना घर चलाने में सक्षम हो गई।'' पति की मौत के बाद उनकी लाइफ कैसी चल रही है। जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, विजयता पंडित की लव लाइफ के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।