अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने दो शादियां की हैं। जहां उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थीं, तो वहीं दूसरी वाइफ करीना कपूर खान उनसे 10 साल छोटी हैं। सैफ ने अपनी पहली वाइफ अमृता सिंह से तलाक के बाद करीना से साल 2012 में शादी रचाई थी और मौजूदा समय में वह दो बच्चों तैमूर और जेह के साथ खुशहाल फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह से भी उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। वे दोनों अपनी मां के साथ रहते हैं। हालांकि, उनके अपने पिता व सौतेली मां और भाइयों से भी अच्छे संबंध हैं। सैफ अली खान-अमृता सिंह की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
सैफ से शादी करने के दो साल बाद एक बार उनसे करीना के साथ एज गैप के बारे में सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने अपने से छोटे उम्र की लड़की के साथ शादी करने पर खुलकर जवाब दिया था। 'फिल्मफेयर' के साथ इंटरव्यू में जब उनसे ये सवाल किया गया कि 'क्या करीना से शादी करना उनकी लाइफ का अच्छा निर्णय था?' इस पर अभिनेता ने कहा था, 'बेशक, मैं ये कह सकता हूं कि ये मेरी लाइफ की सबसे अच्छी चीज है।'
आगे इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया कि 'क्या एज गैप उनके रिश्ते को प्रभावित करता है?' इस पर सैफ ने बिना देरी किए कहा था, ''मैं सभी पुरुषों को यही सलाह दूंगा कि अपने से काफी छोटी और खूबसूरत महिला के साथ शादी करनी चाहिए।'' इसकी वजह बताते हुए अभिनेता ने कहा था, क्योंकि महिलाएं, पुरुष की तुलना में जल्दी मेच्योर हो जाती हैं और पुरुष जरा देर से होते हैं।
वहीं, करीना कपूर ने एक बार करण जौहर के शो में अपनी उपस्थिति के दौरान अपने से ज्यादा उम्र के पुरुष के साथ रोमांस पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह ऑनस्क्रीन किसी बड़े व्यक्ति के साथ रोमांस नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि सैफ खुद उनसे उम्र में 10 साल बड़े हैं।
'ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर सैफ से शादी की थी और शादी के बाद भी काम करना जारी रखा। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने उस समय शादी की थी, जब ज्यादातर अभिनेत्रियां शादी के बाद फिल्में ना मिलने के डर से शादी नहीं कर रही थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि करीना कपूर ने सैफ से शादी के करीब 4 सालों बाद साल 2016 में बड़े बेटे तैमूर और 2021 में दूसरे बेटे जेह का वेलकम किया था। इन दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ने काम किया था, जो वर्किंग मॉम के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
फिलहाल, करीना और सैफ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के अच्छे फेज में हैं। लंबे एज गैप के बावजूद उनके बीच का प्यार देखकर हर कोई खुश होता है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।