एक्ट्रेस बिंदू ने मां नहीं बन पाने पर बयां किया दर्द, इंटरव्यू में शादी के बारे में भी की बात

60 और 70 के दशक की बेहतरीन नायिकाओं में से एक अभिनेत्री बिंदू ने वर्षों तक सिनेमा के क्षेत्र में राज किया है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

img

By Kanika Singh Last Updated:

एक्ट्रेस बिंदू ने मां नहीं बन पाने पर बयां किया दर्द, इंटरव्यू में शादी के बारे में भी की बात

बॉलीवुड में ऐसे कई किरदार हैं, जो सदियों तक हमारे जहन में बसे रहेंगे। फिल्मों में केवल मुख्य भूमिका निभाने वाले पात्र ही नहीं, बल्कि खलनायक, खलनायिकाएं और आइटम सॉन्ग करने वाली हीरोईनों को भी लोग उतना ही पसंद करते हैं। एक फिल्म को बनाने में इन सभी का बराबर का योगदान होता है। 60 और 70 के दशक में ऐसी कई एक्ट्रेसेस आईं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। इनमें से ही एक हैं अभिनेत्री बिंदू (Bindu)।

(ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की शादी पर पहली पत्नी प्रकाश कौर ने कहा था- 'आधी इंडस्ट्री ऐसा ही करती है')

अगर आपको फेमस डायलॉग 'मोना डार्लिंग' याद होगा, तो निश्चय ही आप बिंदू को नहीं भूल पाए होंगे। एक वक्त था, जब बॉलीवुड की नंबर वन खलनायिकाओं की लिस्ट में बिंदू का नाम भी शामिल था। कम ही लोग जानते होंगे कि, बिंदू को 15 साल की उम्र में अपने पड़ोसी चंपक लाल झावेरी से प्यार हो गया था। बिंदू ने 18 साल की उम्र में ही चंपक से शादी कर ली थी। आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।

हाल ही में, 'ईटाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में जब बिंदू से पूछा गया कि, 'आपने 18 साल की उम्र में शादी क्यों कर ली थी?' उन्होंने कहा, "मेरे पति (व्यवसायी चंपक लाल झावेरी) मेरे पड़ोसी थे। मैं लगभग 14-15 साल की थी, जब हमारा रोमांस शुरू हुआ था। मैं उन दिनों फिल्म 'अनपढ़' की शूटिंग कर रही थी। शुरुआत में हमें विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में, मेरा परिवार सहमत हो गया था। फिर हमने शादी कर ली थी।"

(ये भी पढ़ें: जब जीनत अमान का शादी को लेकर छलका था दर्द, कहा- 'अंधेरी सुरंग में कोई रोशनी नहीं थी')

ये पूछे जाने पर कि, 'क्या शादी के बाद काम करना आसान था?' उन्होंने कहा, "जब मुझे फिल्म 'दो रास्ते' की पेशकश की गई थी, तो मेरे पति ने कहा था, 'क्या जरूरत है?' हम आर्थिक रूप से सहज थे। लेकिन उन्होंने अभिनय के लिए मेरे शौक का सम्मान किया। पहले तो लोगों को पता नहीं था कि, मैं शादीशुदा हूं। मुझे भी फ़ायदा हो गया। लेकिन धीरे-धीरे लोगों को पता चल गया।"

ये पूछे जाने पर कि, 'क्या आपके पति को कभी इसलिए दिक्कत महसूस हुई कि, उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत हैं?' इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे पति ने कभी भी असुरक्षित या स्वामित्व महसूस नहीं किया, क्योंकि उन्हें पता है कि, मैं उनसे कितना प्यार करती हूं। हमारे बीच बहुत अच्छी समझ है। वह अच्छे स्वभाव के हैं और सभी के साथ मिलकर रहते हैं। मैं उन पर गर्व करती हूं। वह मेरे स्तंभ हैं। मैं अपने को-स्टार्स के साथ फ्रेंडली थी। लेकिन मुझे पता था कि, लोगों को कैसे दूर रखना है। उन्होंने मेरा सम्मान किया। मैं कभी अकेले किसी पार्टी में नहीं गई। मेरे पति मेरे साथ थे।"

ये पूछे जाने पर कि, 'क्या आपको अपने जीवन या करियर में कोई पछतावा है?' अभिनेत्री ने कहा, "मातृत्व मेरे भाग्य में नहीं था। मैं मां नहीं बन सकी। मैं 1977 में एक बच्चे की उम्मीद कर रही थी। मैंने शूटिंग भी बंद कर दी थी। लेकिन कुछ जटिलताएं पैदा हो गईं। जिस दिन मैंने गर्भावस्था के छह महीने पूरे किए थे, उसी दिन मैंने मेरे बच्चे को खो दिया। अगले दिन मेरा गोद भराई समारोह होना था। यह दुख की बात थी। सुनील दत्त साहब और नरगिस जी ने घर आकर शोक संवेदना व्यक्त किया था। एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने मुझे एक सुंदर पत्र लिखा था। मैं इन बातों को कभी नहीं भूल सकती।"

फिलहाल, हमें 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री बिंदू के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा। वैसे, आपको ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.