5 अगस्त 1994, ये वो तारीख है, जब बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को रिलीज हुए 27 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी फिल्म के गाने, डायलॉग्स और किरदार फैंस के दिलों पर राज करते हैं। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस फिल्म ने अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के करियर को एक नया मुकाम दिया था। उनके द्वारा निभाए गए निशा और प्रेम की खूबसूरत लव स्टोरी को फैंस आज भी खूब पसंद करते हैं।
सूरज बड़जात्या ने अपनी इस आइकॉनिक फिल्म का प्रीमियर 1200 सीटर वाले सिंगल थिएयर लिबर्टी में लॉन्च किया था। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले कई समीक्षकों ने दावा किया था कि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन करेगी। इतना ही नहीं, कई क्रिटिक्स ने इस फिल्म की कहानी को बर्बाद बताया था। लेकिन जब ये फिल्म भारतीय सिनेमा के पर्दे पर रिलीज हुई, तो फैंस द्वारा मिले प्यार ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। हालांकि, इस फिल्म से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां हैं, जो फैंस को यकीनन नहीं पता होंगी। तो आइए आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी 14 मजेदार बातों के बारे में बताते हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनकी कहानी एक-दूसरे से मिलती-जुलती नजर आती हैं। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘नदिया के पार’ की कहानी में भी काफी कुछ मिलता-जुलता देखने को मिलता है, जिसे फैंस ने भी नोटिस किया था। दरअसल, सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या ने साल 1982 में फिल्म ‘नदिया के पार’ बनाई थी। लेकिन वह चाहते थे कि, उनका बेटा इस फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाए। इसी वजह से राजकुमार बड़जात्या ने अपने बेटे को फिल्म ‘नदिया के पार’ का एक नया वर्जन बनाने को कहा था। डायरेक्टर ने भी अपने पिता की इस सलाह पर काम किया। उन्होंने लगभग एक साल नौ महीने का समय लगाकर ‘हम आपके हैं कौन’ का स्क्रीनप्ले पूरा किया था और आज के समय में इस फिल्म का नाम बॉलीवुड के इतिहास में गोल्डन अक्षरों में लिखा हुआ है।
(ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित संग ब्रेकअप के बाद बिखर गए थे संजय दत्त, पहली पत्नी ऋचा ने किया था खुलासा)
‘हम आपके हैं कौन’ बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के बजट की बात करें तो, सूरज बड़जात्या ने अपनी इस फिल्म को 4.5 करोड़ की लागत के साथ बनाया था। लेकिन जब कमाई की बात आती है, तो इस फिल्म ने उस समय की हर एक फिल्म को पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 135 करोड़ की कमाई की थी, जो उस समय किसी भी फिल्म के लिए आम बात नहीं थी।
इस बात में कोई शक नहीं है कि, इस फिल्म ने सलमान खान के करियर को एक नई दिशा दी थी। लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि, सूरज बड़जात्या अपनी इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान को बतौर लीड एक्टर लेना चाहते थे। आमिर खान के पास वह अपनी फिल्म का रोल लेकर भी गए थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से एक्टर ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ही सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म में सलमान खान को 'प्रेम' बनाने का फैसला किया था। उन दिनों सलमान खान अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इस एक फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का हिट अभिनेता बना दिया था।
(ये भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित के मैरिज प्रपोजल को सुरेश वाडकर ने कर दिया था रिजेक्ट, वजह कर देगी हैरान)
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म ने सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि दिग्गज लोगों का भी दिल जीत लिया था। दिवंगत भारतीय कलाकर एम.एफ हुसैन इस फिल्म के काफी बड़े फैन थे। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दी थी। एक प्रमुख मीडिया पोर्टल संग बातचीत करते हुए एम.एफ हुसैन ने बताया था कि, उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ को 85 बार देखा था। उन्होंने यह भी कहा था कि, यह उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म के गाने आज भी हर शादी और फंक्शन की जान होते हैं। फिल्म में स्वर कोकिला यानी दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने 11 गाने गाए थे और उनके हर एक गाने को फैंस आज भी पसंद करते हैं। लेकिन इस फिल्म के ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने ने म्यूजिक इंडस्ट्री में बने हर एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इस गाने के लिरिक्स से लेकर इसके खूबसूरत सीन तक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
(ये भी पढ़ें: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें इनके बारे में)
इस एक गाने के लिए लता मंगेशकर को कई पुरस्कार से नवाजा गया था। इतना ही नहीं, उस साल ‘फिल्मफेयर’ ने लता मंगेशकर को ‘फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, ये हिट गाना स्वर्गीय उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के गाने ‘सारे नबियान’ से प्रेरित था।
