बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्मी लाइफ को लेकर तो खबरों में रहती ही हैं, लेकिन उसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियां बटोरती है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पंसदीदा जोड़ियों में शामिल है। शादी के बाद से ही दोनों खूब लाइमलाइट में रहते हैं। कपल ने 14 नवंबर 2018 को बेहद ही रॉयल तरीके से शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से अपने वेडिंग आउटफिट को चुना था। सब्यसाची ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दीपिका और रणवीर की शादी की तैयारियां इतने गुपचुप तरीके से की गई थीं कि उन्होंने दीपिका को ड्रेस ट्रायल के लिए 'बुर्का' में बुलाया था।
दरअसल, 'बिजनेस ऑफ फैशन' से एक खास बातचीत में सब्यसाची मुखर्जी ने खुलासा किया था कि दीपिका की शादी की सभी तैयारियां काफी गुपचुप तरीके से की गई थीं। उन्होंने बताया था, ''जब दीपिका ने मुझे फोन किया था, तो मेरे दिमाग में सबसे पहले आया 'ओह माय गॉड,' क्योंकि मैंने कुछ समय पहले ही अनुष्का की शादी में ड्रेस डिजाइन किया था। हम बहुत से सेलिब्रिटीज की शादी के लिए कपड़े डिजाइन करते हैं, लेकिन मन में डर रहता है कि अच्छा कहीं शादी से पहले इनका सीक्रेट ना खुल जाए। अनुष्का की शादी के टाइम पर मेरे पास बस 1 महीना था और दीपिका की शादी से पहले 6 महीने का टाइम था, लेकिन इनकी शादी से पहले लगभग 50 बार तो मीडिया में इनकी शादी हो चुकी थी। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि दोनों ने शादी कर ली।''
इसी इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया, “मुंबई स्टोर के कुछ लोग जानते थे, क्योंकि दीपिका अपने कपड़ों के लिए वहां जा चुकी थीं और मुझे डर लगता था कि वहां कहीं कुछ प्रेस वाले ना हों। हम डरे हुए थे और मैं दीपिका से कहता रहा कि 'बुर्के में आओ' और दीपिका ने कहा, 'अगर मैं बुर्का में आऊंगी तभी मेरी नजर पड़ेगी।''
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का आयोजन इटली में हुआ था। दोनों ने इटली के तीसरे सबसे बड़े 'लेक कोमो' के विला 'डेल बालबियानो' में शादी की थी। ये विला काफी ज्यादा आलीशान है, वहीं उसकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26000 स्क्वायर मीटर में फैले इस रिसॉर्ट के एक कमरे के लिए दीपिका-रणवीर ने एक रात के लगभग 33 हजार रुपए दिए थे। इस हिसाब से पूरे 75 कमरों का एक रात का खर्च 24 लाख 75 हजार रुपए आया था।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने वेडिंग आउटफिट पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो सिर्फ दीपिका के मंगलसूत्र की कीमत 20 लाख रुपए थी। वो मंगलसूत्र डायमंड का था। दोनों के वेडिंग फंक्शन काफी रॉयल तरीके से पूरे हुए थे। वहीं, दीपिका के सब्यसाची लहंगे की कीमत 1 करोड़ रुपए थी। दीपिका-रणवीर की शादी की अनदेखी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, इस बात में कोई शक नहीं है कि वाकई रणवीर-दीपिका की शादी बेहद रॉयल थी। फिलहाल, आपको दोनों की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।