टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे रियलिटी शोज बनाए जाते हैं, जिनकी लोकप्रियता युवा दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसमें में एक ‘स्प्लिट्सविला’ भी है, जिसके हर सीजन में दोस्ती और प्यार के जबरदस्त एंगल के साथ बहुत सारा ड्रामा भी देखने को मिलता है। इन दिनों इस शो का ‘सीजन 13’ चल रहा है, जिसका जल्द ही फिनाले होने वाला है। हाल ही में, इस शो की लोकप्रिय कंटेस्टेंट अदिति राजपूत (Aditi Rajput) ने एक इटंरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट जय दुधाने (Jay Dudhane) संग अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पहले आप ये जान लीजिए कि, 27 जून 1996 को जन्मी अदिति राजपूत उत्तराखंड के एक हिंदू परिवार से ताल्लुख रखती हैं। अदिति को कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग के ऑफर्स आने लगे थे, जिसके चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम मॉडलिंग में अपने करियर को शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया था। अदिति ने ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘कोड रेड’, ‘पीटरसन हिल’, ‘ये है आशिकी’, ‘भंवर’ और ‘आहट’ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई है। वह ‘यू मी और हम’ और ‘क्रांतिवीर’ में नजर आ चुकी हैं।
(ये भी पढ़ें: एजाज खान ने पूरा किया अपना वादा, GF पवित्रा पुनिया को पिता से मिलवाया, एक्ट्रेस बोलीं- 'नजर ना लगे')
आइए अब आपको अदिति के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, अदिति राजपूत ने ‘ई-टाइम्स’ संग खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने जय दुधाने संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘शो में कई परेशान करने वाले दिन आए थे, जब सभी लड़कियों ने मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया था और मेरी पीठ पीछे बात कर रहे थे। इससे मैं काफी असहज हो गई थी। लेकिन कुल मिलाकर यहां एक अच्छा अनुभव रहा है। लड़कों में सबसे ज्यादा कनेक्ट मैं जय के साथ हुई हूं।’
(ये भी पढ़ें: 3 साल की इनाया नौमी खेमू मां सोहा अली खान की बनीं मेकअप आर्टिस्ट, यहां देखें क्यूट वीडियो)
शो में अदिति और जय को एक आदर्श मैच के रूप में देखा जाता है। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘अगर हम एक आइडियल मैच नहीं भी होते, तब भी जय के साथ मेरा कनेक्शन अच्छा होता। मैं यह नहीं कहूंगी कि, मैं जय से प्यार करती हूं, लेकिन हमारे बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है। सोशल मीडिया पर कई लोग कहते हैं कि, जय और मैं एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं और हमें शादी कर लेनी चाहिए। यहां तक कि, मेरी मां भी मुझसे इस बारे में कभी-कभी पूछती हैं। वह जानना चाहती हैं कि, क्या अफवाहें सच हैं और अगर हां, तो वह चीजों को आगे बढ़ाने के लिए जय और उनके परिवार से मिलना चाहती हैं। लेकिन मैं उन्हें इसके बारे में समझाती हूं और उन्हें बताती हूं कि, जय सिर्फ एक अच्छा दोस्त है।’
(ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने बेटे तैमूर के हेल्दी ब्रेकफास्ट की दिखाई झलक, जानें क्या-क्या है इसमें शामिल)
अदिति ने ‘स्प्लिट्सविला’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने के लिए कई बार ऑडिशन दिए थे, जिसके बारे में इस इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैने छह-सात साल तक ‘स्प्लिट्सविला’ के लिए ऑडिशन दिए थे और आखिरकार इस बार मेरा चयन हो गया। यह मेरे लिए एक सपने का सच होने जैसा है। मैं फ्यूचर में और ज्यादा रियलिटी शो करने की उम्मीद करती हूं।’
फिलहाल, अदिति राजपूत के इस इंटरव्यू से साफ है कि, जय संग उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है। एक्ट्रेस के इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।