अगर हम ये कहेंगे कि, देश में अच्छे थिएटर और मल्टीप्लेक्स लाने का काम फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की वजह से हुआ था, तो गलत नहीं होगा। सूरज बड़जात्या ने अपनी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए कुछ थिएटर्स को चुना था, जिनका ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस अच्छा था। डायरेक्टर के इस कदम के बाद देश के बाकी सिनेमाघर के मालिकों ने पैसे इन्वेस्ट करके अपने थिएटर के साउंड और विजुअल क्वालिटी को अपग्रेड करवाया था, जिसकी वजह फैंस को ये फिल्म अच्छी क्वालिटी में देखने को मिली थी।
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने लाखों लोगों का दिल जीता था। उन दिनों इस फिल्म के लिए लोगों के बीच ऐसी दीवानगी देखने को मिल रही थी कि, इस फिल्म को तमिल भाषा में भी डब किया गया था।
(ये भी पढ़ें: सलीम खान ने बेटे सलमान के ब्रेकअप पर दिया था रिएक्शन, ऐश्वर्या व संगीता बिजलानी के लिए कही थी ये बात)
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने शानदार काम किया था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि, ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में निशा के किरदार के लिए माधुरी दीक्षित, डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की पहली पसंद नहीं थीं। सूरज अपनी इस फिल्म में एक्ट्रेस निकी अनेजा को लेना चाहते थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से निकी अनेजा इस फिल्म में काम नहीं कर पाईं। इसके बाद यह रोल माधुरी को दिया गया।
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म की तरह इसके गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे। इस फिल्म के गाने 1994 में सबसे ज्यादा बिकने वाला बॉलीवुड का साउंडट्रैक था। इतना ही नहीं, 90 के दशक में ये चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला साउंडट्रैक था। इस फिल्म के गानों की 12 मिलियन यूनिट बेची गई थी। कुछ साल पहले, ‘बॉलीवुड प्लैनेट’ की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें ऑल टाइम बेस्ट हिंदी साउंडट्रैक की लिस्ट में इस फिल्म का साउंडट्रैक 29वें नंबर पर रहा था।
अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के पिता का किरदार निभाया था। बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि, जब अनुपम खेर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वह फेशियल पैरालिसिस से जूझ रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें शूटिंग करने के लिए भी मना कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने काम को पूरा किया था। अभिनेता के फेशियल पैरालिसिस की झलक उस सीन में साफ नजर आई थी, जब उन्होंने फिल्म ‘शोले’ के वीरू और मौसी वाले सीन को री-क्रिएट किया था। लेकिन उनकी कमाल की एक्टिंग की वजह से किसी का ध्यान भी उनके चेहरे पर नहीं गया था।
(ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के अफेयर: मीना कुमारी संग झूठे प्यार से हेमा को धोखा देने तक, ऐसी है एक्टर की लाइफ)
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म की सबसे खास बात यही है कि, इसमें दो भारतीय परिवारों की कहानी के साथ-साथ शादी की रस्मों को भी काफी खूबसूरत तरीके से दिखाया गया था। इस फिल्म में गाना है, ‘जूते दो पैसे लो’, जिसमें सालियों द्वारा जीजा के जूते चुराने की रस्म को दर्शकों के सामने बखूबी पेश किया गया था। फिल्म के रिलीज होने के बाद नेपाल में रहने वाले लोगों ने भी अपनी शादियों में जूते छुपाई वाली रस्म को शामिल किया था।
इस फिल्म की लगभग पूरी शूटिंग तमिलनाडु के ऊटी में हुई थी। यहां पर फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में चार साल का समय लगा था, जिसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा, आलोक नाथ, रीमा लागू, अनुपम खेर, मोहनीस बेहल, लक्ष्मीकांत जैसे कलाकारों ने शानदार काम किया था।
चार साल तक चली इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी फिल्म के टाइटल की चर्चा खत्म नहीं हुई थी। कई लोग मिलकर भी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं कर पाए थे। इसी बीच, सूरज बड़जायता के दादा और कंपनी के संस्थापक ताराचंद बड़जात्या को फिल्म का एक गाना ‘धिकताना’ इतना पसंद था कि, उन्होंने फिल्म को यही शीर्षक देने का फैसला कर लिया था। हालांकि, आखिर में सभी ने ‘हम आपके हैं कौन’ के लिए हामी भर दी थी।
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों में अक्सर देखा गया है कि, एक्ट्रेस को हर फिल्म में एक्टर से कम फीस दी जाती है। लेकिन 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित ने अपने को-एक्टर सलमान खान से ज्यादा फीस लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को 2.7 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे, जो उस वक्त एक्ट्रेस को मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस थी। इस फिल्म में माधुरी की खूबसूरत पर्पल रंग की साड़ी ने भी काफी ज्यादा चर्चा बटोरी थी, जिसके साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज पेयर किया था। कई लड़कियों ने माधुरी के इस लुक को कॉपी किया था। एक्ट्रेस की इस साड़ी की कीमत 15 लाख रुपये थी।
फिलहाल, ये बात सच है कि, इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के पीछे कई मजेदार किस्से छुपे हुए हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।