शादी का दिन हर लड़की की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। शादी से जुड़ी हर चीज के लिए ब्राइड के दिल में एक खास जगह होती है, लेकिन दुल्हन के लिए सबसे खास उसका ब्राइडल आउटफिट होता है। आज हमारे बीच में फैशन से जुड़ी चीजें जैसे- आउटफिट, एक्सेसरीज और मेकअप आदि इतना ट्रेंड करती हैं, तो इसका कारण कहीं ना कहीं सिर्फ बॉलीवुड है और जब सेलिब्रिटीज की शादियों की बात आती है, तो फैशन हर बार से कुछ नया और बेहतर होता है।
बी-टाउन की ब्राइड्स अपने डिफरेंट और स्पेशल वेडिंग डे आउटफिट के साथ हमें हमेशा अट्रैक्ट करती रहती हैं। बॉलीवुड की ब्राइड्स अपने वेडिंग आउटफिट के साथ कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं। हाल ही में, हमने कुछ ब्राइड्स को देखा जो अपने दुपट्टे के साथ नई-नई चीजें आजमा रही हैं। कुछ फेमस ब्राइड्स ने अपने ब्राइडल लुक को स्पेशल दुपट्टे के साथ पूरा करने के लिए सुर्खियां बटोरीं, जिस पर एक मैसेज लिखा हुआ था। आइए एक नजर डालते हैं, बॉलीवुड की इन खूबसूरत ब्राइड्स और इनके स्पेशल मैसेज वाले दुपट्टे पर।
14 नवंबर 2018 को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो के विला 'डेल बालबियानेलो’ में शादी के सात फेरे लिए थे। इस कपल ने प्रियजनों की उपस्थिति के बीच सिंधी और कोंकणी दोनों रिवाज में शादी की थी। जब फैशन की बात आती है, तो यह कपल हमें अट्रैक्ट करना कभी करना बंद नहीं करता है। दोनों ने अपनी शादी के आउटफिट से लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। दीपिका ने अपनी शादी के आउटफिट के लिए फेमस डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से एक डिजाइनर कांजीवरम साड़ी चुनी थी, जबकि रणबीर सिंह ने शादी में एक सिल्क कुर्ता-धोती और मुंडू पहना था।
लाल कांजीवरम साड़ी में दीपिका पूरी तरीके से एक इंडियन ब्राइड की तरह दिख रही थीं। हालांकि, दीपिका ने जो शादी का दुपट्टा पहना था, उसने हमारा ध्यान खींचा। दीपिका के कस्टमाइज दुपट्टे में संस्कृत में ‘सदा सौभाग्यवती भव’ लिखा हुआ था, जिसका अर्थ है ‘आप हमेशा एक विवाहित महिला के रूप में भाग्यशाली रहें।’ बॉलीवुड की क्वीन फैशन इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ने से कभी पीछे नहीं हटती हैं।
(यह भी पढ़ें : मनीष मल्होत्रा की दुल्हन ने पहना मोतियों-क्रिस्टल से बना पारंपरिक लाल लहंगा, कलीरे थे बेहद खास)
एक्ट्रेस पत्रलेखा और एक्टर राजकुमार राव बी-टाउन के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। 15 नवंबर 2021 को पत्रलेखा और राजकुमार राव ने लगभग 11 साल के अफेयर के बाद चंडीगढ़ में शादी की थी। अपने वेडिंग आउटफिट के लिए दोनों ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को चुना था। राजकुमार राव ने एक रेशम जैकेट के साथ रेशम चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहना था, जिस पर कढ़ाई की गई थी और बाघ के सोने के बटन लगाए गए थे।
दूसरी ओर पत्रलेखा ने एक पारंपरिक लाल बूटी साड़ी पहनी थी, जिसमें क्रिमसन ट्यूल कढ़ाई की गई थी। हालांकि, जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा, वह था पत्रलेखा की शादी का दुपट्टा, जो उनके ब्राइडल आउटफिट का सबसे आर्कषक पार्ट था। पत्रलेखा के दुपट्टे पर राजकुमार राव के लिए एक मैसेज लिखा हुआ था, बंगाली में ‘अमर परन भोला भालोबाशा अमी तोमे सोमोरपोन कोरिलम’, जिसका अर्थ है ‘मैं प्यार से भरा हुआ दिल आपको देती हूं’।
आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर एक कपल के रूप में बहुत ही सुंदर लगते हैं। 14 अप्रैल 2022 को इस कपल ने अपने मुंबई वाले घर में शादी की थी, शादी में सिर्फ दोनों के फैमिली मेंबर्स और कुछ फ्रैंड्स शामिल थे। रणबीर और आलिया बी-टाउन के फैशन स्टार हैं। इन दोनों के शादी के आउटफिट ने लोगों को बहुत अट्रैक्ट किया। इन दोनों ने भी अपने वेडिंग आउटफिट के लिए डिजाइनर सब्यसाची को चुना था।
दोनों ने रेड और बोल्ड कलर के आउटफिट ना चुनकर आइवरी कलर को चुना। आलिया ने अपनी शादी के लिए जो साड़ी पहनी थी, वह कस्टमाइज नहीं थी। हालांकि, हमारी खूबसूरत ब्राइड द्वारा पहना गया शादी का दुपट्टा हमें इंप्रेस करने में सफल रहा। आलिया भट्ट के दुपट्टे पर एक स्पेशल डेट लिखी गई थी, वर्ड्स में सफेद धागे से ‘चौदह अप्रैल 2022’, यह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख है।
(यह भी पढ़ें : मनीष मल्होत्रा की दुल्हन ने पहना 3डी फ्लोरल कढ़ाई वाला ग्रे लहंगा, बटरफ्लाई बैग संग किया स्टाइल)
27 जनवरी 2022 को मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर सूरज नांबियार से शादी की, जो दुबई के एक एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने दो शादियां की थीं, एक मलयाली और एक बंगाली रीति-रिवाज से। मौनी ने मलयाली शादी के लिए अनुराधा खुराना द्वारा बनाई गई गोल्डन बॉर्डर वाली ट्रेडिशनल लाल और सफेद गरद बंगाली साड़ी को चुना था। सूरज ने अपनी ब्राइड के आउटफिट को एक कुर्ता और एक पारंपरिक सुनहरे बॉर्डर के मुंडू के साथ मैच किया था।
अपनी बंगाली शादी के आउटफिट के लिए इन दोनों ने भी डिजाइनर सब्यसाची को चुना था। मौनी ने एक खूबसूरत लाल रंग का लहंगा चुना था, जिसे उसने डबल दुपट्टे के साथ मैच किया था। दूसरी ओर, सूरज ने सब्यसाची की एक शानदार शेरवानी चुनी थी। मौनी के शादी के दुपट्टे के बॉर्डर पर ‘आयुष्मती भव’ की कढ़ाई की गई थी, जो इसे और भी खूबसूरत और अनोखा बना रही थी।
बॉलीवुड ब्राइड्स बहुत अच्छे से जानती हैं कि उन्हें अपना खास दिन कैसे स्पेशल बनाना है। क्या आप अपने दुपट्टे पर कुछ लिखवाना चाहेंगी? यदि हां तो क्या? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।