भारतीय दुल्हन की वेडिंग ज्वेलरी सिर्फ गोल्ड, डायमंड, रूबीज और बाकी महंगे आभूषणों के बारे में नहीं है, बल्कि इसे पहनकर दुल्हनें आज के समय में भी पारंपरिक चीजों को बरकरार रख रही हैं। हर दुल्हन अपनी ब्राइडल ज्वेलरी को चुनने के लिए काफी चूजी होती है, जिसका रिजल्ट हमेशा शानदार होता है। इसमें सिर्फ स्टोन और मेटल की बात नहीं होती, जो हजारों लोगों को इंस्पायर करते हैं, बल्कि ये एक तरह की आर्ट होती है जिस पर दुल्हनों का दिल आता है। तो आइए यहां हम आपको टीवी एक्ट्रेसेस की कुछ यूनिक ज्वेलरी के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने अपनी शादी के दिन पहनी थीं।
किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchantt) की एक्टर सुयश राय से शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। किश्वर अपने लहंगे में काफी मॉडर्न ब्राइड नजर आ रही थीं। हालांकि, उन्होंने ट्रेडिशनल पोलकी ज्वेलरी पहनी थी, लेकिन इसके किनारे की डिज़ाइन इसको पूरी तरह से कंटेम्पररी लुक दे रही थी। एक्ट्रेस की ज्वेलरी पर दिखाई दे रही मोतियों की माला उनके लुक को और भी ख़ास बना रही थी। (ये भी पढ़ें: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की चार सबसे महंगी चीजें, जानें आलीशान घर और महंगी कारों की कीमत)
डिंपल झंगियानी (Dimple Jhangiani) अपने ऑरेंज और रेड वेडिंग लहंगे में काफी ब्यूटीफुल ब्राइड लग रही थीं। परफेक्ट मेकअप और बिंदास स्माइल के साथ सभी की नजरें एक्ट्रेस की शादी के दिन उन पर ही टिकी हुई थीं। एक्ट्रेस ने जो भी ज्वेलरी पहनी थी वो एक यूनिक तरह की आर्ट थी, लेकिन उनकी माथा पट्टी ने उस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था। इसे मोतियों की माला के साथ पेयर किया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था।
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपनी शादी के दिन एक परफेक्ट ट्रेडिशनल ब्राइड लग रही थीं। अपनी स्माइल और ग्लो के साथ उन्होंने सबका दिल चुरा लिया था। अपनी शादी के दिन एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लहंगा पहना था और इसे एक स्टनिंग चोकर के साथ पेयर किया था। उनकी वेडिंग ज्वेलरी सोने और कुंदन की बनी थी, जो दुल्हनों में काफी फेमस है। एक्ट्रेस का मांग टीका और चांद बालियां चोकर को परफेक्ट तरीके से मैच कर रहे थे। दिव्यांका ने अपने फेरे के दौरान का आउटफिट बदला था और उस आउटफिट में एक्ट्रेस ने हमें गोल्डन और पोलकी ज्वेलरी से अमेज कर दिया था। उनकी नथ एक परफेक्ट इंडियन दुल्हन की तरह लग रही थी। (ये भी पढ़ें: कभी सनी देओल को 'छोटे पापा' कहती थीं डिंपल कपाड़िया की दोनों बेटियां, ऐसा था रिश्ता)
जब पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने संदीप सेजवाल के साथ शादी की थी, तो वो उस दौरान हर एंगल से बिल्कुल परफेक्ट ब्राइड लग रही थीं। अपने लाल लहंगे के साथ उन्होंने एलीगेंट ग्रीन ज्वेलरी चूज की थी, एक्ट्रेस ने दो हैवी पोलकी नेकलेस के साथ ग्रीन स्टोन की इयरिंग्स पहने थे। उन्होंने अपना लुक हैवी माथा पट्टी, इयरिंग्स और नथ के साथ कंप्लीट किया था।
मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) अपनी शादी में ट्रेडिशनल रेड राजपूताना पोशाक और सिर पर पल्लू डाले हुए काफी गॉर्जियस लग रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने माथे पर छोटी बिंदी, माथा पट्टी, मांग टीका, ट्रेडिशनल जड़ाऊ नथ और हाथों में रेड चूड़ा पहना था। इस दौरान एक्ट्रेस ने ये बखूबी प्रूव किया था कि सिंपल लुक अपनाकर भी एक दुल्हन बेहद खूबसूरत दिख सकती है। (ये भी पढ़ें: जब एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने सलमान को बताया था सबसे 'Sexiest' एक्टर, जानें इनकी प्रेम कहानी)
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने अपने निकाह में पिंक शरारा पहना था और उन्होंने इसे कुंदन ज्वेलरी व पासा के साथ एक्सेसराइज किया था। एक्ट्रेस को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उनके पति शोएब इब्राहिम ने लाइट पिंक शेरवानी पहनी हुई थी। हर मुस्लिम ब्राइड की तरह दीपिका के ब्राइडल लुक की शोभा उनके कलीरे बढ़ा रहे थे।
नीति टेलर (Niti Taylor) ने अपनी शादी में पायल केयल का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था और अंकित खुल्लर ने एक्ट्रेस की ज्वेलरी डिज़ाइन की थी। अपनी शादी के दिन पिंकिश लुक को कम करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन दुपट्टा कैरी किया था। नीति ने लहंगे के साथ कुंदन ज्वेलरी कैरी की थी। इसके अलावा लहंगे के कलर से मैच करने के लिए नीति ने ज्वेलरी में कस्टमाइजेशन भी कराई थी।
फिलहाल, ये बात तो तय है कि इन सभी टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में यूनिक ज्वेलरी पहनकर फैंस के बीच एक नया ट्रेंड शुरू जरूर किया था। तो आपको इनमें से किस का लुक सबसे बेस्ट लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।